स्कार्लेट जोहानसन
22 नवम्बर 1984
न्यू यार्क
स्कार्लेट जोहानसन ने
अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत साउथ अमेरिका की फिल्मों से की थी. सन 1994 से
उन्होंने अभिनय करना शुरू
कर दिया था. 1996 में
उन्होंने फिल्म मैनी एंड लो बनाई. इस फिल्म ने इनके अभिनय की काफी सराहना की गई. इस
फिल्म के लिए स्कार्लेट जोहानसन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का इंडिपेंडेंट स्पिरिट
पुरष्कार का नामांकन मिला. सन 1998 में फिल्म द हॉर्स विस्पर और फिल्म घोस्ट वर्ल्ड
से इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई. हर कोई इनके अभिनय की तारीफ करता था. इसके बाद
इन्होने किशोर वर्ग में गर्ल विथ अ पर्ल इयरिंग 2003 व सोफिया कपोला की लोस्ट इन
ट्रांसलेशन 2003 से पदार्पण किया जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका
अभिनेत्री के बाफ्टा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दोनों ही फ़िल्मों के लिए
उन्हें गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार नामांकन हासिल हुआ था। CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Hollywood Beautiful Hot Sexy Scarlett Johansson |
(career)कैरियर ;-
स्कार्लेट जोहानसन बचपन से ही अभिनय करना शुरु कर दिया था. माँ के कहने के बाद उन्होंने आडिसन
देना शुरु कर किया था. उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म नार्थ में अभिनय किया था जब वो
केवल 9 साल की थी. इस फिल्म में वो जॉन की बेटी की भूमिका में थीं. इन्होने फिल्म
लॉस्ट इन ट्रांसलेशन फिल्म में एक अकेली यंग महिला के किरदार में थीं. इस फिल्म
में इनके साथ बिल मुर्री थे.जब वो केवल 18 साल की थीं तब वो 25 साल से बूढी औरत तक
का रोल कर सकती थीं. क्योंकि उनके अन्दर आवाज बदलने का एक अलग ही गुण था. स्कार्लेट
जोहानसन को 2004 में एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स आर्ट एंड
साइंस से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया. जुलाई 2005 में स्कार्लेट जोहानसन ने एक साइंस फिल्म द इस्लैंड की. इस फिल्म में
अभिनेता इवान थे. स्कार्लेट जोहानसन ने फिल्म द प्रेस्टीज में एक सपोर्टिंग रोल
किया. इस फिल्म में भी स्कार्लेट जोहानसन के साथ इवान ही थे. इस फिल्म उन्होंने
काफी अच्छा अभिनय किया था. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Unseen Dirty Private Photos Wallpapers Pictures of Scarlett Johansson |
फिल्म अभिनेता इवान ने कहा की स्कार्लेट जोहानसन बड़े ही
अच्छे ढंग से अपना रोल निभाती हैं. यह फिल्म बनानी काफी कठिन थी. यह फिल्म काफी
सफल हुई थी. साल 2008 में इनकी फिल्म द
अदर बोलियन गर्ल आई. इस फिल्म में इनके साथ नताली पोर्ट मैन और एरिक बना थे. साल
2009 में स्कार्लेट जोहानसन ने आयरन मैन 2 में द ब्लैक विडो का किरदार निभाया. यह
फिल्म मई को 2010 में रिलीज हुई थी. स्कार्लेट जोहानसन ने 2011 में एक फैमिली
फिल्म में काम किया था. फिल्म का नाम वी बाट आ जू था. इस फिल्म को काफी व्यूज भी
मिले.
(personal life)निजी
जीवन :-
साल 2001 से साल 2002
तक स्कार्लेट जोहानसन ने एक स्कूल अटेंड किया. अपने सहपाठी जैक के साथ उन्होंने
काफी दिनों तक डेट किया. 2007 में उन्होंने कनाडियन अभिनेता रयान के साथ इन्होने
काफी दिन्पों तक डेट की.
(movies)फ़िल्में :-
नार्थ, जस्ट कॉज, इफ
लूसी फेल, मेनी एंड लो, होम अलोन 3, माय ब्रदर द पिग, मैच पॉइंट, द इस्लैंड, आयरन
मैन 2, द एवेंजर, हर, शेफ, लूसी, कैप्टन अमेरिका.
(TV show)टी वी
शो:-
द क्लाइंट, रोबोट
चिकेन, सैटरडे नाईट लाइव, हिट रिकॉर्ड ऑन टीवी,.
(album)एल्बम :-
द मून सॉंग, लास्ट गुड
बाय, बिफोर माय टाइम.
हॉलीवुड की खुबसूरत सेक्सी गर्म मॉडल अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन |
Hollywood Beautiful Hot Sexy Model Actress Scarlett Johansson, हॉलीवुड की खुबसूरत सेक्सी गर्म मॉडल अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन, स्कार्लेट जोहानसन, Scarlett Johansson, Unseen Dirty Private Photos Wallpapers Pictures of Scarlett Johansson.
YOU MAY ALSO LIKE
- हॉलीवुड की सुन्दर सेक्सी और गर्म मॉडल और अभिनेत्री एम्मा स्टोन
- हॉलीवुड की सुंदर गर्म सेक्सी मॉडल अभिनेत्री एन जैकलीन हैथवे
- गर्म सुन्दर सेक्सी हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरुन मिशेल डिएज़
- अश्लील व् निजी फोटोज वालपेपर्स मिला जोवोविच के
- अश्लील निजी गर्म फोटोज वालपेपर्स डकोटा फैनिंग के
- हॉलीवुड के सुन्दर सेक्सी और गर्म अभिनेत्री बुलक सैंड्रा एनेट
- हॉलीवुड की खुबसूरत सेक्सी गर्म अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन
- उत्तम और नीच संतान प्राप्ति के नियम और समय- अश्लील व् निजी फोटोज वालपेपर्स मिला जोवोविच के
- अश्लील निजी गर्म फोटोज वालपेपर्स डकोटा फैनिंग के
- हॉलीवुड के सुन्दर सेक्सी और गर्म अभिनेत्री बुलक सैंड्रा एनेट
- हॉलीवुड की खुबसूरत सेक्सी गर्म अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन
- ज्योतिषी पक्ष के प्रभाव व्यक्तित्व पर
- गर्म खुबसूरत और सेक्सी हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका एल्बा
- इमली से घरेलू इलाज
No comments:
Post a Comment