रोगों से मुक्ति के लिए वास्तुशास्त्र के टोटके
1. बिमारी - अगर आपके परिवार में
हमेशा किसी न किसी व्यक्ति की तबियत ख़राब रहती हैं या आपके परिवार के किसी सदस्य
पर पितृ दोष हो तो इस दोष से बचने के लिए आपको अपने घर के शयनकक्ष में
रोजाना दिन में एक बार कपूर जलाना चाहिए. रोजाना शयनकक्ष में कपूर जलाने से आपके
घर से बिमारियाँ दूर हो जायेंगी, पितृ दोष का प्रभाव भी कम पड़ेगा और आपको किसी
प्रकार के दुस्वपन भी नहीं आयेंगे.
2. परिवार के सदस्य की बिमारी
- अगर आपके घर का कोई
सदस्य बिमार हैं. तो बिमार व्यक्ति को जल्द रोग से छुटकारा दिलाने के लिए थोडा सा
चन्दन लें और थोडा सा शहद लें. अब इन दोनों को एक साथ मिला लें और इस मिश्रण को
बिमार व्यक्ति को चटायें. इस मिश्रण को चटाने के बाद व्यक्ति जल्द ही रोग मुक्त हो
जाएगा. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT भवन निर्माण हेतु वास्तु उपाय ...
![]() |
Achhe Svasathy ke liye Apnayen Vastushastr ke Upyogi Totke |
इसके अलावा आप अपने परिवार
के सदस्य को ठीक करने के लिए वास्तु शास्त्र में बताए गए एक और उपाय को अपना सकते
हैं. इस उपाय को करने के लिए रविवार के दिन थोडा सा गेंहू का आटा लें और
उसका पेडा बना लें. अब एक लोटे में जल लें और उसे पेड़े के साथ बिमार व्यक्ति के
सिर पर से वार दें. अब इस जल को पौधे में डाल दें तथा आटे के पेडे को गौमाता को
खिला दें. इस उपाय को यदि आप लगातार तीन दिनों तक करेंगें. तो आपके परिवार का
पीड़ित सदस्य जरूर स्वस्थ हो जाएगा. इस उपाय को करते हुए इस बात का जरूर ध्यान रखें
कि यदि रोगी व्यक्ति बीच में ही ठीक हो जाएँ. तो इस उपाय को बीच में न छोड़े.
अर्थात इसे पूरा अवश्य करें.
3. पुत्र की बिमारी – यदि आपका पुत्र बिमार हो
तो इसके लिए कुँवारी कन्याओं को बुलाकर उन्हें हलवा खिलाएं. कन्याओं को हलवा
खिलाने के बाद रात को सोते समय अपने पुत्र के तकिये के नीचे एक पीपल की छोटी सी लकड़ी
रख दें. इस उपाय को करने से आपके पुत्र से बिमारी दूर भाग जायेगी तथा जल्द ही वह
ठीक हो जाएगा. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT वास्तुशास्त्र के अनुसार कब क्या और कैसे करें ...
![]() |
अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनायें वास्तुशास्त्र के उपयोगी टोटके |
4. पत्नी की बिमारी – यदि आपकी पत्नी लम्बे समय
से बिमार हैं. तो उसे बिमारी से निजात दिलाने के लिए गौदान करें. अगर आपके घर के
स्त्री वर्ग में कोई अन्य स्त्री बिमार हैं तथा उसके शरीर में बिमारी के ही कारण
दर्द रहता हैं. तो अपने घर में एक तुलसी का पौधा लगायें और उसकी रोजाना सुबह उठकर
स्नान करने के बाद पूजा करें और जल चढ़ाएं.
बिमारियों से मुक्ति पाने के अन्य वास्तुशास्त्र के उपायों को जानने के लिए आप नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते
![]() |
Rogmukt Rahne ke liye Vastu Tips Totke |
Ache Svasathy ke liye Apnayen Vastushastr ke Upyogi Totke, अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनायें वास्तुशास्त्र के उपयोगी
टोटके, बीमारी के लिए टोटके, Bimari ko Dur Karne ke liye Upay,
Rogmukt Rahne ke liye Vastu Tips Totke, Bimariyon se Mukti ke liye Vastushastr
ke Totke.
YOU MAY ALSO LIKE
- नव रात्रि की नौवें और अंतिम दिन की पूजा
No comments:
Post a Comment