DVD Writer क्या है?
DVD ( Digital
Versatile / Video Disk ) एक कॉम्पैक्ट
डिस्क होती है जो आपकी डाटा, विडियो, गानों इत्यादि को हाई रेसलूशन में सुरक्षित
रखने के लिए इस्तेमाल होती है. कुछ समय पहले हम गानों और विडियो को स्टोर करने के
लिए VHS टेप का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब DVD ने उसकी जगह ले ली
है क्योकि DVD छोटी और हल्की होती है साथ ही इसमें VHS टेप से ज्यादा
स्टोर किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर इसके डाटा को मिटा कर उसकी जगह नया डाटा
भी सेव ( save ) किया जा सकता है.
जब भी हम अपना नया कंप्यूटर
खरीदने जाते है तो हम उसमे ये जरुर चेक करना चाहते है कि उसमे DVD Writer है या नही और ये काम कैसे करता है. तो हम आपको DVD Writer और इसके जैसे ही और यंत्रो के बारे में समझाने की कोशिश कर रहे है.
DVD Drives :
कंप्यूटर में सबसे ज्यादा
इस्तेमाल होने वाला ड्राइव जिसमे आप डिस्क का इस्तेमाल कर सकते हो. इन्हें DVD – ROM Drive के नाम से भी जाना जाता है. ये DVD से डाटा को पढ़ते है
और उसमे सेव की गई फिल्मो को चलाने का काम करते है. लेकिन ये डाटा को बर्न ( burn ) नही कर सकते. इनकी कीमत भी बहुत कम होती है.
CLICK HERE READ MORE SIMILAR POSTS ...
CLICK HERE READ MORE SIMILAR POSTS ...
Explain DVD Writer Work and Functions |
DVD Writer :
एक DVD Writer, दोनों CD और DVD की डाटा को पढ़ और लिख सकता है और उनमे सेव डाटा को दिखा सकता है. अगर आप Mac का इस्तेमाल करते
है तो उस ड्राइव को “ Super Drive ” कहा जाता है. इनकी कीमत DVD Drive से थोडा ज्यादा होती है.
ये एक तरह की बहरी यूनिट है जिसको आप कंप्यूटर के साथ आसानी से जोड़ सकते हो.
Combo Drives :
एक Combo Drive दोनों CD और DVD के डाटा को पढ़ सकता है लेकिन ये सिर्फ CD के डाटा को ही दिखा
सकता है और इसिलिये ये ज्यादा मशहूर भी नही है. इसके आलावा DVD की गिरती कीमत ने
भी इसके अस्तित्व को हानि पहुंचाई है.
CD Drives :
एक CD ( Compact Disc ) writer, CD की डाटा को तो पढ़ और दिखा सकता है लेकिन ये DVD की डाटा को न तो पढ़
सकता है और ना ही दिखा सकता है. CD
Writer की मांग के कम होने की वजह
से इनका मार्किट में मिलना अब बहुत मुस्किल है.
Blu – ray Drives :
इसकी खोज सोनी ( sony ) कंपनी ने की है, ये भी एक तरह की डिस्क ही होती है जिसका इस्तेमाल
प्लेस्टेशन 3 के गेम को चलाने के लिए किया जाता है. किन्तु अब ये कंप्यूटर सिस्टम
में भी मिलते है लेकिन इनकी कीमत की वजह से बहुत कम लोग ही इसका इस्तेमाल अपने
कंप्यूटर में करते है. इसकी कीमत एक DVD
Writer से 10 गुना ज्यादा होती
है. इसमें आप हाई डेफिनिशन की विडियो और डाटा को भी आसानी से सेव कर सकते हो.
DVD Writer kaise kaam karta hai |
DVD Writer काम कैसे करता है?
इसके इस्तेमाल के लिए आपको
सबसे पहले DVD Writer की ट्रे में DVD / डिस्क को रख कर इसको बंद करना होगा, इसके बाद डिस्क
घूमना शुरू कर देती है क्योकि इस पर लेज़र गिरती है और DVD इसी लेज़र की मदद से
डिस्क की सारी डाटा को पढ़ती है और फिर उसको दिखने के लिए तैयार होता है और फिर
आपका कंप्यूटर उस डाटा को आपकी कंप्यूटर डेस्कटॉप पर दिखता है.
डी वि डी राइटर कैसे काम करता है |
Explain DVD Writer Work and Functions in Hindi, DVD Writer kaise kaam karta hai, डी वि डी राइटर कैसे काम करता है, डीवीडी, DVD, DVD Drives, Combo Drives, CD Drives, Blu-Ray Drives, Digital Video Disk, How DVD Function.
YOU MAY ALSO LIKE
- डी वि डी राइटर कैसे काम करता है
- पढ़ाई के लिए जरूरी बांते
- बीज मंत्र को समझिए
- बीज मन्त्रों का प्रयोग
- शरीर के अंगों पर तिलों का अर्थ
- सोने के तरीको से स्वभाव का पता करे
- 3G मोबाइल सिग्नल नेटवर्क क्या है
- SMPS के लाभ और नुक्सान बताओ- बीज मन्त्रों का प्रयोग
- शरीर के अंगों पर तिलों का अर्थ
- सोने के तरीको से स्वभाव का पता करे
- 3G मोबाइल सिग्नल नेटवर्क क्या है
- हार्ड डिस्क क्या होती है
- मॉनिटर, LCD और LED क्या है
- SIM कार्ड को मैनेज करे
No comments:
Post a Comment