मनोवांछित ट्रांसफर के
लिए
संसार में हर व्यक्ति की
कामना होती है कि उसके पास एक अच्छी नौकरी हो और नौकरी में स्थायित्व हो. क्योकि
अगर बार बार तबादला होता है तो कई तरह की असुविधाओं का सामना पड़ता है. साथ ही हर व्यक्ति चाहता है
कि उसको ऐसी जगह पर रोजगार मिलें जहाँ की परिस्थितियाँ अनुकूल हो. लेकिन ज्यादातर
ऐसा नहीं हो पाता क्योकि सरकार की कार्यशैली, हाईयर ऑफिसरस
की मनमर्जी या अन्य कई कारणों के कारण लगभग सभी को तबादला झेलना पड़ता है. कभी कभी
तो ऐसी जगह ट्रांसफर होता है जहाँ जीवन बहुत मुश्किल होता है. इसीलिए हर व्यक्ति
चाहता है कि उनका मनवांछित जगह पर तबादला हो और आपकी इस मनोकामना को पूरा करने के
लिए हम आपके लिए कुछ ख़ास उपाय बता रहे है. CLICK HERE TO KNOW नौकरी में तरक्की के लिए अचूक ज्योतिषी उपाय ...
मनोवांछित ट्रांसफर के लिए तत्काल करें ये उपाय |
मनचाहे तबादले के उपाय :
· पहला उपाय : अगर आप
चाहते है कि आपका तबादला किसी ऐसी जगह हो जाएँ जहाँ आप सहज महसूस करो तो आप रविवार
के दिन थोडा सा गुड, बिना
छिलके की दाल, गेहूँ ताम्बे का लोटा और लाल चन्दन गरीबों में
दान करें. इससे कुछ ऐसे योग बनते है जिससे आपका इच्छित जगह पर तबादला होता है.
· दुसरा उपाय : अपनी मनोवांछित जगह पर स्थानांतरण करवाने के लिए
आप 21 दिनों तक ताम्बे के लोटे में लाल मिर्च के बीज डालकर सूर्य देव को जल अर्पित
करें. साथ ही अपने ऑफिस में कुछ लाल रंग के गिफ्ट भी भेंट करें, अगर ऑफिस में कोई अधिकारी आपसे गिफ्ट नहीं ले रहा या आपको उन्हें गिफ्ट
देने में झिझक हो रही है तो आप किसी गरीब को भी गिफ्ट दे सकते हो.
· तीसरा उपाय : शुक्रवार के दिन प्रातःकाल ब्रह्ममुहूर्त में
उठें और स्नान करें. फिर सफ़ेद मिठाई या दही को अपने सेर से 7 बार वारें, ऐसा करते वक़्त आप चन्द्र देव से प्रार्थना करें कि “ हे चन्द्र देव! मेरा तबादला ----- ( जगह का नाम ) पर करवाने में मेरी मदद
करें. ”. उसके बाद सूर्य उद्य होने से पहले ही आप मिठाई या
दही को किसी चौहारे पर रख आयें. आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी और जब आपकी
मनोकामना पूरी हो तो आप उसी जगह पर खीर भी जरुर रख आये.
· चौथा उपाय : वहीँ
अगर आप एक ऐसी जगह काम करते है जहाँ आप अच्छी तरह सेटल है लेकिन अचानक आपका किसी
दूसरी जगह तबादला हो जाता है तो उस तबादले को रुकवाने के लिए आपको 5 ग्राम डली
वाला सुरमा लेना है और उसे किसी सुनसान जगह पर गाड आना है. ध्यान रहे कि जिस चीज से
आप गड्ढा खोदें उसे अपने साथ घर ना लायें बल्कि वहीँ फेंक दें.
मनोवांछित स्थानांतरण के
मंत्र :
· पहला मंत्र : आप सुबह जल्दी नहा धोकर पीले कपडे धारण करें और एक आसन पर बैठकर “ ॐ परमब्रह्म परमात्मने नमः उत्पत्ति स्थिति प्रलयं
कराय ब्रह्म हरिहराय | त्रिगुणात्मने सर्व कौतुकानि दर्शय, दत्तात्रेयाय नमः (आपका नाम) सिद्धिं कुरू कुरू
स्वाहा || ” मंत्र
का 21 बार जाप करें. मंत्र जाप के बाद आप भोजन करे और भोजन में गुड को शामिल जरुर
करें. आपके मनोवांछित स्थानांतरण की कामना जरुर पूरी होगी.
· दूसरा मंत्र : आप एक ताम्बे के लोटे में पानी और 108 लाल मिर्च के दाने लें और
नहाने के बाद इस पानी को भगवान् सूर्य देव को अर्पित करें. पानी अर्पित करते वक़्त
आप “ ॐ घृणि सूर्याय आदित्याय नमः ” मंत्र का जाप करें. अगर आप
इस मंत्र का लगातार 21 दिनों तक जाप करते हो तो आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है.
Manovanchhit Transfer ke Liye Tatkaal Karen Ye Upay |
· तीसरा मंत्र : रोजाना भगवान गणेश के सामने देशी घी का दिया जरुर जगाएं और उन्हें 21
दुर्वा अर्पित करें. साथ ही आप 108 बार भगवान गणेश के षडविनायकों का जाप भी जरुर
करें.
भगवान गणेश के षड्विनायक
:
- ॐ मोदाय नमः
- ॐ प्रमोदाय नमः
- ॐ सुमुखाय नमः
- ॐ दुर्मखाय नमः
- ॐ अविध्यनाय नमः
- ॐ विघ्नकरत्ते नमः
दोस्तों ये है कुछ आसान
से उपाय और मंत्र जिन्हें अपनाकर आप अपनी मनचाही जगह पर तबादला करवा सकते हो, या अपने ट्रांसफर की जगह को बदलवा
सकते हो. तो अगर आपका तबादला भी किसी ऐसी जगह हो रहा है जहाँ आप नहीं जाना चाहते
तो आप इन उपायों को जरुर अपनाएँ, आपको लाभ अवश्य मिलेगा.
मनचाहे ट्रांसफर के अन्य
उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी
हासिल कर सकते हो.
- चेहरे के छोटे छोटे दानों और दागों का करें सफाया
YOU MAY ALSO LIKE
Manchahe Sthanantran ke Achuk Tone Totke, Apni
Pasand ki Location mein Tabadle ke Upay, Apne Transfer ki Jagah Badalne ke
Jaduyi Tips, Transfer Spells Totke, Transfer, Sthanantran, Tabadla
PleazP tell that can a wife do these upay for husnand's transfer
ReplyDeleteनौकरी मे ट्रांसफर का उपाय बताए बार बार असफल हो रहा है
ReplyDeletemai ek private compny job karata hu mujhe transfer karwana hai please koi upaya bataye
ReplyDeleteRecently I got transferred in my job but I am not happy with this and I want to transfer back from my current company to previous company, will it happen, if not then what are the remedies to make it happen. Please help me I am so depressed. I need some sort of energy to transfer back
ReplyDeleteASAP
I too have the question.can a wife do this for husband's tansfer
ReplyDeleteI too have the question.can a wife do this for husband's tansfer
ReplyDeleteGood but difficult for gents
ReplyDeletePlease inform if wife can do for her husband
मनचाही जगह स्थानांतरण कराने का उपाय
ReplyDeleteमनचाही जगह ट्रांसफर के लिए कृपया और सरल उपाय हो तो बताइए
ReplyDeleteTransfer in job upay urgent required
ReplyDelete