इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Ramayan ki Chaupaiyon se Preshaniyon ka Ilaaj | रामायण की चौपाइयों से परेशानियों का इलाज



रामायण की किन चौपाइयों से दूर होती हैं घर व् काम की कौन-कौन सी परेशानियाँ.

रामायण हिन्दुओं का एक पवित्र धार्मिक ग्रन्थ है. इस ग्रन्थ में भगवान् श्री रामचंद्र और उनकी पत्नी सीता के जीवन का वर्णन किया गया है. भगवन रामचन्द्र को विष्णु का अवतार माना गया है. इस ग्रन्थ के अनुसार राजा श्री रामचंद्र को मर्यादा पुरुषोतम माना गया है. इस ग्रन्थ में बहुत सी चौपाइयां दी गई हैं. इन चौपाइयों से हमारे जीवन की बहुत से परेशानियाँ खत्म हो जाती हैं.
1.   जब हमारे सिर में दर्द हो रहा हो या दिमाग में कोई परेशानी महसूस हो रही हो या फिर सिर में भारीपन महसूस हो रहा हो तो हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये----
हनुमान अंगद रन गाजे. हॉक सुनत रजनीचर भाजे.

2.   जब हमें नौकरी की आवश्यकता होती है और हम नौकरी करना चाहते हैं लेकिन हमें नौकरी मिल नहीं रही होती है तो नौकरी पाने की लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
बिस्व भरण पोषन कर जोई. ताकर नाम भरत जस होई.

3.   जब हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही हो और हमें पैसे की बहुत सख्त जरूरत हो लेकिन पैसे का इंतजाम न हो पा रहा हो तो हमें धन-दौलत और सुख संपत्ति प्राप्त करने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
जे सकाम नर सुनही जे गावहि. सुख संपत्ति नाना विधि पावही.
CLICK HERE TO REAM MORE SIMILAR POSTS ...

रामायण की चौपाइयों से परेशानियों का इलाज
रामायण की चौपाइयों से परेशानियों का इलाज


4.   अगर हमारे कोई पुत्र संतान न हो और हम पुत्र सन्तान चाहते हों तो पुत्र प्राप्ति के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिए ----
प्रेम मगन कौसल्या निसदिन जात न जाना. सूत सनेह बस माता बालचरित कर गान.

5.   जब हमारी कोई वस्तु खो गई होती है और हम उसे दुबारा प्राप्त करना चाहते हैं या हमारा कोई व्यक्ति खो गया होता है तो उसे फिर से प्राप्त करने के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
गई बहोर गरीब नेवाजू. सरल सबल साहिब रघुराजू.

6.   जब हमारे ऊपर पढाई या परीक्षा का ज्यादा बोझ पड़ रहा हो और हम ठीक से एकाग्रचित होकर पढाई न कर पा रहे हों तो हमें पढाई या परीक्षा में कामयाब होने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
जेहि पर क्रपा करहीं जनु जानी.कवि उर अजिर नचावहिं बानी.मोरि सुधारिहीं सो सब भांति. जासु क्रपा नहीं क्रपा अघाती.

7.   जब हमें कोई जहरीला कीड़ा या सांप काट ले तो उसका जहर के असर को खत्म करने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
नाम प्रभाऊ जान सिव नीको. कालकूट फल दीन्ह अमी को.

8.   जब हमें किसी की बुरी नजर लग जाती है और हम बीमार पड़ जाते हैं तो ऐसे में नजर उतारने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
स्याम गौर सुंदर दोउ जोरी. निरखहिं छबी जननी तन तोरी.

9.   हनुमान जी हमें बल और बुद्धि देते हैं, हमें रोगों से दूर रखते हैं सभी कार्यों में हमारी सहायता करते है. हनुमान जी की उपासना करने से हमारे सब दुख दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की क्रपा प्राप्त करने के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
सुमिरि पवनसुत पावन नाम. अपने बस करि राखे राम.

10.                     यगोपवित पहनने के लिए और उसकी पवित्रता बनाये रखने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
जुगुति बेधि पुनि पोहिअहिं रामचरित बर ताग.
पहिरहिं सज्जन बिमल उर सोभा अति अनुराग.

11.                     जब हम कहीं यात्रा पर जा रहे हों तो जिस कारण से हम यात्रा पर जा रहे हैं उस ऊद्देश्य की पूर्ति के लिए व् सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा. हिर्दयं राखि कोसलपुर राजा.

12.                     जब किसी कारण से हमारी किसी से दुश्मनी हो जाती है और हम उस दुश्मनी को खत्म करना चाहते हैं लेकिन दुश्मनी खत्म होने में नहीं आ रही होती है तो ऐसे में हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
बयरु न कर काह सन कोई. राम प्रताप विषमता खोई.

13.                     जब हम भूत पिशाच के संकट में फंस जाते हैं कोई उपरी बाधाएं हमें परेशान करने लगती है तो ऐसे में सभी तरह के संकट और बाधाएं दूर करने के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये --- प्रनवउँ पवन कुमार, खल बन पावक ग्यान घन. जासु ह्रदयं आगार, बसहिं राम सर चाप धर.
.
14.                     जब हम बिमारियों से बहुत अधिक परेशान होते हैं लेकिन बिमारी ठीक होने में नहीं आ रही होती है और हमारे मन में अशांति होती है तो ऐसे में बीमारी और अशांति को दूर करने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
दैहिक दैविक भौतिक् तापा. राम राज काह्हीं नहीं ब्यापा.

15.                     जब हमें असमय म्रत्यु का भय सताने लगता है और हम किसी संकट में पड़ जाते हैं तो इस भय और संकट को दूर करने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट. लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि..
 
Ramayan ki Chaupaiyon se Preshaniyon ka Ilaaj
Ramayan ki Chaupaiyon se Preshaniyon ka Ilaaj

Ramayan ki Chaupaiyon se Preshaniyon ka Ilaaj, रामायण की चौपाइयों से परेशानियों का इलाज, Ramayan, Ramayan ki Chaupaaiyaan, Samasyaaon ka Samadhaan, रामायण, रामायण की चौपाइयां, समस्याओं का समाधान. 


YOU MAY ALSO LIKE 

उँगलियाँ और आपकी पर्सनालिटी
- हम अपने ग्रहों को अपने अनुकूल बना सकते हैं
- विज्ञान की नजर में शरीर में कहाँ रहती है आत्मा
- जन्म पत्रिका देखने के कुछ महत्वपूर्ण सूत्र
- चतुर्थ मंगल सुखों या दुखों का आना जाना
- इन वास्तुदोष के कारण होता है मधुमेह शुगर

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT