हैप्पी टेडी डे ( Happy Teddy Day ) :
9 सितम्बर को हम टेडी डे ( Teddy
day ) मानतें है. यह वैलेंटाइन विक का चौथा दिन होता है. इस दिन हर कोई अपनें
दोस्तों को टेडी ( Teddy ) गिफ्ट करता है. लड़कियों को टेडी बहुत पसंद है. अगर आप
अपनीं गर्लफ्रेंड को खुश करना चाहते हो तो आप उसे टेडी गिफ्ट कर सकतें है. आजकल
टेडी युवाओं में ज्यादा पसंद किया जाता है. दिल को बयां करने के लिए टेडी सबसें
अच्छा तरीका है. इस दिन छोटा - सा टेडी हमारें रिश्तों को और भी गहरा कर देता है.
टेडी के जरियें आप अपनें पार्टनर ( Partner ) को अपनें दिल की बात बोल सकतें है. CLICK HERE TO KNOW ABOUT VALENTINE WEEK DAYS ...
Pyar mein Teddy Day ka Mahtv |
टेडी रिश्तों में सॉफ्टनेस
( Softness ) और क्यूटनेस ( Cuteness ) लाता है. रिश्तों में मिठास लाने के लिए हम टेडी
डे मनातें है. हम टेडी डे ( Teddy day ) मनाते है लेकिन क्या आप को पता है कि टेडी
क्यों मनाया जाता है, इसकें बननें के पीछें क्या कहानी है. आइयें जानें कि टेडी डे
( Teddy Day ) क्यों मनातें है -
क्या कहता है आपकें टेडी का
रंग ( What does Teddy Color
Says ) –
आपकें टेडी का रंग आपके
पार्टनर के साथ आपकें रिश्तें को दर्शाता है. आप टेडी डे पर अलग – अलग रंग का टेडी
गिफ्ट करते है. क्या आपकों पता है की आपकें टेडी के रंग में क्या महत्व है और किस
कलर का टेडी आपके लिए अच्छा होगा. आइये जानें कि टेडी का कलर क्या कहता है.
बेबी पिंक टेडी ( Baby Pink
Teddy ) – बेबी पिंक कलर का टेडी
लड़कियों को ज्यादा पसंद होता है. अपनी भावनाओं का इजहार करनें के लिए बेबी पिंक
कलर का टेडी देतें है. CLICK HERE TO READ ABOUT HUG DAY ...
प्यार में टेडी डे का महत्व |
लाल टेडी ( Red Teddy) – जब आपका रिश्ता मजबूत हो जाता है, या आप अपनें प्यार का
इजहार करना चाहतें है तो आपको लाल टेडी देना चाहियें.
भूरा टेडी ( Brown Teddy ) - भूरे रंग का टेडी
बच्चें अपनें माता – पिता को देतें है.
Importance of Teddy Day in Love |
टेडी देतें समय इन बातोँ का
रखें ध्यान ( Keep These Things in Mind ) – आप जब भी टेडी डे पर अपनें
पार्टनर को टेडी दें तो आप इन बातोँ को जरुर याद रखें –
·
आप अपनें पार्टनर को हार्ड
टेडी नहीँ बल्कि एक सॉफ्ट टेडी गिफ्ट करें.
·
आपको ऐसा टेडी लेना चाहियें
जिसे धोया जा सके.
टेडी के विभिन्न रंग का महत्व |
·
आपका टेडी साफ़, सुथरा हो,
इसमें किसी तरह की धुल मिटटी न हो.
·
अगर आप अपनें पार्टनर को एक
हार्ट शेप वाला टेडी गिफ्ट करें तो ज्यादा अच्छा होगा.
टेडी डे, हग दे, चॉकलेट डे या वैलेंटाइन सप्ताह के किसी भी दिन के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Happy Teddy Day |
YOU MAY ALSO LIKE
- वीसा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
No comments:
Post a Comment