डाटा का बैकअप कब करें? :
वैसे तो आपका स्मार्टफोन
अपने आप ही लगातार आपके सारे डाटा का बैकअप करता रहता है पर आपके डाटा को बैकअप
करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है CDP ( Continuous Data Protection ) और CDB ( Continuous Data Backup
). ये एक तरह से एंटी वायरस की तरह काम करता है
जो आपके डाटा की सुरक्षा करता है. CDP का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये आपके डाटा को उसके असली
टाइप पर ही बैकअप देता है और जिस वक़्त आप नयी डाटा को डालते हो तो उसी वक़्त ये काम
करना शुरू कर देता है. अगर आपका फ़ोन किसी वजह से दिक्कत में आ जाता है तो आपको
आपका डाटा उसी फॉर्म में पूरी तरह से मिल जाता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Data Backup kab lena Chahiye |
डाटा बैकअप के लाभ :
1.
इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और ये तेजी से आपके सारे डाटा को बैकअप
देते है.
2.
ये अपने आप काम करते है.
3.
ये आपकी हर फाइल को बैकअप देता है चाहे वो किसी भी फॉर्मेट में हो.
4.
अगर डाटा में कोई बदलाव आता है तो इसके लिए दुबारा सारी डाटा को बैकअप का
देने की जरूरत नही होती बल्कि सिर्फ बदलाव को ही बैकअप करके उस फाइल को बैकअप दिया
जा सकता है.
5.
इसमें आपको कम से कम 30 दिन तक के डाटा को बैकअप मिलता है.
6.
ये फोने के हर सॉफ्टवेर के साथ काम करती है.
7.
इसमें आपको अपलोड करने के लिए कोई सीमा नही दी जाती.
8.
इससे आपके डाटा को सुरक्षा मिलती है और आप उनके खो जाने के डर से मुक्त हो
जाते हो.
9.
आपके फ़ोन को फैक्ट्री रिसेट कर देने के बाद सिर्फ आपके एक क्लिक से आपकी
सारी डाटा रिस्टोर हो जाती है.
10. अगर आप ऑनलाइन डाटा को बैकअप दे
रहे हो तो आपकी डाटा के साइज़ को छोटा कर दिया जाता है जिससे आपको बैकअप के लिए
अधिक जगह मिलती है और साथ ही आपकी डाटा को बैकअप करने की गति भी बढ़ जाती है.
11. आपकी सारी डाटा एक तरह से आपकी
पोर्टेबल डाटा में बदल जाती है जिसे आप कभी भी और कहीं भी ले जा सकते हो.
डाटा बैकअप कब लें |
डाटा बैकअप की कमियां :
1.
अगर आपने मैन्युअल डाटा बैकअप किया है तो उस स्थिति में अगर आपके फ़ोन को कुछ
हो जाता है तो आपके फोन की ओरिजिनल डाटा और बैकअप डाटा दोनों ही चली जाती है.
2.
डाटा बैकअप की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपसे बहुत ज्यादा चार्ज
लिया जा सकता है.
3.
कुछ डाटा बैकअप में आपको एक सिमित साइज़ दिया जाता है, आप उस सिमित साइज़ तक
ही डाटा को बैकअप दे सकते हो.
4.
रिमोट बैकअप जैसे आप्शन में बैकअप स्पीड बहुत कम होती है.
5.
कुछ डाटा बैकअप में फाइल को अपलोड होने में भी बहुत ही समय लगता है.
6.
अगर ऑटोमेटेड डाटा बैकअप को छोड़ दे तो लगभग हर डाटा बैकअप में आपके डाटा को
पूर्ण सुरक्षा नही मिलती. उनके किसी न किसी स्थिति में खो जाने की स्थिति बनी रहती
है.
When should attempt data backup |
Data Backup kab lena Chahiye, डाटा बैकअप कब लें, When should attempt data backup, Merits and Demerits for Data Backup for Android Smartphones, डाटा बैकअप लेने के फायदे और नुक्सान, Continuous Data Backup, CDB.
YOU MAY ALSO LIKE
- दाम्पत्य जीवन में मंगल
- दाम्पत्य जीवन में मधुरता
- बैकअप एंड्राइड स्मार्टफोन
- डाटा बैकअप कब लें
- सौभाग्यांक को समझाइए
- खट्टे मीठे अंगूरों के लाभ
- अंगूर के औषधीय गुण
- आयुर्वेद में अंगूर का महत्तव- डाटा बैकअप कब लें
- सौभाग्यांक को समझाइए
- खट्टे मीठे अंगूरों के लाभ
- अंगूर के औषधीय गुण
- देसी उपचार के लिए अंगूर
- ग्राफ़िक कार्ड के कार्य समझाइये
- ग्राफ़िक कार्ड को इनस्टॉल करें
No comments:
Post a Comment