कबूतर : इसका दूसरा नाम कपोत है और इसे शांति का प्रतिक चिह्न भी
माना जाता है. इसके साथ एक बहुत ही पुरानी अमर कथा जुडी है, माना जाता है कि जब
भगवान शिव ने अमरनाथ की गुफा में देवी पार्वती को अजर और अमर होने की कथा सुने थी
तब कबुतरो का एक जोड़ा भी उस गुफा में मौजूद था और ये भी माना जाता है कि उन्होंने
भी कथा सुन ली थी और वे भी अजर अमर हो गये थे और वे आज भी वहाँ मौजूद है. ज्यादातर
ये सावन की पूर्णिमा के दिन ही गुफा में दिखाई देते है. ये कथा कबुतरो के महत्व को
बढ़ा देती है.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
Pigeon the Peaceful Bird |
पहले के ज़माने में तो कबूरतरो को डाकिये के तौर पर भी
इस्तेमाल किया जाता था, यहाँ तक के 19वीं सदी में होने वाले प्रथम विश्वयुद्ध के
दौरान भी कबूतर के सहारे ही सन्देश भेजे जाते थे. कबूतर में रास्ता याद रखने की
अदभुत शक्ति है इसीलिए ये इतनी दूर सन्देश देने के बाद वापस आ जाता था. कुछ
प्रजातियों के कबूतर तो 1600 किलोमीटर तक की दुरी तय करके बिना रास्ता भूले वापस आ
सकते है. इनके उड़ने की रफ़्तार 60 मील प्रति घंटा होती है. पक्षियों के वज्ञानिक
बताते है कि ये कबूतर सूर्य की दिशा, गंध और पृथ्वी के चुम्बकतत्व से वापस आने में
मदद ले पते है. क्योकि अब हमारे पास टेलीफोन, टेलीग्राम इत्यादि अनेक साधन है
जिनकी मदद से हम अपना सन्देश भेज सकते है इसलिए अब कबूतरों से सन्देश भेजने की
प्रथा खत्म हो चुकी है.
Shant Pakshi Kabutar |
न्यूजीलैंड की ओटागो यूनिवर्सिटी के वज्ञानिको का मानना है कि कबूतरों में गणितीय शक्ति भी होती
है और ये नंबर और क्रम में लगी चीजों को आसानी से पहचान सकते है और याद रख सकते
है.
शांत पक्षी कबूतर |
Pigeon the Peaceful Bird, Shant Pakshi Kabutar, शांत पक्षी कबूतर, Pigeon the Great Bird, Shanti Wala Pakshi Kabutar, शांतिप्रिय पक्षी कबूतर.
YOU MAY ALSO LIKE
- अध्यातम में हंस पक्षी का महत्तव
- धार्मिक पक्षी मोर
- कौवा पक्षी का महत्तव
- उल्लू का तंत्र में महत्तव
- गरुड़ का अध्यात्मिक जीवन
- नीलकंठ का त्यौहार पर महत्तव
- खुबसूरत पक्षी तोता
- मधुमेह या शुगर के कारण व् उपाय- उल्लू का तंत्र में महत्तव
- गरुड़ का अध्यात्मिक जीवन
- नीलकंठ का त्यौहार पर महत्तव
- खुबसूरत पक्षी तोता
- वास्तु शास्त्र में मधुमेह या शुगर होने के कारण
- वास्तु शास्त्र में मधुमेह या शुगर से बचाव
- मधुमेह के लिए ज्योतिषी उपाय
- धर्म में पक्षियों का महत्तव
No comments:
Post a Comment