इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

COVID – 19 Coronavirus Disease – कोरोना का घरेलू इलाज – Anti-Virus Garlic




जैसा की आप सब जानते है की कोरोना वायरस आज सारे विश्व का सिरदर्द बना हुआ है, स्थायी तौर पर इसका कोई टिका या दवाई अभी तक नहीं बनी है. लेकिन इसका मतलब ये बिलकूल नहीं की ये कोई चमत्कारी वायरस है और हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. 
 
COVID  – 19 Coronavirus Disease
COVID  – 19 Coronavirus Disease

Garlic यानी की लहसुन एक बहुत बढ़िया एंटी-वायरस एलिमेंट है. ये तुरंत वायरस पर असर भी करता है.


इसीलिए अगर आपको पता लगता है की आपको या आपके किसी नजदीकी को खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ है या तेज बुखार आ रहा है तो तुरंत आप नजदीकी मेडिकल में तो सूचित करेंगे ही साथ ही साथ 8 नग लहसुन के छिल कर काट कर 7 गिलास पानी में उबाल लें, और उसको हर एक घंटे में एक गिलास पियें और इसमें पड़े लहसुन खाएं, इससे वायरस कण्ट्रोल होगा तुरंत, कम होगा तो ठीक भी हो सकता है और ज्याद है तो वो ज्यादा नहीं फैले गा शरीर में और तुरंत मेडिकल में कांटेक्ट करें.
 
कोरोना का घरेलू इलाज
कोरोना का घरेलू इलाज




ध्यान दें: ये क्रिया एक स्वस्थ इंसान भी कर सकता है इसका कोई भी साइड-इफ़ेक्ट नहीं है.


आप सब जब तक ये कण्ट्रोल नहीं होता तब तक घर पर ही रहे, खुद भी स्वस्थ रहे और दूसरों को भी स्वस्थ रखे. जय हिन्द 


COVID  – 19 Coronavirus Disease – कोरोना का घरेलू इलाज – Anti-Virus Garlic
 
Anti-Virus Garlic
Anti-Virus Garlic

YOU MAY ALSO LIKE

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT