बड़ा फैसला बड़ी राहत – दमदार कदम Bada Faisla Badi Rahat Damdar Kadm Government ka




बड़ा फैसला बड़ी राहत – दमदार कदम

हमारी सरकार ने एक दमदार कदम उठाते हुए मासूम बचियों और महिलाओं के लिए न्याय किया है. आज कल रैप करना एक शोक और ट्रेंड हॉ गया है. और कुछ हैवान तो छोटी छोटी बचियों तक को नहीं छोड़ते, पता नहीं क्या गोबर खाकर पैदा हुए है वो लोग. लेकिन दमदार सरकार के इस दमदार कदम उठाकर बहुत हद तक इस हवानियत को कण्ट्रोल करने की कौशिश की है ..
 
बड़ा फैसला बड़ी राहत – दमदार कदम
बड़ा फैसला बड़ी राहत – दमदार कदम
क्या कानून बना है ध्यान से सुनिए ...

१.        रैप केस कोई भी हो कैसा भी हो, दो महीनो में जांच पूरी होनी चाहिए और छ महीने के भीतर फैसला सुनाना होगा ....हर हाल में 

२.       अगर बच्ची की उम्र 12 साल से कम है तो गुनाह करने वाला कोई भी हो कोई रियायत न देकर सीधे फांसी की सजा सुनाई जाएगी.

३.       और अगर बच्ची 16 साल से कम उम्र की है और गैंगरैप का केस है तो सभी को उम्रकैद पक्की, चाहे गैंग में कितने ही क्यों न हो सभी को उम्रकैद ...

४.       और अगर 16 से कम है और केवल रैप है तो 20 साल की सजा तुरंत 

५.      अग्रिम जमानत यानी एंटीसेपिट्री बैल बिलकूल कैंसिल हो गयी है ..

६.       किसी लेडीज के साथ अगर रैप होता है तो सजा जो 7 साल थी वो अब 10 साल हो गयी है ....
 
Bada Faisla Badi Rahat Damdar Kadm Government ka
Bada Faisla Badi Rahat Damdar Kadm Government ka
ये है वो ख़ास कानून जो सभी बहनों, माताओं और बेटियों को पता होना चाहिए इसीलिए इस पोस्ट को तुरन्त शेयर करते करते जितना ज्यादा हो सकता है फैला दो. और लाइक इसीलिए करो ताकि ये आपके पास सेव हो सके और जरूरत पड़ने पर इस इनफार्मेशन का फायदा उठाया जा सके .... 

Bada Faisla Badi Rahat Damdar Kadm Government ka.



YOU MAY ALSO LIKE


No comments:

Post a Comment