हमारे माँ–बाबु का एक सुंदर सपना, करना था जो
हमको पूरा,
मेहनत तो बहुत करी, लेकिन रह गया अधुरा,
लेकिन क्या करे थी मज़बूरी माँ-बाप की ख्वाहिशे
ना हो सकी पूरी |
माँ-बाप की ख्वाहिशे |
सपना तो था आसान, बनना था रोकस्टार,
साथ में लेते दोनों ब्लैक ऑडी कार,
दोनों को मिलकर कमाना था अपना नाम,
लेकिन क्या करे थी मज़बूरी माँ-बाप की ख्वाहिशे
Maa Baap Ki Khwahishe |
कॉनसर्ट में जाने की थी तैयारी,
जिससे हो जाती दुनिया शायद हमारी,
लेकिन इसके लिये करना था बहुत काम,
हम दोनों को बनना था एक अच्छा इन्सान,
लेकिन क्या करे थी मज़बूरी माँ-बाप की ख्वाहिशे
ना हो सकी पुरी |
-
गगन और विनीत
YOU MAY ALSO LIKE
- सभी ग्रहों के लिए रत्न विज्ञानं
- छोटे उपाय लेकिन बड़े काम के
- ॐ के जाप की शक्ति
- मंगल दोष या मंगली का उपाय
- लग्न का मंगल कैसे हो
- अष्टम मंगल का प्रभाव
- मंगल देता है सजा
- माँ - बाप की ख्वाहिशे - मंगल दोष या मंगली का उपाय
- लग्न का मंगल कैसे हो
- अष्टम मंगल का प्रभाव
- मंगल देता है सजा
- दाद पेट के कीड़े खुनी दस्त बवासीर का अनार से इलाज
- गर्भपात स्तनों का ढीलापन की अनार से चिकित्सा
- स्वप्नदोष की अनार से चिकित्सा
- अमरुद फल के फायदे और उपयोगिताएं
No comments:
Post a Comment