इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Happy Ravidas Jayanti | रविदास जयंती मुबारक हो

संत रविदास जी की जयंती (Sant Ravidas Jayanti)

संत रविदास का जन्म ( Sant Ravidas’s Birth)
संत रविदास जी को रैदास के नाम से भी जाना जाता हैं. इनका जन्म सन 1398 ई. के माघ महीने के पूर्णिमा के दिन हुआ था. इनका जन्म स्थान वाराणसी हैं. ऐसा माना जाता हैं कि इनका जन्म रविवार के दिन हुआ था. इसलिए इनका नाम रविदास रखा गया था.

संत रविदास का जीवन (Ravidas’s Life)
रविदास जी की मध्यकालीन ( भक्तिकालीन ) निर्गुण संत परम्परा के एक प्रसिद्ध कवि थे. ये निर्गुण अर्थात ईश्वर के निराकार रूप की उपासना करते थे. संत रविदास और संत कबीर समकालीन कवि थे तथा ये भी संत कबीर की ही भांति समाज के बाह्य आडम्बरों (तिलक लगाना, जनेऊ धारण करना) का, ईश्वर के साक्षात् रूप का, समाज की कुरीतियों का विरोध करते थे. रविदास जी हमेशा जातिगत, वर्गगत तथा धार्मिक भेद – भावों को समाप्त करने का प्रयत्न करते थे. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT गुरु गोबिंद सिंह जयंती ...
 रविदास जयंती मुबारक हो
 रविदास जयंती मुबारक हो



रविदास जयंती कैसे मनाई जाती हैं (How to Celebrate Ravidas Jayanti)
संत रविदास जयंती हर साल माघ महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती हैं. वाराणसी इनका जन्म स्थान हैं. इसलिए इस दिन को रविदास जयंती के रूप में वाराणसी में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं.

वाराणसी में रविदास जयंती के दिन घाटों पर संध्या आरती करने के लिए विशेष तैयारियां की जाती हैं. इस दिन संध्या आरती करने के बाद वाराणसी के घाट पर मन्त्रों का उच्चारण किया जाता हैं, भजन – कीर्तन किया जाता हैं और पूरे वाराणसी में रविदास जयंती की झांकियां  निकाली जाती हैं. इस शोभा यात्रा में सभी व्यक्ति एक साथ इकट्ठे होकर रविदास जी के द्वारा रचित दोहों का गाते हुए विभिन्न मंदिरों में घूमते हैं. इस दिन इनके भक्त या अनुयायी गंगा स्नान करने के बाद इनकी तस्वीर की पूजा करते हैं. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT सुभास चन्द्र बोस जयंती ...
Happy Ravidas Jayanti
Happy Ravidas Jayanti

वाराणसी में इनके जन्म स्थान पर संत रविदास के नाम से एक मंदिर भी बनवाया गया हैं. रविदास जयंती पर इस मंदिर की साफ – सफाई करने के बाद अच्छी तरह से सजाया जाता हैं और इस दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता हैं. हर साल इस मंदिर के भव्य दृश्य को देखने के लिए रविदास जी के भक्त हजारों की संख्या में यहाँ पर एकत्रित होते हैं.

कवि के रूप में संत रविदास (Sant Ravidas As A Poet)
संत रविदास हिंदी साहित्य के भक्तिकाल के एक प्रसिद्ध कवि हैं. हिंदी साहित्य का भक्तिकाल एक ऐसा समय था. जिस समय मुगलों ने भारत में प्रवेश कर लिया था तथा भारतीय समाज में अनेक प्रकार की कुरीतियाँ विद्यमान थी. इन कुरूतियों को समाप्त करने के लिए मध्यकाल के सभी कवियों ने बहुत ही प्रयास किये थे. इन कवियों में से एक रविदास जी भी थे.


संत रविदास जी ने इस काल में भक्ति तथा प्रेम रस से परिपूर्ण गीतों और दोहों की रचना की थी. ये अपने दोहों से समाज में एकात्मकता स्थापित कर जातिगत तथा धार्मिक भेद भाव को खत्म करने का प्रयास करते थे.

संत रविदास जयंती के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
Ravidas Jayanti
Ravidas Jayanti



Happy Ravidas Jayanti, रविदास जयंती मुबारक हो, Sant Ravidas ka Janm Sthan Or Tithi, Ravidas Jayanti Kaise Manai Jaati Hain, Kavi ke Roop mein Sant Ravidas, Smajik Kuritiyon ke Virodhi Ravidas, संत रविदास, Raidas Jayanti.

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT