Swpndosh pilia dil ki dhadkan Gathiya Pechis ki Anaar se Chikitsa | स्वप्नदोष पीलिया दिल की धड़कन गठिया पेचिस की अनार से चिकित्सा




स्वप्न दोष --- लाल अनार का छिलका सुखाकर पीस लें. 3-4 ग्राम सुबह शाम ताजा पानी के साथ सेवन करें. दो सप्ताह में स्वप्न दोष ठीक हो जाएगा. 


पीलिया --- 50 ग्राम अनार का रस लोहे के बर्तन में डालकर रात को  किसी खुली जगह पर रख दें. सुबह उठकर इस रस में मिस्री मिलकर पीयें. एक –दो सप्ताह तक इस विधि को करने से पीलिया  खत्म हो जाएगा.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
 
स्वप्नदोष पीलिया दिल की धड़कन गठिया पेचिस की अनार से चिकित्सा
स्वप्नदोष की अनार से चिकित्सा

दिल की धड़कन --- अनार के कोमल पत्ते पीसकर सुबह-शाम पीयें. इससे दिल की धड़कन कम हो जाती है.


पतले दस्त --- 100 ग्राम अनार की छाल और 50 ग्राम जीरा पीसकर चूर्ण बना लें. एक – एक चम्मच चूर्ण दिन में तीन बार खाएं. ऐसा करने से दस्त बंद हो जायेंगे.


अनिद्रा --- आधा कप अनार के रस में सोंफ भीगों दे और इसमें आधा कप पानी मिलकर सेवन करने से नींद अच्छी आती है. 


कब्ज़ --- अनार के पत्तों का काढ़ा बनाकर पियें, कब्ज़ खत्म हो जायेगी.


मुंह के छाले --- अनार के पेड़ की छाल जला-पीसकर चूर्ण बना लें. इस चूर्ण को मुँह के अंदर छालों पर लगाकर लार नीचे टपकाएं. ऐसा करने से छाले ठीक हो जाते हैं.


गठिया --- 10 ग्राम अनार की छाल और 5 ग्राम पुनर्नवा लें. इन्हें एक कप पानी में डालकर उबाल लें. सुबह – शाम इसका सेवन करने से गठिया में आराम मिलता है.


संग्रहणी, आंव --- 5 ग्राम अनार के पत्ते और 3 ग्राम काला जीरा पीसकर मिला लें. दिन में तीन बार इसका सेवन करें. ऐसा करने से यह रोग खत्म हो जाता है. 


पेचिश --- 10-15 अनार के छिलके व 2 लोंग पीसकर मिला लें और इसे एक गिलास पानी में 10 मिनट तक उबालें. इसे छानकर 50-50 ग्राम कुछ दिनों तक दिन में तीन बार सेवन करें. यह पेचिश और दस्त में लाभकारी होता है. 

 
Swpndosh pilia dil ki dhadkan Gathiya Pechis ki Anaar se Chikitsa
Swpndosh ki Anaar se Chikitsa
 Swpndosh pilia dil ki dhadkan Gathiya Pechis ki Anaar se Chikitsa, स्वप्नदोष पीलिया दिल की धड़कन गठिया पेचिस की अनार से चिकित्सा, Pechis, pilia, dil ki dhadkan, Gathiya, Swpndosh ka Anaar se Ilaaj, पेचिस, पीलिया, दिल की धड़कन, गठिया, स्वप्नदोष का अनार से इलाज.



YOU MAY ALSO LIKE 

सभी ग्रहों के लिए रत्न विज्ञानं
छोटे उपाय लेकिन बड़े काम के
- मुख की दुर्गन्ध दुबलापन योनी रोग
- दाद पेट के कीड़े खुनी दस्त बवासीर का अनार से इलाज
- गर्भपात स्तनों का ढीलापन की अनार से चिकित्सा
- स्वप्नदोष की अनार से चिकित्सा

No comments:

Post a Comment