इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Flon se Payen Khubsurat Tvcha | फलों से पायें खुबसूरत त्वचा | Get Beautiful Skin using Fruits

फलों द्वारा स्किन की केयर (care)
अब हम आपको बताते है कि घर में हम किस प्रकार अपनी स्किन को और भी ज्यादा आकर्षक व चमकदार बना सकते है, वो भी फलों की सहायता से. और हम इनका प्रयोग अपने घर में ही कर सकते है. हम अनेक प्रकार के फलों से अपनी स्किन को चमकदार बना सकते है.

केला
·         सबसे पहले आप केले को छिल लें. फिर उसे इस प्रकार कूटे कि वह एक लेप में तैयार हो जाये.
·         अगर आपको मुहांसे है, तो आप उसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं.
·         उसके बाद आप इसे अच्छी तरह से मिला ले, और फिर अपने चेहरे पर लगा लें.
·         लगाने के बाद आप इसे 15 – 20 मिनट तक चेहरे पर रहने दें.
·         15 – 20 मिनट के बाद धो लें. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
Flon se Payen Khubsurat Tvcha
Flon se Payen Khubsurat Tvcha
टमाटर
·         सबसे पहले आप टमाटर को निचोड़ लें.
·         उसके बाद आप उसे अपने चेहरे पर लगा लें.
·         फिर आप उंगलियों से मलते हुए अपने चहरे को धो लें.
·         ऐसा करने पर आपका चहरा साफ और सुन्दर हो जाएगा. और अगर आपके चहरे पर पिमप्ल्स है तो वे भी हट जायेंगे.
·         ये सबसे ज्यादा तेलिय स्किन वालो के लिए लाभदायक है.

अंगूर
·         जितना आपको पर्याप्त हो उतने अंगूरों को आप अच्छी तरह से कूट लो.
·         फिर आप उसे अपने चहरे पर लगा लें.
·         चहरे पर लगाने के बाद आप उसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें.
·         सूखने के बाद आप उसे धो लें.
·         इससे आपके चहरे पर जो मुहांसे और धब्बे है वो साफ हो जाते है.

पपीता
·         पपीते को अच्छी तरह से कूट लो, जोकि आपके चहरे के लिए पर्याप्त हो.
·         फिर आप, अपनी गीली स्किन पर इसकी मसाज करे, कम से कम 15 – 20 मिनट तक.
·         उसके बाद धो लें.
·         ऐसा करने से आपके चहरे पर एक अलग चमक आती है, जिससे आपका चेहरा खिल उठता है और आपका चहरा बेदाग़ हो जाता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
फलों से पायें खुबसूरत त्वचा
फलों से पायें खुबसूरत त्वचा
खीरा
·         सबसे पहले आप कुछ अच्छे खीरे लो, और उनका जूस बनाओ.
·         फिर उसे अपने चहरे और गर्दन पर लगा लो.
·         कुछ समय बाद अपना चेहरा धो लो.
·         हम इसको काटकर अपनी आँखों पर रख सकते है, ऐसा करने पर हमारी आँखों को आराम मिलता है.
·         ये उन लोगो के लिए ज्यादा लाभदायक है, जिनकी स्किन सुखी और बेजान है.

स्ट्रॉबेरी
·         स्ट्रॉबेरी लो और उसके साथ थोड़ा – सा पानी लो.
·         उसके बाद स्ट्रॉबेरी में थोड़ा – सा पानी डालकर उसे पीस लें.
·         पिसे हुए लेप को अपने चहरे पर लगा लो.
·         फिर उसे सूखने के लिए छोड़ दें.
·         सूखने के बाद अपने चहरे को धो लें.
·         इसके प्रयोग से, आपकी स्किन एकदम निखर जाएगी.
·         जिनकी स्किन ढीली या सुस्त है तो ये उनके लिए लाभदायक है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
Get Beautiful Skin using Fruits
Get Beautiful Skin using Fruits
कीवी
·         कीवी और दही लो.
·         फिर कीवी को कूट लो, जिससे की उसका लेप बन सके.
·         कीवी में एक चम्मच दही मिलाये, उसके बाद दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
·         उसके बाद अपनी स्किन पर इस लेप की मसाज करें.
·         20 मिनट के बाद अपने चहरे को धो लें.
·         आपका चेहरा आकर्षक हो जाएगा.

सभी फलों को मिलाकर फेस पैक बनाना
·         सभी फल लें.
·         उसके बाद उन सभी फलों का जूस बना लो.
·         फिर उसे अपने चहरे पर लगाए, और उसकी मसाज करें.
·         मसाज करने पर, उसे थोड़ी देर बाद धो लें.
·         इन सभी को आप आसानी से अपने घरों में प्रयोग कर सकते है.
·         इन सभी उपयों से आप अपनी स्किन के देखभाल कर सकते है. जिससे आपकी स्किन में निखार आएगा.


·         अगर आपकी स्किन में किसी प्रकार की जैसे की मुहांसे, दब्बे आदि है तो इन उपायों की सहायता से आप अपनी मुश्किल को दूर कर सकते है.

सुन्दर खुबसूरत और निखरी हुई त्वचा पाने के उपायों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
निखरी दमकती त्वचा पाने के तरीके
निखरी दमकती त्वचा पाने के तरीके

Flon se Payen Khubsurat Tvcha, फलों से पायें खुबसूरत त्वचा, Get Beautiful Skin using Fruits, Chamakdar Tvcha Paane ke Ghrelu Nuskhe, Flon se Tvcha ki Dekhbhal, Home Remedies for Glowing Skin, Damakti Tvcha Paane ke Upay, निखरी दमकती त्वचा पाने के तरीके.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT