दाद --- अनार के पत्तों को
पीसकर लेप बना लें. इस लेप को दाद व कोढ़ के घाव पर लगाने से घाव ठीक हो जाता है.
बिच्छु, बर्र व मधुमक्खी के काटने पर यह लेप लगाने से दर्द व जख्म ठीक हो जाता है.
पेट के कीड़े --- 50 ग्राम
अनार के पेड़ की जड़ की छाल लें. इसे कुट पीसकर दो लीटर पानी में उबालें. पानी जलकर
आधा रह जाए तो इस पानी के तीन भाग कर लें. दिन में तीन बार रोगी को पिलायें और कुछ
खाने को दें. दूसरे दिन कोई रेचक देने से सारे कीड़े बाहर निकल जाते हैं.
खूनी दस्त --- 1. अनार की
छाल को अच्छी तरह उबाल कर काढ़ा बना लें. एक कप काढ़े में आधा चम्मच सोंठ डालकर
सुबह-शाम रोगी को पिलायें. ऐसा करने से खूनी दस्त ठीक हो जाते हैं.
2. अनारदाना, सोंफ व धनिया
एक समान मात्रा में लें और इनको पीसकर चूर्ण बना लें. दो ग्राम चूर्ण में एक ग्राम
मिस्री मिलाकर दिन में चार बार रोगी को खिलाएं. इससे खूनी दस्त व खूनी आंव ठीक हो
जाते हैं.
बवासीर --- 50 ग्राम
अनारदाना और 100 ग्राम गुड मिलाकर पीस लें और एक –एक चम्मच दिन में तीन बार रोगी
को खिलाएं. इससे बवासीर, अजीर्ण, अतिसार समाप्त हो जाते हैं.
घाव --- अनार के छिलकों को
पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें और इस पानी से घाव को धोएं. इससे घाव जल्दी
भर जाता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
![]() |
दाद पेट के कीड़े खुनी दस्त बवासीर का अनार से इलाज |
खूनी बवासीर --- 1. अनार के
छिलके का चूर्ण बना लें और एक-एक चम्मच दिन में तीन बार रोगी को खिलाये. इससे खूनी
बवासीर में आराम मिलता है.
2. अनार की छाल का काढ़ा बना
लें. एक कप काढ़े में आधा चम्मच सोंठ मिलकर रोगी को सुबह-शाम पिलाने से रोगी को
आराम मिलता है.
![]() |
khooni dast Bawasir ka Anaar Se Ilaaj |
Daad Pet Ke Keede khooni dast Bawasir ka Anaar Se Ilaaj, दाद पेट के कीड़े खुनी दस्त बवासीर का अनार से इलाज, Daad ka ilaaj Anar se, Pet ke Kide, Khooni Dast, Khooni Bawasir, दाद का इलाज अनार से, पेट के कीड़े, खुनी बवासीर, खुनी बवासीर.
YOU MAY ALSO LIKE
- सभी ग्रहों के लिए रत्न विज्ञानं
- छोटे उपाय लेकिन बड़े काम के
- ॐ के जाप की शक्ति
- मंगल दोष या मंगली का उपाय
- लग्न का मंगल कैसे हो
- गुणकारी व् स्वादिस्ट फल अनार
- औषधि के रूप में अनार के उपयोग
- मुख की दुर्गन्ध दुबलापन योनी रोग- मंगल दोष या मंगली का उपाय
- लग्न का मंगल कैसे हो
- गुणकारी व् स्वादिस्ट फल अनार
- औषधि के रूप में अनार के उपयोग
- दाद पेट के कीड़े खुनी दस्त बवासीर का अनार से इलाज
- सूर्य किरण चिकित्सा
- कब खरीदें नए कपडे और क्यों
- स्वस्तिक क्या है महत्तव
No comments:
Post a Comment