यह एक हिंदी फिल्म बनायीं गयी है रामायण पर आधारित. लेकिन यकीं मानिए की यह फिल्म श्री रामचरित मानस की मर्यादा रौंद कर एक नौटंकी की गयी है बस और कुछ नहीं. क्योंकि इसके पात्र कार्टून की तरह वेश्भुसित किये गए है और डायलाग किसी गली नुक्कड़ के गुंडों से लिए गए है.
इस फिल्म की डिटेल्स निचे दी गयी है:
रिलीज की तारीख: 16 जून 2023 (भारत)
निर्देशक: ओम राउत
निर्माता: ओम राउत, भूषण कुमार, प्रसाद सुतार, कृष्ण कुमार
द्वारा वितरित: एए फिल्म्स
से अनुकूलित: रामायण
Adipurush Bollywood Movie Film 2023
रेटिंग तो जबरदस्त होनी ही थी इस फिल्म की क्योंकि श्री हनुमानजी एक बॉलीवुड भांड की तरह डायलाग फेंक रहे है.
अब बात करेंगे की इस फिल्म की ख़ास क्या है. सच पूछिए तो फिल्म में तो कुछ ख़ास नहीं लेकिन हॉल में जहां फिल्म लगती है वहां एक जबरदस्त पॉलिटिक्स खेली गयी है जिससे इनकी आमदनी बाद सके और लेकिन ये पोलीटिक मर्यादा अनुसार बिलकूल सही भी है और ठीक भी चाहे फिल्म कैसी भी हो.
श्री हनुमान जी को आसन देकर दिया सम्मान
श्री हनुमान जी को आसन देकर दिया सम्मान Respect to Lord Shree Hanuman ji:
और वो ख़ास बात है श्री हनुमान जी के लिए आसन देना. जी हाँ जब भी फिल्म शरू होती है एक सीट श्री हनुमान जी के लिए खाली छोड़ कर आसन लगा दिया जाता है और धुप वैगाराह करके.और ये माना जाता है की श्री हनुमान जी स्वयम फिल्म देखने पधारे है. हनुमान जी को दिए इस सम्मान के कारन ही ये फिल्म कुछ चली है और खर्चा पानी निकल पाया है वर्ना फिल्म तो बिलकूल भ्रष्ट ही बनी है.
Respect to Lord Shree
Hanuman ji
No comments:
Post a Comment