इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Paurush Bal or Sukh Vriddhi ke Liye Khaas Kheer | पौरुष बल और सुख वृद्धि के लिए ख़ास खीर

पौष्टिक खीर (Poushatik Kheer)
नपुसंकता से ग्रस्त पुरुष इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए स्वादिष्ट खीर बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं. खीर को बनाने के लिए नीचे लिखी हुई सामग्री लें.

·     उड़द की दाल
·     2 चम्मच शुद्ध देशी घी
·     2 चम्मच शहद
Paurush Bal or Sukh Vriddhi ke Liye Khaas Kheer
Paurush Bal or Sukh Vriddhi ke Liye Khaas Kheer
खीर बनाने की विधि (Method Of Cooking Khir)
1.खीर बनाने के लिए रात को सोने से पहले एक बर्तन में पानी डालकर उसमें उड़द की बिना छिलके वाली दाल को डालकर भिगो दें.

2.         अगले दिन सुबह उठने के बाद दाल को पानी में निकाल लें और उसे मिक्सी में डालकर पीस लें.
3.    अब एक कढाई लें और उसमें दो चम्मच घी डालें और जब घी गर्म हो और उसमें उड़द की डाल के पेस्ट को डालकर हल्की आँच पर भून लें. जब इसका रंग हल्का गुलाबी हो जाये तो इसमें 250 ग्राम तक गर्म दूध डालें. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT मर्दाना ताकत बढाने के लिए खास चुर्ण ...
पौरुष बल और सुख वृद्धि के लिए ख़ास खीर
पौरुष बल और सुख वृद्धि के लिए ख़ास खीर
4.अब खीर को चम्मच से लगातार चलाते रहे जब तक की मिश्रण पककर गाढ़ा न हो जाएँ.

5.    खीर जब अच्छी तरह से पककर तैयार हो जाये. तो इसे उतार कर नीचे रख लें और कुछ समय पश्चात् इसमें 2 चम्मच शहद डालकर मिला लें.

6.इस खीर का सेवन रोजाना सुबह नाश्ते के साथ करें. खीर को कम से कम एक हफ्ते तक नियमित रूप से दिन में दो बार अवश्य खाएं. इससे आपकी सेहत पर इसका प्रभाव जल्द ही दिखाई देने लगेगा. रोजाना इस खीर का सेवन करने के बाद आपके शरीर की ताकत में वृद्धि होगी, आप हृष्ट – पुष्ट बनेंगें. इस खीर का सेवन पुरुषों के अलावा घर के अन्य छोटे – बड़े सदस्य भी कर सकते हैं. क्योंकि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह खीर बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती हैं.

पौरुष शक्ति बढाने वाला पौष्टिक चुर्ण
यदि कोई व्यक्ति शुक्राणुओं और द्रव की संख्या में कमी होने की समस्या से ग्रस्त हैं. तो इन दोनों ही समस्याओं से निजात पाने के लिए 4 ग्राम दालचीनी का चुर्ण लें और इसका सेवन रोजाना दिन में दो बार एक गिलास दूध के साथ करें. दालचीनी का चुर्ण इन दोनों ही परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए बहुत ही कारगर साबित होता हैं. इसका सेवन करने से शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि होती हैं और पौरुष बल में भी इज्जाफा होता है. 

उत्तेजक क्षीरपाक (Kshirpark)
1.पीपल की जड़ और फल – इस समस्या से राहत पाने के लिए 30 ग्राम की मात्रा में पीपल की कोमल जड़ लें और पीपल का फल लें. इसके बाद एक बर्तन में 500 ग्राम पानी डालें और उसमें 200 ग्राम दूध डाल लें और इसे हल्की आँच पर उबलने के लिए रख दें. इसके बाद दूध और पानी के इस मिश्रण को तब तक उबालें, जब तक की पानी पूरी तरह से जलकर ख़त्म न हो जाए. जब बर्तन में केवल दूध बच जाएँ तो इस दूध को उतारकर छान लें और इसका सेवन सुबह और शाम दिन में दो बार करें. इस दूध का सेवन करने से आपको काफी लाभ होगा.
Purushon ke liye Shaktivardhak
Purushon ke liye Shaktivardhak 
पौरुष द्रव शुद्धिकरण चुर्ण –

सामग्री (Ingredients)
·     बबूल की पत्तियां
·     बबूल की बिना बीजों वाली कच्ची फलियाँ 
·     बबूल का गोंद

विधि (Method)
1.इस चुर्ण को बनाने के लिए इन तीनों सामग्रियों की एक बराबर मात्रा लें और इन्हें छाया में सूखने के लिए रख दें. 

2.   जब ये बबूल के पेड़ की पत्तियां, गोंद और जड़ अच्छी तरह से सुख जाएँ तो इन्हें पीस लें.

3.अब एक चम्मच मिश्री लें और इसके साथ ही चुर्ण का सेवन करें और इसके ऊपर से एक गिलास दूध का सेवन करें.

4.  इस चुर्ण का सेवन कम से कम दो महीने तक लगातार करें. इस चुर्ण का सेवन करने के बाद आपको नपुसंकता से छुटकारा मिल जाएगा.

पुरुषों को सम्पूर्ण सुख प्रदान करने वाला चुर्ण

सामग्री (Ingredients)
·     आंवला 
·     रुंद्ती
·     गिलोय सत्व 
·     अश्वगंधा
·     हरद
·     शतावर
·     चव्य
·     नागबाला
·     वृद्धादारु
·     ब्राह्मी
·     प्रियंग
·     वच
·     बिदारीकंद
·     जीवंती
·     पुनर्नवा
·     मर्दा  महामेदा
·     काकोली
·     क्षीर काकोली
·     जीवन
·     ऋषभक
·     माषपर्णी
Shukranuon ki Sankhya Badhane Vala Poushatik Churn
Shukranuon ki Sankhya Badhane Vala Poushatik Churn

·     मुगदपर्णी
·     कौंच के बीज
·     तुलसी के बीज
·     सेमल
·     मूसली
·     काकनासा
·     पिपली
·     जटामासी
·     शंखपुष्पी
·     तालमखाना
·     सोनापाठा
·     अनंतमूल
·     मुलहठी
·     विधारा
·     अमलबेत
·     सौंठ
·     श्वेत चन्दन

विधि (Method)
1.  इस चुर्ण को बनाने के लिए उपरोक्त वर्णित सभी सामग्रियों को कम से कम 50 या 60 ग्राम की मात्रा में लें. इसके बाद इन सभी को एक साथ मिलाकर कूटकर एक बारीक़ कपडे से छान लें.
Kshirpaak Adbhut Taakat Dilaaye
Kshirpaak Adbhut Taakat Dilaaye 
2. अब इस चुर्ण में वसंत कुसुमाकर रस तथा सिद्ध चंद्रोदय न.1 की 30 ग्राम मात्रा डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

3.इस चुर्ण का सेवन आधा – आधा चम्मच की मात्रा में दिन में दो बार करें और इसके पश्चात् एक गिलास दूध पी लें. इस मिश्रण का सेवन लगभग तीन महीने तक यदि आप करते हैं. तभी आपको इस मिश्रण लाभ प्राप्त होगा तथा अप अपने दाम्पत्य सुख को अच्छी तरह से भोग पायेंगें.

पुरुषों को सम्पूर्ण सुख प्रदान करने वाले अन्य प्रभावशाली उपायों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.  

Uttejak Kshirpaak Banane ki Vidhi
Uttejak Kshirpaak Banane ki Vidhi
Paurush Bal or Sukh Vriddhi ke Liye Khaas Kheer, पौरुष बल और सुख वृद्धि के लिए ख़ास खीर, Purushon ke liye Shaktivardhak Khir, Shukranuon ki Sankhya Badhane Vala Poushatik Churn, Uttejak Kshirpaak Banane ki Vidhi, क्षीरपाक, Kshirpaak, Adbhut Taakat Dilaaye ye Kheer




YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT