चींटी शायद जीवों की जितनी प्रजातियाँ होती हैं उनमे से यह सबसे छोटी जीव होती हैं. चींटी दिखती भले ही छोटी हैं
परन्तु इसके काटने पर दर्द बहुत ज्यादा होता हैं. खासतौर से अगर लाल चींटी ने आपको
काट लिया हो.
चींटी के काटने के कारण
चींटी एक ऐसि जीव होती हैं. जो हमारे घरों में रखी हुई मीठी चीजों को खाने के
लिए कहीं भी पहुँच जाती हैं. चींटी अक्सर हमारे घर की दीवारों के किनारों पर या
दीवारों पर चढती दिखाई देती हैं. दीवारों पर चढ़ते हुए ही ये हमारे ऊपर भी गिर जाती
हैं और हमें काट लेती हैं. चींटी घर में फर्श पर भी इधर – उधर घुमती रहती हैं और
हम जैसे ही फर्श पर बैठते हैं हमें काट लेती हैं.
चींटी के काटने पर लक्षण
चींटी के डंक में फार्मिक अम्ल होता हैं. चींटी के काटने पर यह फार्मिक अम्ल
व्यक्ति की त्वचा के अंदर समावेश हो जाता हैं. जिससे चींटी के काटने के बाद शरीर पर जिस जगह पर चींटी ने काटा
हैं वहाँ की त्वचा लाल हो जाती हैं, दर्द होना शुरू हो जाता हैं, खुजली होने लगती
हैं तथा त्वचा में सूजन आ जाती हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
चींटी के काटने पर क्या करें |
चींटी के काटने पर उपचार
चींटी के काटने पर आप कुछ आसान घरेलू उपचारों का प्रयोग कर सकते हैं. जो की
निम्नलिखित हैं –
1. चींटी के काटने पर आप बर्फ
के टुकड़ों का प्रयोग कर सकते हैं. 7 या 8 बर्फ के टुकड़ों को लें. अब एक तौलिया लें
और उसमें बर्फ के टुकड़ों को लपेट लें. अब तौलिया को चींटी के काटे हुए स्थान पर
करीब 25 मिनट तक रखें. इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी तथा त्वचा को खुजली और दर्द से
राहत मिलेगी.
2. चींटी के काटने के बाद
तुलसी के पत्तों का भी उपयोग किया जा सकता हैं. 6 या 7 तुलसी के पत्ते लें. अब इन
पत्तों को पीस लें और जिस स्थान पर चींटी ने कटा हैं उस पर इन पत्तों का लेप करें.
तुलसी के पत्तो के लेप करने से त्वचा की खुजली, जलन और सूजन में आराम होगा. तुलसी
के पत्तों का प्रयोग मच्छर, मधुम्क्खी के काटने पर भी किया जा सकता हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
Chinti Ant ke Kaatne ka Upchar |
3. सेंधा नमक और सोआ का लेप भी
चींटी के काटने के बाद किया जा सकता हैं. इस लेप को बनाने के लिए सोआ और सेंधा नमक
की थोड़ी – थोड़ी मात्रा लें. अब थोडा सा गरम पानी लें. और उसमे सोआ और सेंधा नमक को
मिलाकर पीस लें. अब इस लेप को चींटी के काटे हुए स्थान पर लगाये. इस लेप को लगाने
से त्वचा को दर्द से राहत मिलेगी.
4. चींटी के काटने पर आप टूथ
पेस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए टूथ पेस्ट को त्वचा पर लेप की भांति लगा
लें. टूथ पेस्ट को लगाने से त्वचा को जलन और दर्द से राहत मिलती हैं क्यूंकि टूथ
पेस्ट में मींट की मात्रा अधिक पाई जाती हैं. मींट से त्वचा को ठंडक मिलती हैं. जिससे दर्द और जलन से
त्वचा को आराम मिलता हैं.
5. एलोविरा का उपयोग भी चींटी
के काटने पर किया जा सकता हैं. एलोविरा के प्रयोग करने से त्वचा की जलन तथा दर्द
को दूर किया जा सकता हैं. इसके लिए थोडा - सा एलोविरा लें और उसके दो भाग कर दें.
तोड़ने के बाद एलोविरा को चींटी के काटे हुए स्थान पर लगाये. आपकी त्वचा को आराम
मिलेगा.
![]() |
Ant Bite Ayurvedic Treatment |
Chinti Ant ke Kaatne ka Upchar, चींटी के काटने पर क्या करें, Ant Bite Ayurvedic Treatment, Kidi ke Jahaaar ka Deshi Ilaaj, Chinti kaat le to Ayurvedic Ilaaj, चींटी काटने का आयुर्वेदिक इलाज, Ant, Chinti, चींटी.
YOU MAY ALSO LIKE
- सांप या सर्प के काटने का उपचार
- हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली वॉइट
- खुबसूरत सेक्सी गर्म हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफ़र लॉरेंस
- सुन्दर सेक्सी गर्म फैशन मॉडल अभिनेत्री शार्लीज़ थेरॉन
- चींटी के काटने पर क्या करें
- श्री हनुमान यंत्र
- हस्तरेखा किस्मत ज्ञान
- प्रतिशत कैसे निकाले- सुन्दर सेक्सी गर्म फैशन मॉडल अभिनेत्री शार्लीज़ थेरॉन
- चींटी के काटने पर क्या करें
- श्री हनुमान यंत्र
- हस्तरेखा किस्मत ज्ञान
- बी ऍम आई नापने का तरीका
- हनुमान जयंती के चमत्कारी टोने टोटके
- मकड़ी काट ले तो क्या उपचार करें
sir mene pani piya to mere pet me chinti chali gai to me kya karu koi dikkat to nhi
ReplyDeleteplease say remedy if ant bite on eye
ReplyDeleteChiti ke ketne dat hote hai
ReplyDelete