व्हाट्स
एप विडियो इमेज को छुपायें ( Hide / Unhide Whats App Videos Images )
व्हाट्स एप का
इस्तेमाल लगभग आज हर व्यक्ति करता करता है. ये एप्लीकेशन सोशल नेटवर्किंग साईट में
सबसे अधिक चलन में है. इसीलिए इसकी प्राइवेसी और सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दिया
जाता है. व्हाट्स एप की खास बात ये है कि इससे सिर्फ आप उन लोगो के साथ जुड़ते हो
जिन्हें आप जानते हो या जिनका आपके पास मोबाइल नंबर होता है. इस तरह आप अनजान लोगो
से बचे रहते हो. व्हाट्स एप का इस्तेमाल बहुत आसान है इसलिए इसे घर के बच्चे या
वृद्ध भी आसानी से चला लेते है. किन्तु कई बार मित्र कुछ ऐसी इमेज या विडियो भेज
देते है जिन्हें हम नही चाहते कि बच्चे देखें. इसलिए इन विडियो को फ़ोन की गैलरी
में आने से रोकना होता है. ये सेटिंग आपके व्हाट्स एप के प्राइवेसी आप्शन से जुडी
है जिसका इस्तेमाल बहुत आसान है. आज हम आपको ऐसा ही तरीका बता रहे है जिसकी मदद से
आप आसानी से व्हाट्स एप विडियो या इमेज को गैलरी में आने से रोक सकते हो. CLICK HERE TO KNOW HOW TO RESTORE WHATS APP MESSAGES ...
Whats App Videos Images ko Kaise Chhupayen |
स्टेप 1 : इसके लिए
आप सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर में जाएँ और वहाँ से आप File Explorer की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उसे इनस्टॉल कर लें.
स्टेप 2 : आप अपनी
गैलरी में जाएँ और वहाँ देखें की आपका व्हाट्स एप इमेज और व्हाट्स एप विडियो का
फोल्डर दिख रहा होगा. आप एप्लीकेशन के चिह्न पर जाकर क्लिक करें और उसे ओपन करें. CLICK HERE TO KNOW HOW TO HACK WHATS APP ...
व्हाट्स एप विडियो इमेज को कैसे छुपायें |
स्टेप 3 : वहाँ से
आप अपने व्हाट्स एप के फोल्डर पर क्लिक करे “ Media ” के फोल्डर पर जाएँ. आपको अंदर आपका व्हाट्स एप इमेज और व्हाट्स एप
विडियो का फोल्डर मिलता है. उनमे से आप किसी को भी चुन लें. समझें कि हमने व्हाट्स
एप विडियो का फोल्डर चुना है. आप उसपर क्लिक करें.
स्टेप 4 : इस फोल्डर
में आपकी व्हाट्स एप की सारी विडियो संचित होती है. आप नीचे दिए + New के चिह्न पर क्लिक करें. आपको 2 आप्शन दिए जाते
है. पहला File और दूसरा Folder. इनमे से आप File पर
क्लिक करें और उसका नाम आप .nomedia रखे.
इस तरह आपके उस व्हाट्स एप विडियो का फोल्डर किसी भी विडियो को नही दिखता है.
जांचने के लिए आप अपनी गैलरी में जाएँ और वहाँ देखें, आपको व्हाट्स एप विडियो का
फोल्डर नही मिलेगा.
How to Hide / Unhide Whats App Videos Images |
स्टेप 5 : दोबारा से
विडियो को देखने के लिए आप वापस व्हाट्स एप के Media के फोल्डर में आयें और ऊपर बायीं तरफ दिए तीन लाइन के मेनू के आप्शन
पर क्लिक करें. नीचे जायें आपको वहाँ “ Show Hidden Files ” मिलेगा. आप उसपर क्लिक कर उसे ऑन कर दें. इस
तरह आप अपनी व्हाट्स एप विडियो को दोबारा देख पाते हो.
व्हाट्स
एप विडियो या इमेज को छुपाने, प्राइवेसी बढ़ाने, प्रोफाइल पिक्चर स्टेटस और लास्ट
सीन दिखने या हटाने संबंधी किसी भी तरह की सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके
जानकारी हासिल कर सकते हो.
व्हाट्स एप इमेज विडियो को हाईड करें |
Whats App Videos Images ko Kaise Chhupayen, व्हाट्स एप विडियो इमेज को कैसे छुपायें, How to Hide / Unhide Whats App Videos Images, Whats App mein Privacy Badhayen, Whats App Image Video Hide Karen, व्हाट्स एप इमेज विडियो को हाईड करें.
No comments:
Post a Comment