कैसे जाने PF ( Provident Fund ) बैलेंस ( How Know PF Balance )
प्रोविडेंट फंड किसी भी कर्मचारी
की जमा पूंजी होती है जिसे वो अपनी तनख्वाह में से बचा कर जमा करता है. इसके अनेक
फायदे होते है पहला तो यही कि आपकी कुछ धन राशि जुडती रहती है, साथ ही आप अपने
प्रोविडेंट फंड अकाउंट से लोन भी ले सकते हो और निर्धारित सीमा की समाप्ति के बाद
आपको आपकी जमा राशि पर निर्धारित ब्याज के साथ अच्छी रकम भी प्राप्त हो जाती है.
प्रोविडेंट फंड ( PF ) के प्रकार :
प्रोविडेंट
फंड को इनकी योजनाओं के अनुसार 4 भागों में बांटा जा सकता है. जो निम्नलिखित है -
1.
RPF ( Recognized Provident Fund ) : ये योजना सिर्फ उन संस्थानों को दी जाती है
जिनके पास कम से कम 20 कर्मचारी कार्य करते है. इनसे जुडी सारी योजनायें को Commissioner
of Income Tax मान्यता
देता है. इनके अनुसार संस्था खुद अपने कर्मचारी के लिए प्रोविडेंट फंड को शुरू कर
सकता है या फिर कर्मचारी खुद अपने लिए इस सुविधा को चालू करा सकता है.
2.
URPF ( Unrecognized Provident Fund ) : जैसाकि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ये मान्यता
प्राप्त नही है अर्थात Commissioner of Income Tax इसकी योजनाओं को नही बनाता और इसीलिए इसकी
योजनाओं पर RPF से अलग टैक्स लागू होते है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
PF Provident Fund ka Balance Kaise Pata Karen |
3.
SPF ( Statutory Provident Fund ) : ये प्रोविडेंट फंड मुख्य रूप से किसी सरकारी
संस्था, विश्वविद्यालय और किसी शैक्षिक संस्था से जुडे कर्मचारियों के लिए होता
है.
4.
PPF ( Public Provident Fund ) : इसके नियम Act 1968 पर
आधारित होते है. इस योजना के आधार पर स्वयं का कार्य करने वाले व्यक्ति भी आसनी से
जुड़ सकते है. इसमें न्यूनतम रूपये 500 प्रतिवर्ष जमा कर सकते है और अधिकतम आप 1.5
लाख रूपये जमा करा सकते हो. इसकी समय सीमा 15 वर्ष होती है जिसे आप चाहे तो बढ़ा भी
सकते है, साथ ही आपको 8 % ब्याज के साथ जमा राशी वापस दी जाती है.
प्रोविडेंट फंड की रकम जाने
:
देश का लगभग हर कर्मचारी
प्रोविडेंट फंड का इस्तेमाल करता है किन्तु इनमे से बहुत से लोग ऐसे होते है
जिन्हें ये ही नही पता होता कि अपने PF अकाउंट में जमा राशि को कैसे जाना जा सकता है. आज हम आपको
आपे प्रोविडेंट फंड की राशि को जानने के बारे में बता रहे है जिसके लिए आपको सिर्फ
5 मिनट का समय लगता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
प्रोविडेंट फण्ड का बैलेंस कैसे पता करें |
अपने प्रोविडेंट फंड की रकम
को जानने के लिए आप सबसे पहले अकाउंट होल्डर ( Account Holder ) के नाम, उसका UAN ( Universal Account Number ) नंबर ( UAN
Number ) और उसके प्रोविडेंट फंड
के अकाउंट नंबर ( Account Number ) को पता कर लें और नीचे दिए कदमो का अनुसरण करें.
स्टेप 1 : अब आप इन्टरनेट
ब्राउज़र में http://www.epfindia.gov.in को ओपन करें.
स्टेप 2 : आपको दायी तरफ Log in का आप्शन मिलता है. उसमे आप अपने UAN Number और पासवर्ड को डालें और
ओपन करें. आप इस बात का जरुर ध्यान रखे कि आपका UAN नंबर एक्टिवेट जरुर हो अगर
आपका UAN नंबर एक्टिवेट नही है तो आप पहले उसे एक्टिवेट करें.
स्टेप 3 : लोग इन करने के
बाद आपका PF मेनू पेज खुल जाता है. आप मेनू में जाकर Download पर क्लिक करें.
स्टेप 4 : ऐसा करने पर आपको
दो आप्शन मिलते है –
- पहला : Download
Passbook
- दूसरा : Download
UAN Card
इसमें आप डाउनलोड पासबुक पर
क्लिक करें.
स्टेप 5 : इसके बाद एक
मेसेज आता है जिसके अनुसार आपकी पासबुक उसी पेज पर 48 से 72 घंटे पर उपलब्ध हो
जायेगी.
स्टेप 6 : आप 72 घंटे के
बाद दोबारा इसी तरह लॉग इन करें और अपनी पासबुक को डाउनलोड करें.
इस डाउनलोड की हुई पासबुक
में ही आपकी प्रोविडेंट फंड अकाउंट से सम्बंधित सारी जानकारी होती है और इसी से
आपको पता चलता है कि आपके अकाउंट में कितनी राशि जमा हो चुकी है और उस पर कितना
ब्याज लग चूका है.
How to Know the PF Balance |
PF Provident Fund ka Balance Kaise Pata Karen, प्रोविडेंट फण्ड का बैलेंस कैसे पता करें, How to Know the PF Balance, Ways to find out the Balance of Provident Fund, Provident Fund ka balance janane ki Vidhi, पीएफ कैसे जानें, PF.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment