बिच्छू के काटने पर क्या करें
बिच्छू के काटने के कारण
बिच्छु ज्यादातर पानी वाले स्थान के इर्द – गिर्द ही रहते हैं. जब कभी हम
पिकनिक मनाने के लिए या नदी, तलाबों पर घुमने जाते हैं तो वहाँ पर बिच्छू के डंक
का शिकार हो जाते हैं. हरिद्वार जैसे पवित्र स्थल पर स्नान करते हुए भी कभी – कभी
बिच्छू काट लेते हैं. समुन्द्र किनारे भी बिच्छू पाए जाते हैं. समुन्द्र किनारे
अधिकतर बिच्छू रेत में होते जो, समुन्द्र की ठंडी और गीली रेट में घूमते हुए लोगो
को काट लेते हैं.
बिच्छु के काटने के लक्षण
बिच्छू एक जहरीला जंतु हैं. बिच्छू के काटने पर जिस जगह पर बिच्छू ने काटा हैं
उस जगह पर सूजन हो जाती है और धीरे – धीरे बिच्छू का जहर शरीर में फैलने लगता हैं.
बिच्छु के काटने के तुरंत बाद जिस जगह पर बिच्छू ने डंक मारा हैं उस जगह को सादे
पानी और साबुन से धो लेना चाहिए. उसके बाद बर्फ के टुकडो को कपड़े में डालकर उस जगह
पर करीब 10 मिनट तक रखना चाहिए. 10 मिनत के बाद यदि सम्भव हो तो मरीज को अस्तपताल
ले जाए या जब तक मरीज अस्तपताल नहीं जाता उसका घर पर ईलाज करें.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
जहरीला बिच्छू काट लें तो क्या करें |
बिच्छू के काटने पर क्या उपचार किये जा सकते हैं
घर पर बिच्छू के काटने पर क्या उपाय किये जा सकते हैं इनका विवर्ण निम्नलिखित
हैं.
1. बिच्छू के काटने पर प्याज और नौसादर का प्रयोग
किया जा सकता हैं. इसके लिए प्याज का रस लें. थोडा – सा नौसादर लें और उसे प्याज
के रस में मिला लें. अब इस लेप को जिस जगह पर बिच्छू ने काटा हैं उस पर लगाए. मरीज
को आराम मिलेगा.
2. बिच्छू के काटने पर हल्दी
का भी प्रयोग किया जा सकता हैं. इसके लिए जले हुए कोयले को लें और उस पर हल्दी के
पाउडर को छिडक दें. अब हल्दी के पाउडर को छिडकने के बाद उसके धुंए को जिस जगह पर
बिच्छू ने डंक मारा हैं उस पर स्थान पर धुआं लगवाए. दर्द से राहत मिलेगा तथा जहर
भी नहीं फैलेगा.
3. बिच्छू के जहर से राहत पाने के लिए इमली के बीज
बहुत ही उपयोगी होते हैं. इसके लिए इमली के बीज का या तो कच्चा ही प्रयोग कर लें
या बीज को थोडा गरम करके सेंक लें. अब एक इमली का कच्चा या सेंका हुआ बीज लें और
उसे घिस लें. इमली के बीज को तब तक घिसे जब तक की बीज के ऊपर की महरून परत न हट
जाये. जब आप बीज को निरंतर घिसते रहेंगे तो बिज गरम हो जायेगा . बीज के गरम सफेद
भाग को बिच्छू के डंक पर चिपका दें. इमली का बीज बिच्छू के डंक का सारा जहर खीच
लेगा तथा अपने आप सारा जहर खीचने के बाद नीचे गिर जाएगा. इमली के बीज का प्रयोग
करने से मरीज के शरीर को बिच्छू के जहर से राहत मिलेगी.
4. बिच्छू के काटने पर शरीर के
जिस भाग पर बिच्छू ने डंक मारा हैं. उस जगह पर बहुत दर्द होता हैं. इस दर्द से
निजात पाने के लिए आप पुदीने के रस का या पुदीने की पत्तियों का प्रयोग कर सकते
हैं. दर्द को कम करने के लिए या तो मरीज को पुदीने की पत्तियों का सेवन करना चाहिए
या फिर उसे पुदीने के रस का सेवन करना चाहिए. दोनों में से किसी एक का प्रयोग करने
पर मरीज के दर्द में आराम होगा.
5. बिच्छू के काटने पर रतालू
के रस और नौसादर के लेप का भी उपयोग किया जा सकता हैं. इसके लिए रतालू के रस में
नौसादर को मिला लें. अब इस लेप को जिस जगह पर बिच्छू ने डंक मारा हैं.उस पर लगाए. केवल
रतालू का प्रयोग भी बिच्छू के जहर के प्रभाव को रोकने में सक्षम होता हैं. इसके
लिए रतालू को अच्छी तरह से घिस लें और उसे बिच्छू के डंक पर लगाये. इन दोनों का ही
प्रयोग करने से बिच्छू के जहर का प्रभाव शरीर पर नहीं होता. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Jahrila Bichhu Kaat Le to Kya Karen |
Jahrila Bichhu Kaat Le to Kya Karen, जहरीला बिच्छू काट लें तो क्या करें, Vishaila Bichhu, विषैला बिच्छू, Vishaila Bichhu te Dank ka upchar, Kyan Karen agar jahrila Bicchu kaat len.
- धनिया के आठ चमत्कारी फायदे
- खुबसूरत सेक्सी गर्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
- वीर्य विकार या प्रसव में आंवले से उपचार
- आँखों की देखभाल कैसे करें
- गंजे सिर पर बाल कैसे उगायें
YOU MAY ALSO LIKE
- धनिया के आठ चमत्कारी फायदे
- खुबसूरत सेक्सी गर्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
- सेक्सी कामुक मॉडल विद्या बालन
- श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री
- खुबसूरत गर्म सैक्सी सोनाक्षी सिन्हा
- सेक्सी गर्म व् आकर्षक अभिनेत्री कंगना राणावत
- कीड़े मकोड़े आदि विषैले जीव काट लें तो उपचार
- घरेलू इलाज में आंवला- श्रद्धा कपूर एक सुन्दर सेक्सी गर्म मॉडल और अभिनेत्री
- खुबसूरत गर्म सैक्सी सोनाक्षी सिन्हा
- सेक्सी गर्म व् आकर्षक अभिनेत्री कंगना राणावत
- कीड़े मकोड़े आदि विषैले जीव काट लें तो उपचार
- वीर्य विकार या प्रसव में आंवले से उपचार
- आँखों की देखभाल कैसे करें
- गंजे सिर पर बाल कैसे उगायें
bahut sare pair wale kire ke prakar or Kya Wo jahrile hote hai
ReplyDelete