सबसे पहले आपको बता देते है जब भी आप
म्यूजिक सुनते है तब शुकून भरी लहर आपके शरीर में भर जाती हैः. और ये बात कितनी
सत्य है आप सब इसे जानते भी है. या कभी भी आप कितने भी थके हारे हुए और टेंशन से
भरे हुए ऑफिस से या खेत से आते है और रस्ते में या घर पर जब आपका मनपसंद म्यूजिक सुनाई
देता है तब कुछ ही पल में आपकी सारी थकान और टेंशन एक दम छु हो जाती है.
मित्रों हमारे शरीर में दो तरह के
हरमोंन जो इस के लिए जिम्मेदार होते है. पहला है डोपामीन, जो मोटिवेशन का हार्मोन
है यानी जब ये हरमोंन स्राव होता है तब हमारा माइंड प्रेरणा से भर जाता है और
दूसरा होता है एंडरोफीन जो ख़ुशी का हार्मोन होता है. यानी इस हार्मोन के स्राव से
ख़ुशी उत्पन्न होती है.
अब बात करते है म्यूजिक की, जब हम
म्यूजिक सुनते है तब इन दोनों हार्मोन का स्राव भरपूर होता है जिसके कारन हमारी
थकान और टेंशन तुरंत कम होकर शरीर में ताजगी भर जाती है. और इसी कारन से हमें
सुरक्षा भी महसूस होती है. और एक खास बात इन हार्मोन के संतुलन से हमारे शरीर में
एंटीबायोटिक एनर्जी बूस्ट उप होती है.
म्यूजिक का लकवे के शिकार और मेमोरी
लोस वाले रोगी पर तुरंत असर देखने को मिलता है. इसीलिए मित्रों इस पोस्ट को जितना
लाइक शेयर करेंगे ये उतनी ज्यादा फैलेगी और हो सकता है आपके इसी प्रयास से ये
पोस्ट किसी जरूरतमंद तक पहुंच जाए ....
YOU MAY ALSO LIKE
Music sunnana kitna jaroori hai, Sangeet se ilaaj, Song Sunna health ke liye benefits hai.
No comments:
Post a Comment