कुत्ते घर तथा गली दोनों जगहों पर पाए जाते हैं. घर में कुछ लोग इन्हें पालना
पसंद करते हैं. तो कुछ अपने घर की रखवाली के लिए इन्हें घर में बांधते हैं. घर में
तथा गली में घुमने वाले कुत्ते कभी – कभी बच्चों को तथा बड़ों को काट लेते हैं. अधिकतर
कुत्तों के काटने पर शरीर में जहर फैलने का या किसी प्रकार के इन्फेक्शन होने का
खतरा रहता हैं. घर के पालतू कुत्ते के काटने पर किसी प्रकार के इन्फेंकशन होने का
या जहर फैलने का खतरा नहीं रहता जितना की गली मोहोल्लों के कुत्तो के काटने पर
रहता हैं. क्यूंकि घर के कुत्तो को पहले ही लोग इंजेक्शन लगवा देते हैं. गलियों
में घुमने वाले कुत्तों को इंजेक्शन नहीं लगे होते. गली में घुमने वाले कुछ कुत्ते
पागल तथा घायल भी होते हैं. इसलिए उनके काटने पर शरीर में इन्फेक्शन होने का या
जहर फैलने का डर रहता हैं.
कारण
बड़ों की तुलना में 5 से 9 साल के बच्चों को कुत्ते अधिक काटते हैं. अधिकतर उन
घरों के ही बच्चों को कुत्ते काटते हैं जिन घरों में कुत्ते को पाला जाता हैं. ऐसा
इसलिए होता हैं क्यूंकि अक्सर छोटे बच्चे खेल – खेल में उनकों ज्यादा परेशान कर
देते हैं या चिढ़ाते , उनकी पूंछ को, कानों को बार – बार खीचते हैंऔर वो उन्हें काट
लेते हैं. घर के पालतू कुत्ते बड़ों को या बच्चों को न पहचानने के कारण तथा घर की
रखवाली करने के लिए काट लेते हैं. गलियों में घुमने वाले कुत्ते इसलिए काट लेते
हैं क्यूंकि या तो वो पागल होते हैं या वो घायल होते हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
यदि कुत्ता काट ले तो क्या करें |
लक्षण
कुत्ते के काटने पर शरीर के जिस भाग पर कुत्ते ने कटा है. वो भाग पूरा लाल हो
जाता हैं, कुत्ते के दांत बहुत ही नुकीले होते हैं जिससे उनके काटते ही खून निकलने
लगता हैं तथा दर्द होता हैं.
उपचार
कुत्ते के काटने के तुरंत बाद शरीर के जिस भाग पर कुत्ते के काटने के कारण घाव
हो गया हैं. उसे पानी से साफ कर लें तथा खून को बहने से रोकने के लिए उस पर कपड़ा
बांध लें. कुत्ते के काटने के बाद पहले किसी चिकित्सक के पास जाकर इंजेक्शन लगवा
लें. जिससे की किसी प्रकार के इन्फेक्शन का या जहर का शरीर में फैलने का खतरा न
रहें. यदि चिकित्सक के पास जाना सम्भव न हो तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं हैं.
आप स्वयं भी अपना इलाज कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर कर सकते हैं. जिनका विवर्ण
निम्नलिखित हैं –
1. कुत्ते के काटने के बाद
जंगली चौलाई की जड़ का उपयोग आप कर सकते हैं. इसके लिए 150 ग्राम जंगली चौलाई को
लें. अब जंगली चौलाई को खूब बारीक़ पीस लें. अब एक गिलास पानी लें. पानी के साथ
जंगली चौलाई के चुर्ण को जिस व्यक्ति को पागल कुत्ते ने काटा हैं उसे पिलाए. जंगली
चौलाई के चुर्ण का सेवन करने से कुत्ते के काटने के कारण हुए घाव को आराम मिलेगा
तथा घाव जहर भी नहीं फैलेगा.
2. कुत्ते के काटने पर प्याज
के रस और शहद का प्रयोग भी आप कर सकते हैं. इसके लिए थोडा सा प्याज का रस लें और
उसमें शहद को अच्छी तरह से मिला लें. अब इसे घाव पर लगाये. इसे लगाने से घाव ठीक
हो जायेगा तथा शरीर में इन्फेक्शन भी नहीं होगा.
3. लाला मिर्च का प्रयोग भी
कुत्ते के काटने पर किया जा सकता हैं. लाल मिर्च का प्रयोग कुत्ते के काटने के
तुरंत बाद करना चाहिए इसका प्रयोग करने से शरीर में जहर नहीं फैलता. कुत्ते के
काटने के तुंरत बाद घाव पर लाल मिर्च को लगा लें. इससे लगाने से जलन तो अवश्य होगी
परन्तु यह घाव को ठीक करने का बहुत ही उपयोगी और सरल उपाए हैं.
4. हिंग का भी उपयोग आप कुत्ते के काटने के बाद कर
सकते हैं. यदि आपको पागल कुत्ते ने काट लिया हैं तो कुत्ते के जहर के प्रभाव से
बचने के लिए हिंग की ही सहायता से सर्वोत्तम उपचार किया जा सकता हैं. इसके लिए
थोड़ी - सी हिंग लें और उसे पानी के साथ पीस लें. अब इसे घाव पर लगा लें. हिंग के
प्रयोग करने से घाव का सारा जहर खत्म हो जायेगा. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
Kutta Kaat len to kya Ilaaj Karen |
Kutta Kaat len to kya Ilaaj Karen, यदि कुत्ता काट ले तो क्या करें, Kutta Kaatne ka Ayurvedic Upchar, Deshi Upchaar Karen Kutte ke Jahar ka, कुत्ता काटने का देशी या आयुर्वेदिक उपचार.
YOU MAY ALSO LIKE
- धनिया के आठ चमत्कारी फायदे
- खुबसूरत सेक्सी गर्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
- सेक्सी कामुक मॉडल विद्या बालन
- श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री
- खुबसूरत गर्म सैक्सी सोनाक्षी सिन्हा
- सेक्सी गर्म व् आकर्षक अभिनेत्री कंगना राणावत
- कीड़े मकोड़े आदि विषैले जीव काट लें तो उपचार
- चूहे काट लें तब ये देशी आयुर्वेदिक उपचार करें- श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री
- खुबसूरत गर्म सैक्सी सोनाक्षी सिन्हा
- सेक्सी गर्म व् आकर्षक अभिनेत्री कंगना राणावत
- कीड़े मकोड़े आदि विषैले जीव काट लें तो उपचार
- यदि कुत्ता काट ले तो क्या करें
- आँखों की देखभाल कैसे करें
- गंजे सिर पर बाल कैसे उगायें
Kutte k pagal ho jane pr uski pooch seedhi kho rhti h
ReplyDeleteNice
ReplyDeletemujhe ek awara kutte ne kaat liya hai aaj subha,lekin khoon nhi nikla hai or jakham bhi nhi hua h,usne sirf daant lgayen hain jiski mujhe chinti ke kaatne tak ka dard rha.to uske liye mujhe 24 ghnte ke ander kya karna chahiye.ya to koi ghawrane wali baat to nhi h.
ReplyDeleteplease mujhe btayen.