श्रद्धा कपूर
मुंबई , महाराष्ट्र
2010 में फिल्म तीन पट्टी फिल्म से अपन फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली यह
अभिनेत्री शक्ति कपूर की बेटी हैं. शक्ति कपूर फिल्मों में ज्यादातर अपने हास्य
किरदार के लिय जाने जाते हैं. फिल्म आशिकी 2 में इनके अभिनय ने इन्हें एक नई पहचान
दी. फिल्म अशिकी 2 में अभिनेता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इनके साथ बराबर का अभिनय
किया. यह फिल्म उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई. अंकित तिवारी द्वारा गाया
गया गाना सुन रहा है न तू के एक आवाज पर लोग झूम उठते थे. इस फिल्म के सभी गाने भी
सुपर हिट रहे. इस फिल्म ने श्रद्धा के कैरियर
की बुलंदियों को एक नई उड़ान दी.
प्रारंभिक जीवन और पृष्ठ भूमि :-
इनका जन्म 3 मार्च 1989 को हुआ था.
इनके पिता पंजाबी और इनकी माँ मराठी हैं. इन्होने अपनी माँ की तरह अपना धर्म मराठी
माना. श्रद्धा आशा भोसले और लता मंगेशकर की भतीजी हैं. सीधांत कपूर जो की इनके भाई
हैं वो एक पूर्व डिस्को जॉकी और अभिनेता हैं. श्रद्धा ने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल
ऑफ़ बाम्बे से की. इन्हें स्पोर्ट्स काफी पसंद है, इन्हें फुटबॉल और हैंडबॉल खेलना
काफी पसंद है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR SEXY POSTS ...
श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री |
अभिनय :-
फिल्म तीन पट्टी से इन्होने
अपने कैरियर की शुरुआत की. इस फिल्म में इनके साथ अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले और
आर माधवन भी थे. इस फिल्म में उन्होंने एक कॉलेज छात्रा की भूमिका निभाई थी. इस
फिल्म में उनका नाम अर्पणा खन्ना था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर
सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकन किया गया. यह फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर हिट नही हुई. उसके बाद श्रद्धा ने यश राज बैनर में एक फिल्म बनाई. इस
फिल्म में भी उन्होंने एक कॉलेज छात्रा का रोल किया. यह फिल्म भी हिट नहीं हुई.
उनके अभिनय को नकारात्मक समीक्षा मिली. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR SEXY POSTS ...
Unseen Photos of Shraddha Kapoor Private Moment Wallpapers Images |
उसके बाद उन्होंने महेश भट्ट की आशिकी 2 फिल्म में काम किया. इस फिल्म में
श्रद्धा एक बार सिंगर की भूमिका निभाती हैं. इस फिल्म का नायक एक फेमस सिंगर होता
है. नायक की मदद से वो एक बहुत बड़ी गायिका बनती है. यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में
शामिल की गई. फिल्म एक विलेन में इनोने काफी अच्छा अभिनय किया. इस फिल्म में इनके
अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा थे. यह फिल्म हिट साबित हुई. 2013 में हुए एक सर्वेक्षण के
दौरान इन्हें दुनिया की 100 सेक्सी महिलाओं में 5 वें स्थान पर रहीं. 2015 में आई फिल्म ए बी सी
डी 2 में इन्होने काफी अच्छा अभिनय किया. फिल्म रेमो द्वारा निर्देशित की गई थी.
यह एक डांस फिल्म थी इस फिल्म में इनके अपोजिट वरुण धवन थे. इस फिल्म में इनके साथ
पुनीत, प्रभु देवा, राघव के साथ और भी कई अच्छे डांसर्स थे. फिल्म से लोगों को
काफी उम्मीद थी. फिल्म में कोई ढंग की कहानी न होने पर भी फिल्म ज्यादा चली.
फ़िल्में :-
इन्होने तीन पत्ती, लव का दी एंड,
आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, और ए बी सी डी 2 की.
पुरष्कार :-
फिल्म आशिकी 2, एक विलेन
और ए बी सी डी 2 के लिए इन्हें कई अवार्ड मिले.
Shraddha Kapoor the Beautiful Hot and Sexy Bollywood Model Actress |
Shraddha Kapoor the Beautiful Hot and Sexy Bollywood Model Actress, श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री, Unseen Photos of Shraddha Kapoor Private Moment Wallpapers Images, Shraddha Kappoor, श्रद्धा कपूर.
YOU MAY ALSO LIKE
- धनिया के आठ चमत्कारी फायदे
- खुबसूरत सेक्सी गर्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
- सेक्सी कामुक मॉडल विद्या बालन
- श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री
- खुबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस
- उपयोगी आवंला और उसके गुण
- आंवले का बिमारियों में उपचार
- घरेलू इलाज में आंवला- श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री
- खुबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस
- उपयोगी आवंला और उसके गुण
- आंवले का बिमारियों में उपचार
- वीर्य विकार या प्रसव में आंवले से उपचार
- आँखों की देखभाल कैसे करें
- गंजे सिर पर बाल कैसे उगायें
No comments:
Post a Comment