जैसा की आप सब जानते है की कोरोना वायरस आज सारे विश्व का सिरदर्द बना
हुआ है, स्थायी तौर पर इसका कोई टिका या दवाई अभी तक नहीं बनी है. लेकिन इसका मतलब
ये बिलकूल नहीं की ये कोई चमत्कारी वायरस है और हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे.
Garlic यानी की लहसुन एक बहुत बढ़िया एंटी-वायरस एलिमेंट है. ये तुरंत
वायरस पर असर भी करता है.
इसीलिए अगर आपको पता लगता है की आपको या आपके किसी नजदीकी को खांसी,
गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ है या तेज बुखार आ रहा है तो तुरंत आप नजदीकी
मेडिकल में तो सूचित करेंगे ही साथ ही साथ 8 नग लहसुन के छिल कर काट कर 7 गिलास
पानी में उबाल लें, और उसको हर एक घंटे में एक गिलास पियें और इसमें पड़े लहसुन
खाएं, इससे वायरस कण्ट्रोल होगा तुरंत, कम होगा तो ठीक भी हो सकता है और ज्याद है
तो वो ज्यादा नहीं फैले गा शरीर में और तुरंत मेडिकल में कांटेक्ट करें.
ध्यान दें: ये क्रिया एक स्वस्थ इंसान भी कर सकता है इसका कोई भी
साइड-इफ़ेक्ट नहीं है.
आप सब जब तक ये कण्ट्रोल नहीं होता तब तक घर पर ही रहे, खुद भी स्वस्थ
रहे और दूसरों को भी स्वस्थ रखे. जय हिन्द
COVID – 19 Coronavirus Disease – कोरोना का घरेलू
इलाज – Anti-Virus Garlic
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment