पेट में कीड़े हो जाने पर
क्या करें
पेट में कीड़े होने की
शिकायत अधिकतर बच्चों को होती हैं. बच्चों के पेट में कीड़े अक्सर अधिक मीठा खाने के
कारण हो जाते हैं. जहाँ तक बड़ों का सवाल उनके भी पेट में कई बार कीड़े हो जाते हैं.
इसका कारण पेट की ठीक ढंग से सफाई न होना या पाचन सम्बन्धी गडबडी होना हैं. आजकल
प्रदुषण काफी रफ्तार से फ़ैल रहा हैं. प्रदुषण के प्रभाव से हमारे पीने का पानी तथा
हमारे खाने का भोजन तक नही बच पता हैं. इस स्थिति में कई बार दूषित पानी व दूषित
भोजन का सेवन करने के कारण हमारे पेट में कीड़े हो जाते हैं. अधिक कच्चे फलों का
सेवन करने से तथा अधिक पके हुए केलों का भी सेवन करने से ह्मारे पेट में कीड़े हो
जाते हैं. पेट में कीड़े हो जाने के कारण ही हमारे पेट में कभी – कभी दर्द भी होने
लगता हैं. पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए हम कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते
हैं. घरेलू उपचारों के अपने अलग ही फायदे होते हैं पहला फायदा तो यह होता हैं, की
यह घर पर ही घर के ही समान का प्रयोग करके किये जा सकते हैं. दूसरा फयदा घर पर
उपचारों को करने का यह होता हैं, की इन उपचारों को करने के लिए ज्यादा खर्च नही
होता. तो चलिए हम पेट के कीड़ो से मुक्ति पाने के लिए कुछ घरेलू उपचारो के बारे में
जानते हैं. जिनका विवर्ण निम्नलिखित हैं – CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
पेट में कीड़े का इलाज |
1.
पेट के कीड़ो से
मुक्ति पाने के लिए पीपल के पंचांग का प्रयोग करना बहुत ही फायदेमंद होता हैं.
इसके लिए पीपल के पंचांग के चुर्ण को लें, और उसमे थोडा गुड़ डालकर मिला लें. अब
पीपल के पंचांग के चुर्ण को सौंफ के अर्क के साथ सुबह – शाम खाए. पीपल के पंचांग
की 6 – 6 ग्राम मात्रा का रोजाना सेवन करने से पेट के कीड़े खत्म हो जायेंगे.
2.
सहिजन के क्वाथ का
प्रयोग करना पेट के कीड़ो से राहत पाने के लिए बहुत ही उपयोगी होता हैं. इसके लिए
सहिजन के क्वाथ में थोडा शहद मिलाकर पिए. पेट के कीड़ो को दूर करने के लिए सहिजन के
क्वाथ के साथ शहद को दिन में तीन बार पिए. सहिजन के क्वाथ को पीने से पेट के सभी
छोटे से छोटे कीड़े खत्म हो जाते हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Pet mein Kidon ka Ilaaj |
3.
सोंठ और बायबिडंग के
चुर्ण का उपयोग भी पेट के कीड़ो को निकालने के लिए किया जा सकता हैं. इसके लिए सोंठ
के चुर्ण और बायबिडंग के चुर्ण को शहद के साथ मिला कर खाए. पेट के सारे कीड़े निकल
जायेंगे.
4.
मूली का रस पीकर भी
पेट के कीड़ो से मुक्ति पाई जा सकती हैं. इसके लिए मूली का रस लें, और उसमे थोडा सा
नमक मिलाकर पी लें. आपके पेट के कीड़े खत्म हो जायेंगे. पेट के कीड़ो से जल्दी राहत
पाने के लिए मूली के रस का सेवन दिन में दो बार करें.
Treatment for Stomach Worm |
Pet mein Kidon ka Ilaaj, पेट में कीड़े का इलाज, Treatment for Stomach Worm, Pet mein Kide, पेट के कीड़ों का उपचार, Pet ke kidon ka upchar, Ayurvedic Upchar, Deshi Ilaaj.
YOU MAY ALSO LIKE
- वजन कैसे बढ़ाएं
- देशी तरीकों से वजन बढ़ाएं
- पेट में अफारा उठने पर क्या करें
- पेट में कीड़े का इलाज
- पेचिश रोग के लक्षण और उपचार
- पेट दर्द के कारण और उपचार
- पेट के भारीपन को दूर करें
- सि पि यु कुलिंग फेन के प्रकार- पेट में कीड़े का इलाज
- पेचिश रोग के लक्षण और उपचार
- पेट दर्द के कारण और उपचार
- पेट के भारीपन को दूर करें
- टीवी ट्यूनर इनस्टॉल करें
- कंप्यूटर पोर्ट के प्रकार
- पैन ड्राइव कैसे काम करती है
No comments:
Post a Comment