इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Interview Ke Liye Jaroori Tips | इंटरव्यू साक्षात्कार के लिए जरूरी सलाह | Important Tips for Interviews

साक्षात्कार के लिए ध्यान देने वाली बातें / इंटरव्यू टिप्स :

·         कोशिश करें की आप अपने मन से भय को बाहर निकल दें और तनाव मुक्त रहें. इसके लिए आपका आत्मविश्वास आपकी मदद करता है. अर्थात आप खुद पर भरोसा रखें.

·         कहावत है कि “ First Impression is the Last Impression ”, इसलिए ध्यान रखे कि जब भी आप इंटरव्यू देने जायें तो आप सादे, साफ़ और साफ सुथरे कपडे पहन कर जायें. साथ ही आपके चेहरे से आपकी बौधिक क्षमता और शरीर से शारीरिक क्षमता झलकनी चाहियें. ये तीनो चीजे मिलकर आपके आत्मविश्वास को काफी हद तक बढ़ा देती है.

·         इंटरव्यू देने जाते वक़्त आप अपने जरूरी कागजात जैसेकि आपके सर्टिफिकेट, शैक्षिक योग्यता और अपने बायोडाटा की एक फोटोकॉपी जरुर ले लें. ध्यान रहे कि आप अपने कागजातों को तभी दिखायें जब आपसे इन्हें दिखने के लिए कहा जाये.


·         आप इंटरव्यू के लिए निर्धारित जगह या संस्था पर समय से 15 मिनट पहले पहुंचे. अगर आप किसी कारण से इंटरव्यू में देरी से पहुँचते है तो आप सबसे पहले इंटरव्यू लेने वालो से क्षमा मांगें और देर से आने के कारण को छोटे रूप में समझायें.


·         जब आप इंटरव्यू कक्ष में पहुँचते हो तो सबसे पहले आप इंटरव्यू पैनल का अभिवादन करें  और उनके कहने के बाद आप कुर्सी पर बैठे. 


·         कहा जाता है कि “  Well Beginning is Half Done ”, अर्थात आपकी शुरुआत ही आपका आधा कार्य पूर्ण कर देती है. तो आप साक्षात्कार में अपने शुरुआत का जरुर ध्यान रखे, अगर आपने शुरू में इंटरव्यू लेंने वालो के सवालो का प्रभावी जवाब दे दिया तो आपकी सफलता के अवसर बढ़ जाते है. 


·         आपसे पूछे गये प्रश्नों का छोटा, साफ़ और सरल जवाब दें. अगर आप किसी सवाल को सही से नही सुन नही पाते हो तो आप विनम्रता से उस प्रश्न को दोहराने के लिए कहें. साथ ही हर जवाब को पुरे विश्वास के साथ दें.


·         जब आप इंटरव्यू दे रहे हो तो आप अपने चेहरे पर हलकी सी स्माइल रखे और इंटरव्यू पैनल की आँखों के साथ Eye Contact जरुर बनायें रखें. किन्तू ध्यान रहे कि आप उन्हें घूरे नही. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
इंटरव्यू साक्षात्कार के लिए जरूरी सलाह
इंटरव्यू साक्षात्कार के लिए जरूरी सलाह

·         कोशिश करें कि आप किसी बात को गोल गोल न घुमायें और साक्षात्कार लेने वालो से किसी भी तरह की अनावश्यक बहस न करें. अगर आपको लगता है कि आपको उनके द्वारा पूछे गये विषय से सम्बंधित जानकारी नही है तो आप उसे नम्रता से स्वीकार कर लें.


·         आप इंटरव्यू में झूठ का सहारा बिलकूल न लें. अगर इंटरव्यू पैनल ने आपके एक भी झूठ को पकड़ लिया तो आपका सारा इम्प्रैशन खराब हो जायेगा, साथ ही आपको आपके इंटरव्यू में असफलता को भी देखना पड़ेगा.


·         आप अपने हर उत्तर में अपनी योग्यता और बुद्धिमत्ता की झलक को जरुर दिखायें क्योकि इंटरव्यू आपकी योग्यता को देखने के लिए लिया जाता है और जब तक आपकी योग्यता नही दिखती तब तक इंटरव्यू अधुरा ही रहता है.  


साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न :

1.       अपने विषय में कुछ बताइये?


2.       आप हमारी संस्था के बारे में आप क्या जानते है?


3.       क्या आपको लगता है कि आप इस नौकरी के लिए काबिल है?


4.       आप हमारी संस्था के लिए ऐसा कौन सा कार्य कर सकते हो जिसके लिए हम इस नौकरी के लिए आपका चुनाव करें?


5.       ______ ___ नौकरी के लिए किस योग्यता का होना सबसे ज्यादा जरूरी है?


6.       आप हमारी संस्था में ही कार्य क्यों करना चाहते है? CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Important Tips for Interviews
Important Tips for Interviews

7.       नियंत्रण प्रबंध ( Control Management ) के बारे में आप क्या जानते है?


8.       एक प्रबंधक के लिए सबसे मुश्किल क्या होता है?


9.       आप एकल रूप से कार्य करना पसंद करते है या फिर समूह में?


10.   आप अपने पिछले मालिक के बारे में कुछ बतायें, जैसेकि वे कैसे व्यक्ति थे?


11.   आपने अपनी पिछली नौकरी क्यों छोड़ी और आपने वहां कौन कौन सी उपलब्धियों को हासिल किया है?


12.   आपको पिछली नौकरी में क्या तनख्वाह मिल रही थी और आप हमसे कितनी तनख्वाह की उम्मीद कर रहे है? 


13.   क्या आप इस पद को अपने योग्य समझते हो?


14.   आपकी आदते क्या है और आपको क्या करना पसंद है?


15.   आपका जीवन लक्ष्य क्या है?


16.   अगर हम आपका किसी अन्य क्षेत्र में स्थानान्तरण कर देते है तो क्या आप उसे स्वीकार करोगे?


17.   आप अपनी कमजोरियों को बतायें?


18.   क्या आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहेंगे?


19.   अगर हम आपसे कहे कि आप हमसे कुछ पूछे तो आप हमसे क्या पूछोगे?


20.   कोई ऐसा प्रश्न जिसे आपने सोचा था कि हम आपसे पूछ सकते है और हमने वो प्रश्न न पूछा हो? 


21.   अगर हम आपसे कहें कि आप नौकरी के लिए चुन लिए गये हो तो आप कब से नौकरी शुरू करना चाहेंगें?


इनके अलावा आपसे सामान्य ज्ञान, हालिया समाचार और आवेदन की गई नौकरी से सम्बंधित कुछ सवालों को भी पूछा जा सकता है.

 
इंटरव्यू साक्षात्कार के लिए जरूरी सलाह
इंटरव्यू साक्षात्कार के लिए जरूरी सलाह

 Interview Ke Liye Jaroori Tips, इंटरव्यू साक्षात्कार के लिए जरूरी सलाह, Important Tips for Interviews, Interview Tips, Sakshatkar ke liye Dhyan Dene Layak Baanten, साक्षात्कार के लिए ध्यान देने वाली बातें.




YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

  1. इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति ये कहे अपने बारे में बताए तो कैसे बताये क्या क्या बताये

    ReplyDelete

ALL TIME HOT