इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Switzerland Visa ke Liye Aavedan Kaise Karen | स्विट्ज़रलैंड वीसा के लिए आवेदन कैसे करें | How to Apply for Switzerland Visa

स्विट्ज़रलैंड वीसा ( Switzerland Visa )
अगर आपको स्विट्ज़रलैंड जाने के लिए वीसा चाहियें तो आपको इसके लिए कुछ बहुत आसान से क़दमों को अपनाना होता है. किन्तु स्विट्ज़रलैंड का वीसा के लिए सबसे पहले आपको वीसा के प्रकार का पता होना बहुत जरूरी है. स्विट्ज़रलैंड के लिए 2 प्रकार के वीसा बनवायें जा सकते है.

-    SSV ( Short Stay Visa ) कम समय के लिए : इसके अनुसार आवेदक पहली बार वीसा बनवाने के हर 6 महीने में स्विट्ज़रलैंड आ सकता है. ये वीसा उन लोगो के लिय होता है जिनके पास स्विट्ज़रलैंड में रहने के लिए निवास की अनुमति नही होती. इस नियम की जरूरत इसलिए होती है क्योकि स्विट्ज़रलैंड उन 26 यूरोपियन देशों में से है जिनकी सीमा पर कोई रोक टोक या नियंत्रण नही है. इस वीसा को प्राप्त करने वाला व्यक्ति अधिक से अधिक 90 दिनों तक ही यहाँ रह सकता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO APPLY FOR UNITED STATE OF AMERICA VISA ...
Switzerland Visa ke Liye Aavedan Kaise Karen
Switzerland Visa ke Liye Aavedan Kaise Karen
-    LSV ( Long Stay Visa ) ज्यादा समय के लिए : अगर आपको 90 दिनों से ज्यादा स्विट्ज़रलैंड में रहना है तो आपको Long Stay Visa की जरूरत होती है.

आवेदन करें :
स्टेप 1 : आवेदन के लिए सारी प्रक्रिया का मूल्यांकन delhi में स्थित स्विट्ज़रलैंड एम्बेसी ( Switzerland Embassy ) में होता है. यहाँ प्रक्रिया के दौरान आप Switzerland Visa Application Centre से संपर्क के तरीके के बारे में भी जान लें क्योकि नई delhi आवेदन को पाने और आगे बढ़ाने में समर्थ नही है. इसलिए आपकी सारी जानकारी को पोस्ट के जरिये आप तक या फिर किसी ट्रेवल एजेंट तक पहुँचाया जाता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO APPLY FOR SWEDEN VISA ...
स्विट्ज़रलैंड वीसा के लिए आवेदन कैसे करें
स्विट्ज़रलैंड वीसा के लिए आवेदन कैसे करें 
स्टेप 2 : अब आप आवेदन के लिए अपनी अपॉइंटमेंट ( Appointment ) को फिक्स ( Fix ) करें. आप इस बात को भी बताये कि आप SSV या LSV वीसा के लिए आवेदन दे रहें है. साथ ही आप सभी जरूरी कागजातों के बारे में भी पता कर लें.

स्टेप 3 : जब आप आवेदन केंद्र में पहुँच जायें तो आप टोकन नंबर लेकर सीट पर बैठे और अपनी बारी का इंतजार करें. आपका टोकन नंबर बोलकर आपको बुलाया जायेगा. एप्लीकेशन काउंटर पर आप सभी जरूरी कागजातों ( जैसे अपना पासपोर्ट और फोटो ) को दिखाएँ ताकि उनकी अच्छी तरह जांच हो सके.

स्टेप 4 : इसके बाद आपको वीसा की रकम और उसपर लगे सर्विस टैक्स की रसीद दी जाती है. आपके वीसा को बनने में आपसे 15 दिन का समय माँगा जाता है.
How to Apply for Switzerland Visa
How to Apply for Switzerland Visa
स्टेप 5 : जब आप अपने वीसा को लेने जाएँ तो आप अपने पासपोर्ट की फोटोकॉपी को साथ में लेकर जायें और यदि आप किसी ट्रेवल एजेंट को भेज रहे है तो उसे आपके पासपोर्ट की फोटोकॉपी के साथ अपने पासपोर्ट और फोटो आईडी को दिखाना होता है. इस तरह आप स्विट्ज़रलैंड जाने के लिए अपने वीसा को प्राप्त कर सकते हो.


स्विस या स्विट्ज़रलैंड वीसा के आवेदन और इसे पाने संबंधी किसी भी सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
भारत में स्विट्ज़रलैंड दूतावास
भारत में स्विट्ज़रलैंड दूतावास
Switzerland Visa ke Liye Aavedan Kaise Karen, स्विट्ज़रलैंड वीसा के लिए आवेदन कैसे करें, How to Apply for Switzerland Visa, Process of Applying Swiss Visa, Switzerland Visa, Swiss Visa, SSV LSV Swiss Visa, भारत में स्विट्ज़रलैंड दूतावास, Apply Switzerland Visa.



Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

2 comments:

ALL TIME HOT