इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Shree Hanumaan Yantra ki Shakti | श्री हनुमान यंत्र

माना जाता है कि श्री हनुमान यंत्र में स्वयं हनुमान जी रहते है तो आप अपने सभी कष्टों के निवारण के लिए श्री हनुमान यंत्र की साधना करे. रामभक्त हनुमान जी के बारे में ये भी कहा जाता है कि वे एक ऐसे देवता है जो किसी भी भक्त द्वारा की गई थोड़ी सी पूजा और प्रार्थना से बहुत शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते है और भक्त के सारे कष्टों को हर लेते है. हनुमान जी कि पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन पूजा करना सबसे अच्छा माना जाता है. साथ ही पूजा को करने के लिए आप सुबह अपने प्रतिदिन के कर्मो से निवृत होकर स्नान कर लें और लाल वस्त्रो को धारण करें.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
श्री हनुमान यंत्र
श्री हनुमान यंत्र
-    उसके बाद आप कुश या ऊन के आसन पर हनुमान जी की मूर्ति और यन्त्र को स्थापित करें, उसके बाद आप आसन पर सिंदूर, चावल, लाल फूल, धुप और दीप को जला कर पूजा करें. 

-    तत्पश्चात आप लड्डू का भोग लगाएँ और हाथो में फूल लेकर आप नीचे दिए मंत्र का जाप करे:

अतुलित बलधामं हेम -शैलाभदेह,  
दनुजवन कृशानुं ज्ञानिनामग्रगणयम् |
      सकल गुनानिधानं वानणामधीशं,  
रघुपति प्रियभक्तं वातजातं नमामि ||    
 
-    इस मंत्र के उच्चारण के बाद आप हनुमान जी को पुष्प अर्पित करें और हनुमान जी का ध्यान करते हुए आप हनुमान चालीसा का जाप करें. 

-    अंत में आप लाल चन्दन की माला को लेकर हं हनुमते रुद्रात्मकाय हूं फट मंत्र का 108 बार जाप करे.

आप श्री हनुमान यंत्र का उपयोग करके हनुमान जी का आशीर्वाद जरुर प्राप्त करे. खासकर वो लोग जिनकी कुंडली में अनिष्टकारी मंगल का वास होता है. ऐसे व्यक्तिओं को प्रतिदिन श्री हनुमान यंत्र की पूजा करनी चाहियें. साथ ही आप 40 दिनों तक सिंदूर, लौंग, सुपारी, पान के पत्ते और तेल के साथ हनुमान जी की पूजा करें, ऐसा करने से आपके सारे कार्य पुरे होने और सफलता आपके कदमो को चूमेगी.

इसके अलावा आप अपनी परेशानियों से निजात पाने के लिए इन उपायों को भी अपना सकते हो. इनको अपनाने से संकटमोचन हनुमान आपके सारे संकटो को हर लेते है. 

·         आप हनुमान जी को नारियल, धुप, दीप और सिंदूर अर्पित करें.

·         साथ ही आप हनुमान अष्टमी के दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी करें.

·         इनके अलावा आप अपने संकटो को दूर करने के लिए राम रक्षा स्त्रोत, बजरंगबाण और हनुमान अष्टक का पाठ भी अवश्य करें.

·         आप मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाए और वहाँ जाकर आप रामभक्त हनुमान का गुणगान करें, साथ ही आप उनसे अपने पापों को क्षमा करने की प्रार्थना भी जरुर करे.

·         कष्टों को दूर करने के लिए आप हनुमान आरती, हनुमत स्तवन, राम वंदना, राम स्तुति और संकटमोचन हनुमानाष्टक का भी पाठ कर सकते हो. 

·         आप मंदिर में अपने पुरे परिवार के साथ जाए और आप मंगलकारी सुंदरकांड का पाठ करे. इससे आपके जीवन में सब मंगलमयी होता है. 

·         हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें.

·         आप हनुमान मंदिर में गुड, चने और आटे से बने प्रसाद को वितरित करें.

·         आप अपनी श्रध्दा के अनुसार भण्डारो का आयोजन भी अवश्य करें.

इन सब उपायों को अपनाने से हनुमान जी हमेशा आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखते है और आपके सारे कष्टों को दूर करते है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...

Shree Hanumaan Yantra ki Shakti
Shree Hanumaan Yantra ki Shakti


Shree Hanumaan Yantra ki Shakti, श्री हनुमान यंत्र, Power of Lord Hanuman Yantra, Online Order For Hanuman Yantra, हनुमान यन्त्र और उसकी शक्तियां. 



YOU MAY ALSO LIKE 

-   कुंडली में राहू और शनि एक साथ
नियम पालन करेंगे उपाय या कार्य सिद्ध
- चूहे काट  लें तब ये देशी आयुर्वेदिक उपचार करें
- यदि कुत्ता काट ले तो क्या करें
- अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर कैसे बनायें WordPress Blog
- ब्लॉगर से अपना ब्लॉग बनाईये  Blogger Blog

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT