इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

What is 4G and how can Four G Activate or use | 4G kya hai isko kaise use Karen apne smartphone mein | 4G क्या है और 4G इन्टरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे करे

4G क्या है? : 4G ( FOURTH GENERATION ) मोबाइल संचार का एक नया माध्यम है जो 3G के बाद संचार की दुनिया में आया है और उससे ज्यादा तेज़ गति से कार्य करता है साथ ही उससे कहीं ज्यादा गति से इन्टरनेट एक्सेस भी करता है.
 

2G / 3G / 4G में क्या अंतर है. : 2G नेटवर्क ज्यादातर वौइस् कॉल और मेसेज भेजने की सुविधा देता है जबकि 3G नेटवर्क में आप इन्टरनेट का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन 4G नेटवर्क मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर आपकी इन्टरनेट सर्फिंग को और भी बेहतर बनता है और आपको वेबसाइट पर इन्टरनेट की लाजवाब गति का अनुभव करता है. इसिलिया 4G नेटवर्क ऑनलाइन विडियो देखने, नक्शों में जगह ढूंढने और बाकि बड़ी साईट को आसानी से खोलने में सहायक होता है. 4G नेटवर्क  की गति 3G नेटवर्क से लगभग 5 से 7 गुना ज्यादा होती है, जिससे आपका आपकी फाइल्स को डाउनलोड करने में ज्यादा समय नष्ट नही होता है.
CLICK HERE TO READ MORE POSTS ...
What is 4G and how can Four G Activate or use
What is 4G and how can Four G Activate or use

·         USIM – अपने फ़ोन में 4G नेटवर्क चलाने के लिए सबसे पहले आपको USIM की आवश्कता होगी. आपकी सिम USIM  है या नही इसके लिए आप अपनी नेटवर्क कंपनी से संपर्क करके इसकी जानकारी ले सकते है.


USIM और साधारण SIM में क्या अंतर  है ?

USIM ( Universal Subscriber Indentification Module ) 2G, 3G और 4G सभी नेटवर्क के लिए काम आती है जबकि साधारण SIM सिर्फ 2G और 3G नेटवर्क्स में हे सहायक होती है. इसके अलावा USIM की मेमोरी 128 kb, जबकि साधारण SIM की ममोरी मात्र 64kb होती है.  


·         4G DONGLE – यदि आप 4G नेटवर्क का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में करना चाहते है तो उसके लिए आपको 4G DONGLE  की आवश्कता होगी, आप इसके लिए 4G ICPE ( INDOOR CPE ) का भी इस्तेमाल कर सकते है.


·         4G प्लान को एक्टिवेट कराए : इसके लिए आपको अपनी नेटवर्क कंपनी से बात करनी होगी और उनके पास अपने कांटेक्ट सम्बन्धी सभी कागजातों को जमा करना होगा. इसके बाद आपकी कंपनी से कोई अधिकारी आपके घर आएगा और वो आपको 4G LTE ( Long Term Evolution ) सम्बन्धी सारी जानकारी देगा और साथ ही वो आपकी इस सर्विस से सम्बंधित आपके सारे सवालों के जवाब भी देगा ताकि आपको इस सर्विस से जुडी कोई शिकायत न रहे. 
 
4G kya hai isko kaise use Karen apne smartphone mein
4G kya hai isko kaise use Karen apne smartphone mein

इसके बाद वो अधिकारी आपको आपका 4G LTE नंबर देगा जिसकी मदद से आप भी 4G नेटवर्क का आनंद उठा सके.


·         4G का इस्तेमाल कैसे करे? : जब आपको आपकी 4G USIM मिल जाये और आपके पास 4G DONGLE  भी है तो आप इसे इस्तेमाल करने के लिए अपनी सिम में एक 4G डाटा प्लान को एक्टिवेट करा ले, आपके नेटवर्क से जुड़े सभी 4G डाटा प्लान्स की जानकारी आपको आपके नजदीकी मोबाइल रिचार्ज स्टोर से मिल जाएगी या आप अपने नेटवर्क कंपनी से भी संपर्क कर सकते है. जब आपका डाटा प्लान एक्टिवेट हो जाये तो आप 4G नेटवर्क का आनंद उठा सकते है जो आपको इंटरनेट की बेहतरीन गति प्रदान करता है.


·         4G LTE के फायदे -  

1.       4G आपके इन्टरनेट डाटा कनेक्टिविटी को बेहतरीन गति देता है.

2.       आपको ऑनलाइन हाई डेफिनिशन गेम्स और वीडियोस देखने में सहायक होता है.

3.       इसके साथ साथ आपकी डाउनलोड स्पीड को और आपकी अपडेट स्पीड को भी बढ़ा देता है.

4.       आपको SKYPE, GTALK  इत्यादि से आसानी से विडियो कॉल्स करने में सहायता देता है.


·         4G LTE के नुकसान –

1.       4G नेटवर्क चलाने के लिए आपको 4G मोबाइल की आवश्कता होती है बिना 4G मोबाइल के आप अपने फ़ोन में इसका इस्तेमाल नही कर सकते.

2.       आप जो सिम इस वक़्त इस्तेमाल कर रहे है, आप उस सिम को ही अपनी 4G या USIM में अपग्रेड नही करा सकते, इसके लिए आपको एक नई सिम के लिए अपनी नेटवर्क कंपनी से संपर्क करना ही पड़ेगा.

3.       आप अपनी 4G सिम से या कनेक्शन से न तो कोई वौइस् कॉल कर सकते है और न ही किसी के पास मेसेज भेज सकते है.


·         क्या 4G ज्यादा डाटा इस्तेमाल करता है? : 4G नेटवर्क 3G नेटवर्क की तरह ही डाटा का इस्तेमाल करता है इसलिया आपका जो भी बिल आता है वो सिर्फ आपके नेटवर्क के इस्तेमाल को ध्यान में रख कर ही दिया जाता है. 4G तेज़ गति से काम करता है इसलिय आप ज्यादा सर्फिंग करते है, जिससे आप ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते है और इस तरह ये आपके चुने गये मासिक डाटा प्लान की सीमा को पार कर सकता है, इसिलिया आपको ये सूचित किया जाता है कि आप अपने डाटा प्लान को ध्यान में रख कर हे अपने डाटा का इस्तेमाल करे.   


·         SINGLE और  MULTI - MODE DONGLE  में अंतर : SINGLE  मोड डिवाइस सिर्फ आपके 4G डाटा नेटवर्क के लिए ही काम करता है जबकि MULTI मोड डिवाइस आपके  2G / 3G / 4G सभी नेटवर्क के लिए काम कर सकता है.


·         DONGLE की वार्रेंटी : अगर आपको आपके डोंगल में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप घबराये नही क्योकि आपको आपका डोंगल 1 वर्ष की वार्रेंटी के साथ दिया जाता है.  


इसके अलावा 4G नेटवर्क से सम्बंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए आप अपनी सिम के नेटवर्क की कंपनी या जिस नेटवर्क में आप 4G चलाना चाहते है उनसे संपर्क करके उनकी सहायता ले सकते है.
 
4G क्या है  और 4G इन्टरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे करे
4G क्या है  और 4G इन्टरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे करे

 What is 4G and how can Four G Activate or use, 4G kya hai isko kaise use Karen apne smartphone mein, 4G क्या है  और 4G इन्टरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे करे, 4G Internet, 4G Fastest Internet Signal, 4G Network Setting in Smartphones,  How to use 4G in Internet Dongle, 4G Sabse Tej Internet Signal ko kaise use or prayog Karen Smart phone mein or dongle mein. USIM for 4G, LTE, Long Term Evolution



YOU MAY ALSO LIKE 

राहू नक्षत्र के अचूक उपाय
- केतु की कुद्रष्टि के अचूक उपाय
- मंगल ग्रह पीड़ा को कैसे शांत करें
- बुध ग्रह के दुष्प्रभाव का टोटका
- ब्रहस्पति की कुद्रष्टि के उपाय
- शुक्र ग्रह की शांति के लिए

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT