अब पेड़ पर भी उगते है
पैसे
दोस्तों, अक्सर जब हम किसी से पैसे मांगते
है तो हमे जवाब में एक कहावत सुनाई जाती है कि “ पैसे पेड़ों
पर नहीं उगते ”. बात सुनने में सच भी लगती है लेकिन अगर हम
आपको कहें कि इस कहावत को एक पेड़ ने बदल दिया है और हाँ, अब
पेड़ पर भी पैसे उगते है तो शायद आपको यकीन ना हो लेकिन ये सच है. CLICK HERE TO KNOW एक मंदिर जहाँ मूर्तियाँ बोलती है जानकार रह जाओगे हैरान ...
ऐसा पेड़ जिसपर उगते है पैसे |
कहाँ है ये पेड़ :
ये पेड़ मौजूद है पीक
डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट में जो ब्रिटेन के स्कॉटिश हाइलैंड में है. पैसे उगाने वाला
ये पेड़ करीब 1700 साल पुराना है और इसपर बहुत सारे अलग अलग देशों के सिक्के भी लगे
हुए है. जी हाँ, इस पेड़
के तने और शाखाओं पर लगभग हर देश के सिक्के गड़े हुए है जिनमे सबसे ज्यादा सिक्के
ब्रिटेन के ही है. जब आप इस पेड़ को देखोगे तो आपको थोड़ी सी जगह भी ऐसी नहीं दिखेगी
जहाँ सिक्के ना हो.
कौन लगता है पेड़ पर
सिक्के :
ये पेड़ इतना मशहूर है कि
दुनिया भर के पर्यटक इस पेड़ को देखने आते है और जो भी इस पेड़ को देखने आता है, वो इस पेड़ पर सिक्के लगा जाता है
और इसीलिए इस पेड़ पर अब और सिक्के तक लगाने की जगह नहीं बची है.
Aisa Ped Jispar Ugte Hai Paise |
क्यों लगाये जाते है इस
पेड़ पर सिक्के :
लोगों को इस पेड़ को लेकर
एक मान्यता है और वो ये है कि अगर कोई इस पेड़ पर सिक्के लगाता है तो ये पेड़ उनकी
हर मुराद को हर मनोकामना को पूरा करता है. यही चीज इस पेड़ को इतना ख़ास और सबसे अलग
भी बनाती है.
इस पेड़ को लेकर लोगों की
एक मान्यता और भी है और वो मान्यता जुडी है प्रेमी जोड़ों से. इस मान्यता के अनुसार
जब भी कोई प्रेमी जोड़ा मिलकर इस पेड़ पर सिक्के लगाता है तो उनका रिश्ता और भी
ज्यादा मजबूत हो जाता है, उनके बीच
प्यार में मिठास बढ़ जाती है और उनका रिश्ता हमेशा बना रहता है.
तो फ्रेंड्स, ये है ब्रिटेन का वो पेड़ जिसपर
पैसे उगते है या यूँ कहें कि जिसपर आपको दुनिया के हर देश के सिक्के मिल जाते है.
साथ ही ये आपकी हर मनोकामना को पूरा भी करता है. अगर आप भी इस पेड़ को देखना चाहते
है तो एक बार ब्रिटेन जरुर जाएँ. साथ ही आपका इस पेड़ के बारे में क्या कहना है
हमें कमेंट में जरुर बताएं.
Ek Vriksh Jispar Fal ki Jagah Ugte Hai Paise |
पैसे देने वाले पेड़ और ऐसे
ही अन्य रहस्यमयी पेड़ों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके
जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment