बिट रेट ( Bit Rate )
दोस्तों, अक्सर जब भी हम अपने किसी फेवरेट
सोंग को डाउनलोड करते है तो उस सोंग को डाउनलोड करने से पहले हमे उस गाने के बिट
रेट दिखाए जाते है जैसेकि 128 KBPS या
128 BIT या फिर 160 KBPS इत्यादि. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर ये Bit Rate होता क्या है और ये काम कैसे करता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योकि आज हम आपको बिट रेट से जुडी हर जानकारी
के बारे में बताने वाले है. CLICK HERE TO KNOW भविष्य में आने वाली गजब की 8 तकनीक ...
आखिर क्या है Bit Rate और ये कैसे काम करती है |
क्या है Bit Rate :
असल में Bit Rate से
मतलब Data Transfer Rate से होता है और जो नंबर गाने
के साथ में दिए होते है उन्हें ही Bit Rate कहा
जाता है और उन नंबर से मतलब ये होता है कि उतनी ही स्पीड से आपका डाटा ट्रान्सफर
होगा. ठीक यही कांसेप्ट वीडियोस के लिए भी होता है लेकिन वहाँ इसे kbps या mbps कहते
है.
जिस तरह जब भी हम कोई
विडियो शूट करते है तो वो कुछ फ्रेम्स और पिक्सेलस में ही रिकॉर्ड होगी और उसे सेव
करने के लिए डाटा की भी जरूरत जरुर पड़ेगी और ऐसे में Bit Rate ही
सबसे ज्यादा काम आता है. जितना कम आपका बिट रेट होगा, आपकी
विडियो उतना ही कम स्पेस लेगी मतलब कम MBPS में
सेव होगी. लेकिन बिट रेट के कम होने की वजह से उसका फ्रेम रेट और पिक्सेल भी कम हो
जायेगे जिसका सीधा सीधा असर विडियो की क्वालिटी पर पड़ता है.
Bit Rate काम कैसे करता है :
सबसे पहले तो आप ये जान
लें कि किसी भी विडियो को रिकॉर्ड करने के लिए उसे Incode जरुर करना पड़ता है. ऐसे में
जब भी आप विडियो को रिकॉर्ड करोगे तो वो 1 सेकंड में इतना डाटा ट्रान्सफर करेगी
वही बिट रेट कहलायेगा.
Aakhir Kya Hai Bit Rate Aur Ye Kaise Kaam Karti Hai |
मान लीजिये कि आपने अपने
कैमेरा को 3 Mbit हर सेकंड की रेट पर डाटा
ट्रान्सफर को सेट किया है. तो ऐसे में जब आप विडियो रिकॉर्ड करोगे तो आपका कैमरा
हर सेकंड में 3 Mbps के डाटा को ट्रान्सफर करता
जाएगा.
अगर अब भी समझने में कोई
दिक्कत है तो कोई विडियो डाउनलोड करने की कोशिश करें. आपको वहाँ उसके कई साइज़
देखने को मिलेंगे जैसेकि किसी के साथ लिखा होगा 320 Kbps तो किसी पर 720 kbps. असल में वो सब बिट रेट की वजह से ही होता है. यही वजह है कि आप
जितनी ज्यादा बिट रेट का सोंग डाउनलोड करते हो आपको उस विडियो की उतनी ही ज्यादा
अच्छी क्वालिटी भी मिलती है, लेकिन हाँ उस विडियो का साइज़ भी थोडा बड़ा होता है.
Data Transfer Rate |
बिट रेट क्या है और इसके
काम करने के तरीके के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके
जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Data
Transfer Rate, Bit Rate Video Quality ko Kaise Affect Karta Hai, Bit vs Data
Rate, Kis Bit Rate ki Audio Video Download Karen, Bit Rate ka Video par Prabhav,
Kitne Bit Rate par Video Record Karen
Sir ager My Live Strem Karta ho To Mujhe kya Bit rate Set Krna hoga
ReplyDeleteJaisa mera Data Ki Speed 6.26mbps ya 9.26 Mbps hai 10Mbps Ke ander
Mujhe Bit rate Kitna set Karna Hoga Jis Se Video Ki Qulity Bhi Best Ho
Or Bafaring Bhina Kre
Gaming screen recording ke liye bit rate kitni honi chahiye
ReplyDelete