इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Angur se Bimariyon ka Ilaaj | अंगूर से बिमारियों का इलाज | Grapes for Diseases Remedy

1.     पेट में कब्ज होना बहुत ही आम बात है. पेट मे कब्ज हो जाने पर अधिकतर लोग ओ.आर .एस का घोल पीते है ताकि कब्ज से जल्दी मुक्ति मिल सके . पेट में कब्ज हो जाने पर अंगूर को खाना भी लाभकारी होता है , अंगूर को खाने से जल्दी ही पेट की कब्ज खत्म हो जाती है.


2.        तेज गर्मी में लोगो को अक्सर नकसीर की परेशानी हो जाती है. नकसीर में नाक से खून गिरता है और एक बार गिरना शुरु होता है तो जल्दी बंद नहीं होता , ऐसे में अंगूर का मीठा रस बहुत ही उपयोगी है. अंगूर के रस की दो – दो बुँदे डालने से नाक से खून आना बंद हो जाता है तथा नकसीर से राहत भी मिलती है. 


3.         अंगूर के साथ- साथ मुनक्का  का भी औषधीय रूप में प्रयोग किया जाता है. कुछ व्यक्तियों को दूध नहीं पचता . दूध पीना सेहत के लिये लाभकारी होता है. और ऐसा मन जाता है की दूध ही एक ऐसा द्रव है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है.जिन व्यक्तियों को दूध नही पचता तथा दूध पीने से उनके पेट में गैस बनती है ऐसे व्यक्तियों को दूध के साथ १ या दो मुनक्का अवश्य खाना चाहिए. सा करने से दूध पीने के बाद गैस होने का भय नही होता , तथा दूध भी जल्दी पच जाता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Angur se Bimariyon ka Ilaaj
Angur se Bimariyon ka Ilaaj

4.         बुखार एक ऐसा रोग है जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी मौसम में हो सकता है. जब बुखार होता है तो बीमार व्यक्ति का शरीर अधिक गरम हो जाता है, तथा ज्वर से तपने लगता है.एसि स्थिति में कई बार बीमार व्यक्ति के शरीर में बहुत ही बैचेनी उतप्न हो जाती है, और वह बहुत परेशान हो जाता है. ऐसि स्थिति में अंगूर के रस में एक चुटकी सेंधा नमक मिलकर और एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर मिला कर पीने से ज्वर से तथा ज्वर के कारण हुई बैचेनी से बुखार से पीड़ित व्यक्ति को आराम मिलता है तथा उसकी हालत में भी जल्दी सुधर होने लगता है.


5.        कुछ व्यक्ति हमेशा किसी न किसी बीमारी से जूझते रहते है. जिससे उनके शरीर में कमजोरी आने लगती है, और वे बहुत ही दुबले व पतले हो जाते है. ऐसि स्थिति में दुर्बलता को खत्म करने में अंगूर का रस बहुत ही सहायक सिद्ध होता है.अगर दुर्बल व्यक्ति को रोजाना सुबह और शाम एक कप अंगूर का रस पिलाया जाए या उसे अंगूर खिलाया जाए तो उसके शरीर की कमजोरी और दुर्बलता खत्म हो जाएगी है.
 
अंगूर से बिमारियों का इलाज
अंगूर से बिमारियों का इलाज

6.        नेत्र रोग से छुटकारा पाने के लिए भी अंगूर के रस का प्रयोग किया जाता है. इसके लिए अंगूर के मीठे रस को पका कर पीना पड़ता है. और इसे पकाने के लिए विशेष बर्तन की आवश्यकता पडती है इसे एक कलई के बर्तन में डालकर पकाना चाहिए. तथा जब यह पकाकर तैयार हो जाए तब इसे किसी बर्तन में न डालकर एक काँच की शीशी में डालकर रख देना चाहिए . रात को सोने से पहले इसे आँखों में सिलाई की सहायता से लगाना चाहिए.इससे आँखों के बाल गिरना तथा आँखों की खुजली भी ख़त्म हो जाती है.और नेत्र रोग जल्दी ही खत्म हो जाता है.


7.       रतौंधी जैसे रोग में भी अंगूर का रस उपयोग किया जाता है. तथा इसे काजल भी बनाया जाता है जिससे आँखों को ठंडक मिलती है तथा आँखों की जलन भी कम हो जाती है. अंगूर के रस को काजल के रूप में उपयोग करने के लिए इसमें शहद मिलाया जाता है . रतौंधी का रोग दूर करने के लिए केवल अंगूर का रस ही लगाने से इस रोग से मुक्ति मी जाती है. इसे सोते हुए लगाना चाहिए. इससे रतौंधी का रोग तो दूर होता ही है साथ ही साथ आँखों की रौशनी भी बढ़ जाती है.
 
Grapes for Diseases Remedy
Grapes for Diseases Remedy

 Angur se Bimariyon ka Ilaaj, अंगूर से बिमारियों का इलाज, Grapes for Diseases Remedy, Pet Kabj me Angur, Angur se Naksir ka ilaj, Bukhar me Angur, Netr or Ratondhi mein Angur ke laabh, बुखार में अंगूर से लाभ.



YOU MAY ALSO LIKE 

स्मार्टफोंस यूटूयुब विडियो कैसे डाउनलोड करें
HTML में इमेज डाले
कलह निवारक ज्योतिषी उपाय
- दाम्पत्य जीवन के क्लेश को दूर करने के उपाय
- सास बहु व मानसिक शांति के उपाय

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT