इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Avikasit Chote Stanon ke karan lakshan Ayurvedic Upchar | अविकसित छोटे स्तनों का कारण लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार | Reasons Symptoms Ayurvedic Remedy for Undeveloped Small Breasts

अविकसित स्तन या छोटे स्तन हो तो क्या करें
कुछ महिलाओं एवं लडकियों के स्तन अविकसित या छोटे रह जाते हैं. अविकसित स्तनों से भी महिलाएं एवं लडकियां बहुत ही परेशान हो जाती हैं. स्तनों के अविसित रह जाने के अनेक कारण हो सकते हैं. यह  समस्या महिलाओं में या लडकियों के शरीर में पोष्टिकता की कमी के कारण भी सकती हैं. कुछ महिलाओं में यह समस्या वंशानुगत भी हो सकती हैं. स्तनों के अविकसित रह पर महिलाएं इस समस्या से निदान पाने के लिए कुछ घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

स्तनों के छोटे होने या अविकसित होने के कारण
1.    महिलाओं के स्तनों के छोटे होने का कारण महिला की असमान्य दिनचर्या हो सकती हैं.

2.    असंतुलित भोजन करने के कारण भी कई महिलाओं के स्तन छोटे रह जाते हैं.

3.     महिला के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन्स की कमी हो जाने के कारण भी महिला के स्तन अविकसित हो सकते हैं.

4.    अधिक मानसिक तनाव में रहने के कारण भी महिला के स्तन छोटे रह जाते हैं. 

5.    महिला को थायराइड की समस्या के होने के कारण भी यह समस्या हो सकती हैं.

6.    महिला के शरीर में अगर वसा की कमी हैं तो भी महिला के स्तन छोटे रह जाते हैं.

7.    कुछ महिलाओं के स्तनों का साइज आनुवंशिक कारणों से भी छोता रह जाता हैं.

8.    महिलाओं के स्तनों में रक्त का भलीभांति संचार न होना भी स्तनों के छोटे रह जाने का एक कारण हो सकता हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
 
Reasons Symptoms Ayurvedic Remedy for Undeveloped Small Breasts
Reasons Symptoms Ayurvedic Remedy for Undeveloped Small Breasts
अविकसित स्तन या छोटे स्तनों की समस्या को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक उपचार
1.    अगर किसी महिला के स्तन अविकसित रह गए हैं तो वह इस समस्या से निदान पाने के लिए बादाम के तेल का प्रयोग कर सकती हैं. स्तनों के साइज को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से स्तनों की मालिश करें. बादाम के तेल से मालिश करने से आपको कुछ ही दिनों में अपने स्तनों में फर्क दिखाई देने लगेगा.

2.    महिलाएं या लड़कियां अपने स्तनों के साइज को बढ़ाने के लिए अश्वगंधा और शतबारी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए अश्वगंधा और शतबारी लें. अब इन दोनों को मिलाकर पीस लें. अब इस चुर्ण का सेवन एक – एक चम्मच करें तथा उसके बाद एक गिलास गरम दूध पी लें. 50 से 60 दिनों तक लगातार इस चुर्ण का सुबह और शाम को सेवन करने से महिलाओं को इस समस्या से छुटकारा मिल जाता हैं.

3.    अविकसित स्तनों की समस्या को दूर करने के लिए महिलाएं एवं लडकियां महानारायण के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. महानारायण के तेल से रोजाना मालिश कर के महिलाएं तथा लडकियां अपने स्तनों के अविकसित होने की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
 
Avikasit Chote Stanon ke karan lakshan Ayurvedic Upchar
Avikasit Chote Stanon ke karan lakshan Ayurvedic Upchar
4.    अविकसित स्तनों की समस्या के होने पर महिलाएं एवं लडकियां कुछ चीजों के चुर्ण से बने मिश्रण का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इसके लिए पीपरी का चुर्ण 40 ग्राम लें. काली मिर्च का चुर्ण 40 ग्राम लें. 150 ग्राम अश्वगंधा का चुर्ण लें. 100 ग्राम चुर्ण सोंठ का लें तथा थोडा देशी घी लें. अब इन सभी चीजों के चुर्ण को एक साथ मिला लें. फिर एक बर्तन में घी डालें और उसमे इस चुर्ण को डालकर कुछ देर तक भून लें. भूनने के बाद इस चुर्ण को उतार कर रख दें अब आधा किलो गुड़ लें और उसकी चाशनी बना लें. जब चाशनी बनकर तैयार हो जाये तो उसमे भूना हुआ चुर्ण डाल दें. अब इस मिश्रण का सेवन एक गिलास गरम दूध के साथ रोजाना करें. आपको लाभ होगा.

अविकसित स्तनों की समस्या को दूर करने के लिए महिलाएं या लडकियां अपने भोजन में कुछ विशेष पौष्टिक आहार को भी शामिल कर सकती हैं. भोजन में दालें, ताजी सब्जियों का, काजू, बादाम, दूध, दही, घी, अंडे, फल, कच्चा नारियल एवं निम्बू आदि का सेवन करने से भी छोटे स्तनों की या अविकसित स्तनों की समस्या दूर हो जाती हैं.
 
अविकसित छोटे स्तनों का कारण लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार
अविकसित छोटे स्तनों का कारण लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार

Avikasit Chote Stanon ke karan lakshan Ayurvedic Upchar, अविकसित छोटे स्तनों का कारण लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार, Reasons Symptoms Ayurvedic Remedy for Undeveloped Small Breasts, Stanon ko Kaise Badhayen, स्तनों को कैसे बढ़ाएं, How to Enlarge Breast. 


YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT