बुलक सैंड्रा एनेट
जुलाई 26, 1964 (आयु 51 वर्ष)
अर्लिंग्टन काउंटी, वर्जीनिया, अमेरिका
सैंड्रा बुलक एक
अमेरिकी अभिनेत्री हैं. अभिनेत्री होने के साथ साथ वो एक निर्माता भी हैं. इन्होने
फिल्म डेमोलिसन मैन, स्पीड, द नेट, आ टाइम
टू किल जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों की वजह से ये काफी लोक
प्रिय हैं. 2000 के बाद ये द लेक हाउस और क्रैश जैसी फिल्मों में काम किया है.
जिससे इनको काफी सफलता मिली है. वर्ष 2007
में इन्हें 14 हवीं सबसे रईस महिला का खिताब मिला. उन्होंने दो फ़िल्में द ब्लाइंड
साइड और द प्रपोजल में काम किया. फ़िल्में काफी हिट थीं. यह बड़ी व्यावासिक फिल्म
साबित हुई. फिल्म द ब्लाइंड साइड में एनी का रोल निभाने के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ
अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में महिला
अभिनेत्री द्वारा अप्रतिम अभिनय के लिए स्क्रीन एक्ट्रेस का गिल्ड अवार्ड मिला और
इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अकादमी पुरस्कार मिला. उनका नाम 2012 की
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की बुक में उच्च आमदनी वाले अभिनेत्रियों में दर्ज है. ये
हॉलीवुड की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में हैं. इमके पर दादा एक राकेट
वैज्ञानिक थे. 19 साल की उम्र में बुलक को एरिकी नागरिकता प्राप्त हो गई थी. साल
2009 में उन्होंने एक बार फिर जर्मन की नागरिकता के लिए आवेदन किया. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
हॉलीवुड के सुन्दर सेक्सी और गर्म अभिनेत्री बुलक सैंड्रा एनेट |
(career) कैरियर
:-
जब ये न्यू यॉर्क में रहती थीं तब वहां बुलक
एक्टिंग क्लासेज लेती थीं. वह ज्यादातर स्टूडेंट्स की फिल्मों में दिखीं. बुलक को
एक बहुत ही ख़ास रोल फिल्म डेमोलिसन मैन में करने को मिली. यह एक साइंस फिल्म थी.
यह फिल्म सुपर हिट हुई. फिल्म व्हाइल वी आर स्लीपिंग में बुलक ने जबरदस्त अभिनय
किया. इस फिल्म के लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नामित किया गया. इसके
अलावा बुलक को बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ़ मोशन
पिक्चर ऑफ़ गोल्डन और कॉमेडी का पुरस्कार मिला. इसके अलावा बुलक ने ओवे पोशन नं. 9, द थिंग कॉल्ड लव और
फायर ऑफ़ अमेजन जैसी फिल्मों में काम किया. 2004 में बुलक ने फिल्म क्रैश में एक
सपोर्टिंग रोल किया. इनके उम्दा अभिनय की वजह से इन्हें बेस्ट पिक्चर का अकादमी अवार्ड मिला. 2009 में
फिल्म द प्रपोजल में अभिनय के बाद ये साबित कर दिया कि उनके जैसा कैरियर किसी
एक्ट्रेस का नही है. नवम्बर 2009 में बुलक दो फ़िल्में साथ ही की द ब्लाइंड साइड और
न्यू मून. दोनों फ़िल्में काफी हिट रहीं. फिल्म द ब्लाइंड साइड उस साल की सबसे अच्छी ओपनिंग थी.
24 मार्च 2005 को इन्हें हॉलीवुड वाक ऑफ़ फेम नाम की प्रसिद्धि मिली. इन्हें 2010
में इन्हें एक मग्जीन के लिए चुना गया. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Hollywood Beautiful Sexy Hot Actress Sandra Bullock |
(personal life) निजी
जीवन :-
बुलक की सगाई एक
बार अभिनेता टेट डोनोवन से हो चुकी थी. जब
वो दोनों फिल्म लव पोशन नं. 9 कर रहे थे. उनका ये रिश्ता 3 सालों तक चला. इसके
पहले वो एक फुटबॉल खिलाड़ी टी रॉय के साथ रह चुकी हैं.
(movies) फ़िल्में :-
हु शॉट पताकांगो, हु दो आई गोट्टा किल, द थिंग कॉल्ड
लव, स्पीड, द नेट, अ टाइम टू किल, इन लव एंड वार, टू इफ बाई सी.
Unseen Dirty Adult Photos Wallpapers of Sandra Annette Bullock |
Hollywood Beautiful Sexy Hot Actress Sandra Bullock, हॉलीवुड के सुन्दर सेक्सी और गर्म अभिनेत्री बुलक सैंड्रा एनेट, Unseen Dirty Adult Photos Wallpapers of Sandra Annette Bullock, Sandra Annette Bullock, बुलक सैंड्रा एनेट.
YOU MAY ALSO LIKE
- हॉलीवुड की सुन्दर सेक्सी और गर्म मॉडल और अभिनेत्री एम्मा स्टोन
- हॉलीवुड की सुंदर गर्म सेक्सी मॉडल अभिनेत्री एन जैकलीन हैथवे
- गर्म सुन्दर सेक्सी हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरुन मिशेल डिएज़
- अश्लील व् निजी फोटोज वालपेपर्स मिला जोवोविच के
- अश्लील निजी गर्म फोटोज वालपेपर्स डकोटा फैनिंग के
- हॉलीवुड के सुन्दर सेक्सी और गर्म अभिनेत्री बुलक सैंड्रा एनेट
- गूगल जीमेल अकाउंट को कैसे रद्द करें
- उत्तम और नीच संतान प्राप्ति के नियम और समय- अश्लील व् निजी फोटोज वालपेपर्स मिला जोवोविच के
- अश्लील निजी गर्म फोटोज वालपेपर्स डकोटा फैनिंग के
- हॉलीवुड के सुन्दर सेक्सी और गर्म अभिनेत्री बुलक सैंड्रा एनेट
- गूगल जीमेल अकाउंट को कैसे रद्द करें
- ज्योतिषी पक्ष के प्रभाव व्यक्तित्व पर
- गर्म खुबसूरत और सेक्सी हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका एल्बा
- इमली से घरेलू इलाज
No comments:
Post a Comment