2 जून 1987
पटना बिहार
फिल्म जगत के महान कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा की ये बेटी हैं. ये एक प्रसिद्ध
मॉडल और अभिनेत्री हैं. इनकी सुन्दरता हर किसी को भाती है. मॉडलिंग जगत में नका
अपना अलग ही नाम है. इन्होने कई प्रोडक्ट्स के लिय मॉडलिंग की. इन्होने अपने
फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म दबंग से की. इस फिल्म में नायक सलमान खान थे. यह
फिल्म सुपरहिट साबित हुई. यह उस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. मलाइका
अरोड़ा खान द्वारा किया गया आइटम सॉंग काफी प्रचलित हुआ. उनकी एक्टिंग के लिए उनकी
काफी सराहना हुई. ये एक प्रसिद्ध मॉडल हैं. 2012 में इनकी फिल्म सन ऑफ़ सरदार आई.
इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई. इस फिल्म का
गाना रानी तु मै राजा काफी हिट गाना रहा. इसी वर्ष प्रभुदेवा के निर्देशन में
फिल्म राउडी राठौर आई. इस फिल्म में
इन्होने काफी अच्छा अभिनय किया. इस फिल्म में इनके साथ अक्षय कुमार ने काम किया.
यह फिल्म उनकी सफलता की एक अच्छी शुरुआत थी. उसके बाद इन्होने सलमान खान के साथ एक
बार फिल्म बनाई फिल्म दबंग फिल्म का दूसरा भाग थी. फिल्म का नाम दबंग रखा गया. यह
फिल्म उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी. इस फिल्म का निर्देशन सलमान
खान के भाई अरबाज खान ने किया. दबंग 2 फिल्म में करीना कपूर द्वारा किया गया आइटम
सॉंग काफी अच्छा रहा. इन्होने रणवीर सिंह के साथ फिल्म लुटेरा भी की जो बहुत बुरी
तरह फ्लॉप हुई इस फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीद थी. सोनाक्षी केवल बॉलीवुड में
ही नही बल्कि दक्षिण भारत की फिल्मों में
भी काम किया है.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR SEXY POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR SEXY POSTS ...
खुबसूरत गर्म सैक्सी सोनाक्षी सिन्हा |
इन्होंने तमिल स्टार रजनीकांत के साथ फिल्म लिंगा में काम किया.
यह फिल्म ब्लाक बास्टर साबित हुई. इस फिल्म ने इन्हें एक नई पहचान दी. अर्जुन कपूर
के साथ इन्होने फिल्म तेवर बनाई, ये फिल्म
कुछ ज्यादा ख़ास नही कर पाई. फिल्म में सोनाक्षी द्वारा किया गया आइटम सांग राधा
नाचेगी काफी प्रचलित रहा. सोनाक्षी को अलग अलग रोल करना काफी पसंद है.
प्रारंभिक जीवन :-
ये शत्रुघ्न सिन्हा के सभी बच्चों में सबसे छोटी हैं. इनकी माँ का नाम पूनम
सिन्हा है. इनके दो जुड़वा भाई लव और कुश हैं. ये अपने दोनों भाइयों सो छोटी हैं.
सोनाक्षी ने अपनी पढ़ाई मुंबई के आर्य विद्या मंदिर से पूरी की. श्रीमती नाथी बाई
दामोदर थ्रैक्रेस महिला विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग से स्नातक किया.
ये एक फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR SEXY POSTS ...
Beautiful Hot Sexy Model Actress Sonakshi Sinha |
अभिनय पेशा :- इन्होने पहले अपना पेशा पहले फैशन डिजाईन चुना. 2005 में
फिल्म दिल लेके देखो फिल्म के लिए वस्त्र डिजाईन किया. एक कॉस्ट्यूम
डिज़ाइनर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की. सोनाक्षी सिन्हा लक्मे फैशन वीक
2009 , 2008 के रैंप पर ही चलीं थीं.
फ़िल्में :-
इन्होने दबंग, दबंग 2, एक्शन जैक्सन, तेवर, लुटेरा, लिंगा आदि फिल्मों में काम
किया.
पुरस्कार :-
·
2001 में फिल्म दबंग के लिये इन्हें फिल्म के लिए महिला
प्रथम अभिनय पुरस्कार प्राप्त हुआ.
·
इन्हें हिंदी फिल्म कलाकार का भी पुरस्कार प्राप्त हुआ.
Unseen Private Sonakshi Sinha Photos |
Beautiful Hot Sexy Model Actress Sonakshi Sinha, खुबसूरत गर्म सैक्सी सोनाक्षी सिन्हा, Unseen Private Sonakshi Sinha Wallpapers Photos Pictures, Sonakshi Sinha, सोनाक्षी सिन्हा.
YOU MAY ALSO LIKE
- धनिया के आठ चमत्कारी फायदे
- खुबसूरत सेक्सी गर्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
- सेक्सी कामुक मॉडल विद्या बालन
- श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री
- खुबसूरत गर्म सैक्सी सोनाक्षी सिन्हा
- उपयोगी आवंला और उसके गुण
- आंवले का बिमारियों में उपचार
- घरेलू इलाज में आंवला- श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री
- खुबसूरत गर्म सैक्सी सोनाक्षी सिन्हा
- उपयोगी आवंला और उसके गुण
- आंवले का बिमारियों में उपचार
- वीर्य विकार या प्रसव में आंवले से उपचार
- आँखों की देखभाल कैसे करें
- गंजे सिर पर बाल कैसे उगायें
No comments:
Post a Comment