तो कुछ उपाय ये है
जिनको आप अपने घर में सुख शांति को बनाये रखने के लिए अपना सकते है, जिनसे आपका घर
क्लेशमुक्त होता है. इनके अलावा भी कुछ आसान और साधारण उपाय है जिनको आप अपना सकते
है.
सास बहु के बीच
कलेश : अगर घर में सास और बहु के
बीच में झगडा हो रहा है और स्थिति क्लेश तक पहुँच चुकी है तो आप “ मंत्रः ॐ शांति
” का रोज कम से कम 11 माला जप करे. ऐसा आपको 21 दिनों तक करना है.
परिवार में सुख
के लिए : परिवार में हमेशा
सुख, शांति और समृधि को बनाये रखने के लिए आप रोज पहली रोटी के 4 हिस्से कर ले.
उनमे से एक को आप गाय, दुसरे को कुत्ते, तीसरे को कौए और चौथे को चौराहे पर रख दे. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
सास बहु व मानसिक शांति के उपाय |
साथ ही आप अशोक
के पेड़ के सात पत्तो को मंदिर में रख कर पूजा करे,. जब वे मुरझाने लगे तो आप
उन्हें बदल कर उनकी जगह नए पत्ते रख दे और उन पुराने पत्तो को पीपल के पेड़ के नीचे
रख दे. ऐसा करने से आपके परिवार में हर तरह की सुख शांति का वास होगा.
घरेलु झगडा होने
पर : अगर आपके घर मे क्लेश
रहता है या फिर छोटी छोटी बातो पर झगडा होता है तो घर में गेहूँ को केवल सोमवार या
शनिवार को ही पिसवाएं. आप गेहूं को पिसवाने से पहले उसमे 100 ग्राम काले चने भी
डाल दें. इस प्रकार का आटा खाने से आपके घर से धीरे धीरे लड़ाई – झगडे तथा घर में
क्लेश ख़त्म हो जायेंगे.
मानसिक शांति और
कार्य में सफलता : अगर आपकी कुंडली
में चन्द्रमा पाप पीड़ित या अशुभ हो और घर में अशांति, धन की कमी या कार्य के
संचालन में परेशानी पैदा कर रहा है तो इसके बचाव के लिए आप रविवार की रात को सोते
समय, चांदी या स्टील के गिलास में थोडा कच्चा दूध डाल कर उसे सिरहाने रख कर सो
जाये. आप उस दूध को सोमवार की सुबह जल्दी उठ कर बबूल के पेड़ पर चढ़ाये.
Solution for Peace in Family and Other Ladies |
उपरोक्त उपाय
आपको शांति तो प्रदान करेंगे ही साथ ही साथ इनसे आपके घर में सुख समृधि बढ़ेगी और आपके
घर से गृह क्लेश जैसी सबसे बड़ी परेशानी भी दूर हो जाएगी.
Saas Bahu or Mansik Shanti Ke Upaay |
Saas Bahu or Mansik Shanti Ke Upaay, सास बहु व मानसिक शांति के उपाय, Solution for Peace in Family and Other Ladies, For Family Prosperity and Happiness, Family dispute, Mentally Peace, क्लेश निवारण व मानसिक शांति.
- ऑप्टिकल ड्राइव के प्रकार
- ऑप्टिकल ड्राइव को इनस्टॉल करे
- दाम्पत्य जीवन के क्लेश को दूर करने के उपाय
- सास बहु व मानसिक शांति के उपाय
- VLC Media में सबटाइटल डाले
YOU MAY ALSO LIKE
- ऑप्टिकल ड्राइव के प्रकार
- ऑप्टिकल ड्राइव को इनस्टॉल करे
- ऑप्टिकल ड्राइव के प्रकार बताइए
- ऑप्टिकल ड्राइव के लाभ व् हानि
- पिज़्ज़ा बनाने की विधि
- लजीज व् स्वादिस्ट पालक पनीर
- पुर्नजन्म के राज
- कलह निवारक ज्योतिषी उपाय- ऑप्टिकल ड्राइव के लाभ व् हानि
- पिज़्ज़ा बनाने की विधि
- लजीज व् स्वादिस्ट पालक पनीर
- पुर्नजन्म के राज
- दाम्पत्य जीवन के क्लेश को दूर करने के उपाय
- सास बहु व मानसिक शांति के उपाय
- VLC Media में सबटाइटल डाले
No comments:
Post a Comment