बुध ग्रह के शुभ अशुभ प्रभाव
और उसके उपाय
बुध ग्रह मिथुन तथा कन्या
राशी का स्वामी हैं तथा इन दोनों राशियों पर ही इस ग्रह का शुभ एवं अशुभ प्रभाव
पड़ता हैं. बुध मिथुन व कन्या राशी का स्वामी हैं इसलिए इन राशियों के व्यक्ति में
कुछ विशेष गुण होते हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं.
बुध ग्रह के शुभ प्रभाव :
1.
जिस व्यक्ति की कुंडली में
बुध ग्रह की दशा शांत और प्रभावी होती हैं. वह वाक् कला अर्थात बोलने में या किसी
भी प्रकार का भाषण देने में निपूर्ण होता हैं.
2.
बुध ग्रह विद्या व तेज
बुद्धि का सूचक होता हैं. इसलिए बुध ग्रह के मिथुन और कन्या राशी के व्यक्ति का
दिमाग अधिक तेज होता हैं तथा वो पढाई में भी अच्छे होते हैं.
3.
बुध ग्रह व्यापर और
स्वास्थ्य के लिए शुभ माना जाता हैं. इसलिए इस ग्रह की दोनों राशियों के व्यक्ति
व्यापर करने में कुशल होते हैं तथा उनका स्वास्थ्य भी अधिकतर ठीक रहता हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
![]() |
Budh Grah Ke Shubh Ashubh Prabhav |
बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव :
1.
कुंडली में बुध ग्रह की दशा
के खराब होने पर व्यक्ति को दांतों से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता
हैं. बुध ग्रह की दशा खराब होने पर व्यक्ति के दांत कमजोर हो जाते हैं और उन्हें
दांतों में दर्द होने की भी शिकायत हो जाती हैं.
2.
बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से
प्रभावित व्यक्ति की सूंघने की शक्ति कमजोर हो जाती हैं.
3.
बुध ग्रह का बुरा प्रभाव
पड़ने पर इन दोनों राशियों के व्यक्ति को अन्धरुनी रोग होने की संभावना रहती हैं.
4.
बुध ग्रह के अशांत होने पर
मिथुन और कन्या राशी के व्यक्तियों की वाक् कला अर्थात बोलने की क्षमता कम हो जाती
हैं.
5.
बुध ग्रह के कमजोर होने पर
व्यक्ति को व्यापर, नौकरी या व्यवसाय में भी हानि हो सकती हैं.
बुध ग्रह को शांत करने के
उपाय –
1.
अगर बुध ग्रह की महादशा चल
रही हो तो व्यक्ति को भगवान गणेश जी की तथा माँ दुर्गा की पूजा करनी चाहिए. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
![]() |
बुध ग्रह के शुभ अशुभ प्रभाव |
2.
बुध ग्रह की दशा खराब होने
पर व्यक्ति को गौ सेवा करनी चाहिए.
3.
बुध ग्रह के प्रभाव से बचने
के लिए अपने खाने में से तीन भाग निकाल दें. अब एक हिस्सा गाय को खिलायें. दूसरा
हिस्सा कौवें को खिलायें तथा तीसरा हिस्सा कुत्ते को खिलायें.
4.
बुध ग्रह की शांति के लिए
आप गाय को हरा चारा, हरी घास तथा हरा साग खिला सकते हैं.
5.
बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से
बचने के लिए उड़द की दाल का सेवन करना चाहिए तथा आप इसका दान भी दे सकते हैं.
6.
बुध ग्रह के कमजोर होने पर
व्यक्ति को छोटी – छोटी बालिकाओं को भोजन करना चाहिए.
7.
बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से
बचने के लिए व्यक्ति को किन्नरों को हरी साड़ी तथा सुहाग की सारी सामग्री दान करनी
चाहिए.
8.
बुध ग्रह की दशा खराब होने
पर आप निम्नलिखित मन्त्र का जाप रोजाना कर इस ग्रह के बुरे प्रभाव से बच सकते हैं.
मन्त्र –
ॐ बुं बुद्धाय नमः
1.
अगर बुध ग्रह की अंतर्दशा
चल रही हैं तो आपको गणेशअथार्विशीर्ष का पाठ करना चाहिए.
2.
बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से
बचने के लिए व्यक्ति कनिष्ठा उंगली में पन्ना या ओनेक्स की अंगूठी धारण कर सकते
हैं.
3.
इसके अलावा बुध ग्रह के
कमजोर होंने पर व्यक्ति को रोजाना माँ दुर्गा की अराधना करनी चाहिए तथा दुर्गा
सप्तशती और दुर्गा सप्तश्लोक के मन्त्रों का जाप कर सकते हैं.
4.
बुध ग्रह के बुरे प्रभाव से
बचने के लिए आप बुध ग्रह की वस्तुओं का भी दान कर सकते हैं.
बुध
ग्रह के शुभ अशुभ प्रभाव के अन्य उपायों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके
जानकारी हासिल कर सकते है.
![]() |
बुध ग्रह के शुभ अशुभ प्रभाव |
Budh Grah Ke Shubh
Ashubh Prabhav | बुध ग्रह के शुभ अशुभ
प्रभाव | Good Bad Effect Of
Mercury, Budh Grah, Mercury Planet,
बुध ग्रह, Budh Grah ke Bure Prabhav se Bachne ke Totke, बुध ग्रह के बुरे प्रभाव से बचने के टोटके, Budh Grah Ko Shant Kaise Karen
YOU MAY ALSO LIKE
Meri kundli me mithun lagn no adhipati swami budh 12 ma bhav me he to muje 4000 manti ka jap karne ko bola he to me kya karu ??
ReplyDeleteParth Patel Ji,
DeleteAap Shighra hee puri shraddha se mantra jap aarambh kar den or grahon ki shaanti ke upayon ko apnaayen. Agar fir bhi aapko koi doubt rahe to aap doabra comment avashya karen.
Sampark ke Liye Dhanyavaad
Jagran Today Team
Murcury negative he kundli m kya kru ki murcury negativity kam ho jaye...
ReplyDeleteRicha 27th aug 1986 time-6.10 am
ReplyDeleteKya putr ka yog sirf pati ki kundli par nirbher hai usmain patni ke grah kuch nahi karte....?????
Nhi karte kyuki patni ke pass Y-chromosome nhi hota hae
Delete