आपने बहुत सुना होगा की फलानी लड़की ने फलाने को धोका दिया और भाग गयी, और अभी कुछ समय पहले काफी ट्रेंड किया था सोनम ने और बेवफा शब्द पर तो सोनम ने ट्रेड मार्क ही हासिल कर लिया था – सोनम गुप्ता बेवफा है (Sonam gupta Bewafa Hai) बस यही चारो और था, क्या अपने कभी सुना है की सोनू बेवफा है (Sonu Bewafa hai) ????अगर कभी सुना हो तो बताना जरूर कमेंट करके.
सोनम बेवफा पर एक चिड़ा और चिडिया की कहानी (Tale of male and female bird )आपको सुना रहे है ध्यान से सुनिए:
एक बार चिड़िया और चिड़ा एक पेड़ की डाल पर बैठे हुए थे.
चिड़िया ने भावुक होकर पूछा :क्या तुम मुझे कभी छोड़कर उड़ तो नहीं जाओगे किसी और चिड़िया के साथ.
चिड़ा अपनी मौज में बोला – अरे ऐसे कैसे, उड़ जाऊं तो पकड़ लेना, उड़ने ही मत देना.
चिड़िया रोने लगी और ज्यादा भावुक हो गयी :
चिड़ा बोला (सीरियस होकर)– अरे कहीं नहीं जा रहा मैं, क्यों फालतू में चिंता करती हो.
चिड़िया बोली – अगर उड़ भी गये तो मैं कैसे पकड़ सकती हूँ तुमको. तुम तो बहुत ज्यादा उड़ान भरते हो मुझसे.
चिड़ा बोला – अरे यकीन मानो नहीं जाऊँगा छोड़ कर. अब क्या करू की तुमको यकीन हो जाए.
चिड़िया मुंह बनाते हुए बोली – बस फ्री फण्ड में यकीन कर लू. खैर छोडो मुझे पता है मेरे लिए कुछ नहीं कर सकते तुम.
चिड़ा कुछ नहीं बोल सका, क्योंकि अब चिड़ा इमोसनल ( Emotional ) हो गया था.
चिडे ने अपने पंख ही काट दिए और बोला – अब तो ठीक है न? अब तो विशवास करोगी न मुझ पर?
चिड़िया – खुश होकर चिडे से लिपट कर गाना गाने लगी – “ बुलबुला रे बुलबुला मुझको बाँहों में सुला ”.
बस ख़ुशी ख़ुशी कुछ दिन ऐसे ही निकले तब एक दिन क्या होता है की तूफ़ान आने की जानकारी मिलती है सभी पक्षियों को. इसीलिए सभी पक्षी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने लगते है.
लेकिन चिडे ने तो अपने पंख ही काट लिए थे इसीलिए वो उड़ तो सकता ही नहीं था.
चिड़ा बोला – जानू तुम जाओ और कहीं सुरक्षित स्थान पर स्टे करो. और मेरी फिकर बिलकूल मत करना.
चिड़िया बोली – ओ मेरे बेबी, लव u सो मच. अपना ख्याल रखना. और चिड़िया तुरंत फुर्र से उड़ गयी.
तूफ़ान आया और तूफ़ान ने काफी तबाही भी मचाई. लेकिन अब बिलकूल शांत मौसम था.
चिड़िया अपने घोसले में वापिस लौट कर आई और क्या देखती है की...
चिड़ा तो मर चूका है –
चिड़िया का दिल टूट गया और रोने लगी.
लेकिन तभी एक डाल पर कुछ लिखा हुआ था, चिड़िया ने वो पढ़ा. क्या लिखा था?
- “अगर तुम जाने से पहले एक बार भी झूठ से ही ये बोल देती की डिअर तुम भी मेरे साथ चलो, तो मैं तूफ़ान आने से पहले ही बिलकूल नहीं मरता”
यानी चिड़िया भी बेवफा निकली, female always disloyal चाहे वो इंसान हो या कोई पशु पक्षी.
Ladki Hi Hamesha Bewafa Hoti hai – Girls always Disloyal – हमेशा लड़की ही बेवफा होती है
- सिया ब्यूटी एंड स्पा सैलून मेकओवर रोहतक हरयाणा में
- Omegle ठरकी और गन्दी लडकियों से बात करने का ऑनलाइन अड्डा
No comments:
Post a Comment