Biwi Padhaao Biwi Bhagaao - बीवी पढाओ बीवी भगाओ


जैसा की अपने इस बॉलीवुड मूवी में सूर्यवंशम का हीरा ठाकुर को देखा था की किस तरह एक प्रेमी अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रेमिका अपनी पत्नी को खूब पढ़ा लिखा कर और खूब पैसे लगाकर उसको अधिकारी बनाया बिलकूल वैसा ही रियल लाइफ में भी देखने को मिला है.

बीवी पढाओ बीवी भगाओ
बीवी पढाओ बीवी भगाओ

 

      बरेली की जो PCS अधिकारी है उनका नाम ज्योति है. लगभग 12 साल पहले इनकी शादी एक सफाई कर्मचारी से हुई थी. उस समय सफाई कर्मचारी अलोक ने शायद सूर्यवंशम (Sooryavansham Bollywood movie) मूवी देखि थी इसीलिए अलोक का दिल करा चलो रियल लाइफ हीरा ठाकुर का किरदार निभाया जाए. और उसने अपना किरदार निभाया भी, त्याग तपस्या और बलिदान करके उसने अपनी पत्नी ज्योति को अधिकारी भी बना दिया. और ज्योति PCS अधिकारी बन भी गयी. लेकिन अलोक तो बस सफाई कर्मचारी ही रह गया.

      अब क्या था ज्योति को एक सफाई कर्म चारी के साथ चलने में शर्म आने लगी बल्क उसको तो अब अपने पति अलोक में से बदबू भी आने लगी थी. लेकिन अब क्या हो सकता था. ज्योति ने अपने लेवल के अधिकारी के साथ अफेयर शरू कर दिया. और जब ये बात का पता अलोक को चला तो वो तो सदमे में चला गया. लेकिन अब क्या करे वो. 

पत्नी, Patni, bewafa, बेवफा
पत्नी, Patni, bewafa, बेवफा


       हालाँकि क्या होगा और क्या नहीं ये तो अब इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुकुद्द्मा चल रहा है. देखते है क्या होता है रियल लाइफ में
सूर्यवंशम के हीरा ठाकुर का?

Biwi Padhaao Biwi Bhagaao
Biwi Padhaao Biwi Bhagaao

 

 Sooryavansham Bollywood Movie Opposite Side Effect in Real Life – सूर्यवंशम बॉलीवुड मूवी का उल्टा असर रियल लाइफ में

- सिया ब्यूटी एंड स्पा सैलून मेकओवर रोहतक हरयाणा में

 

No comments:

Post a Comment