लड़की को
दोस्त बनायें ( Make a Girl Your Friend )
हर व्यक्ति मित्र
बनाना चाहता है क्योकि मित्रों के साथ घुमने, बात करने और मौज मस्ती करने का अपना
ही एक अलग मजा है. जब बात किसी लड़की मित्र की हो तो ये थोडा अलग अहसास भी होता है
क्योकि लडकियां आपका ध्यान भी रखती है किन्तु लड़कियों को मित्र बनाना इतना आसान भी
नहीं होता खासतौर से तब जब आप बहुत शर्मीले हो. किन्तु अगर आप किसी लड़की को पसंद
करते हो, उससे बातें करना चाहते हो, उसके साथ हँसना चाहते हो और उसके साथ अपनी
बातें बांटना चाहते हो तो आपको लड़की को तो बोलना ही पड़ेगा कि आप उसके मित्र बनना
चाहते हो. घबराएँ नहीं आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बता रहे है जिससे आप लड़की से
आसानी से मित्रता कर सकते हो. CLICK HERE TO KNOW HOW TO SET A GIRLFRIEND ...
Ladki ko Dost Banne ke Liye Kaise Kahen |
·
लड़की के
सामने रहने की कोशिश करें ( Try to be Near the Girl ) : लड़कियां कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ मित्रता नही करती, तो आप
लड़की के आसपास रहने की कोशिश करें. पास रहने का अर्थ है उसकी आँखों के सामने रहें
जैसेकि अगर वो सुबह घुमने जाती है तो आप भी सुबह घुमने जायें, उसके कॉलेज के आसपास
घुमने मतलब ऐसा करें कि लड़की आपको बार बार देख पायें और आपसे अपरिचित ना रहें.
धीरे धीरे वो आपको नोटिस करने लगती है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO ADORE A GIRL ...
लड़की को दोस्त बनने के लिए कैसे कहें |
·
उनसे
मिलने की कोशिश करें ( Try to Meet Her ) : बोलने की शुरुआत तो करनी ही होगी, तो जब आपको लगने लगे कि हाँ लड़की
अब आपसे परिचित हो चुकी है और आपको रोज देखने लगी है तो आप उनके पास जाएँ और छोटी
छोटी बातें करें. शुरुआत में आप सिर्फ हाय हेल्लो से भी काम चला सकते हो. कुछ
दिनों के बाद आप उनका नाम इत्यादि पूछ सकते हो. ध्यान रहे कि आप उनसे साधरण मुलाक़ात
करें. नाकि आप उसके लिए टाई लगाकर या सूट पहन कर जाएँ. साधारण रहें.
·
चुस्त
रहें (
Be Bold ) : अब समय है कि आप अपनी शर्म को थोडा दूर कर दें
ताकि आप उनके और करीब आ सके. अब आप उनसे बाते करें. वो भी आपसे मित्रता करना चाहती
है. अगर आप चुस्त रहते है और उर्जावान रहे है तो इससे लड़की का आपमें इंटरेस्ट बना
रहता है. आप उनको अपना समय देना शुरू करें. उन्हें अपनी मौजूदगी का आभास करायें.
How to Ask a Girl for Friendship |
·
उन्हें
हंसायें (
Make her Laugh ) : किसी लड़की को मित्र बनाने का सबसे अच्छा तरीका
है कि आप उन्हें हंसाएं और उनको खुश रखें. इससे आपके बीच घनिष्टता बनती है. आप
उन्हें ऐसा आभास दिलाएं कि जब भी वो आपके साथ रहती है तो वो खुश रहती है और आपके
साथ ही उसे अपने दिन का सबसे अच्छा समय मिलता है. धीरे धीरे लड़की भी आपको कुछ
चुटकुले सुनाना शुरु कर देती है तो आप उनके चुटकुलों पर भी हंसें. अगर आपको उनका
कोई चुटकुला पसंद नही आता तो आप बात को इस तरह दूसरी तरफ घुमाएँ कि उसे बुरा ना
लगें.
अनजान लड़की से मित्रता करने के टिप्स |
·
उसका
सम्मान करें ( Respect her ) : हर लड़की को इज्जत चाहियें होती है और किसी लड़की
की इज्जत करना कोई बुरी बात भी नही है. अगर आप उन्हें सम्मान देते है तो वो भी
आपको सम्मान ही देती है. इस तरह लड़की को आप पर विश्वास भी आता है और वो आपसे साथ
सुरक्षित भी महसूस करती है. आप छोटी छोटी चीजों से भी उन्हें सम्मान दें जैसेकि आप
उनके लिए दरवाजा खोलें, उनके लिए कुर्सी पीछे करें, उनसे खाने के लिए पूछें
इत्यादि. ये छोट छोटी चीजें उसको आभास दिला देती है कि आप उनके मित्र बन चुके हो
और हाँ अब आपको उन्हें ये कहने कि भी जरूरत नही पड़ती कि आप उनसे मित्रता करना
चाहते हो.
Ladki se Mitrata ke Tips |
·
उनकी
प्रशंसा करें ( Praise Her ) : हर लड़की को अपनी प्रशंसा सुनना बहुत पसंद होता
है इसे उन्हें ख़ुशी मिलती है. इसके लिए आप उनके कपड़ों, उनकी हंसी, उनके बात करने
के तरीके इत्यादि की प्रशंसा कर सकते हो. इससे उन्हें ये भी लगता है कि आप उनको
नोटिस कर रहे हो और उनकी हर बात का ख्याल रख रहे हो. अपनी प्रशंसा सुनने के बाद
लड़की के चेहरे पर जो चमक आती है वो देखते ही बनती है और जो उन्हें ये ख़ुशी देता है
वो उसकी सबसे अच्छी मित्र बन जाती है. ये तरीका लड़की को पटाने के लिए भी आजमाया
जाता है.
How to Become Friend with a Girl |
·
उनकी
मदद करें ( Help Her ) : आप लड़की के लिए हमेशा तैयार रहें और जरूरत पड़ने
पर आप उनकी हर तरह से मदद करने के लिए तैयार रहें. अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत
है तो आप उन्हें वो भी दिला सकते हो. जैसेकि किताब, मोबाइल या कोई अन्य चीज. मदद
करने से लड़की को आपके स्वभाव का पता चलता है और आप उसके मन में एक खास जगह बना
लेते हो. लड़की को आप ऐसा आभास दिला दें कि आप उनकी हर मुसीबत में उनके साथ खड़े हो
और उनकी समस्या को दूर करने के लिए कुछ भी कर सकते हो.
लड़की को दोस्त बनायें |
·
उन्हें
अपने मित्रों से मिलायें ( Mix Her with Your Friends ) : एक अच्छे मित्र की तरह आप उन्हें अपने मित्रों से मिला सकते हो और
अपने मित्रों को भी उनका मित्र बना सकते हो. किन्तु आप भी उनके साथ मित्रता रखें.
अगर वो आपके लिए खास बन चुकी है और आपके लिए उनके मन में कुछ अलग भावनायें आ चुकी
है अर्थात आप उनके साथ अपने रिश्ते हो आगे बढ़ाना चाहते है तो आप उनके साथ डेट भी
कर सकते हो और उन्हें खाने पर लेकर जा सकते हो. आप उन्हें वहां वहाँ अपनी भावनाओं
से परिचित कराएँ और अपने नए रिश्ते की नयी शुरुआत करें.
लड़की को
अपना मित्र बनाने, लड़की से बात करने या लड़की को पटाने के अन्य तरीको को जानने के
लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. हमारे LOVE GURU द्वारा आपके सवालों का तुरंत जवाब दिया जायेगा.
Ladki ko Friendship ke liye Propose Karen |
Ladki ko Dost Banne ke Liye Kaise Kahen, लड़की को दोस्त बनने के लिए कैसे कहें, How to Ask a Girl for Friendship, Ladki se Mitrata ke Tips, How to Become Friend with a Girl, Ladki ko Friendship ke liye Propose Karen, अनजान लड़की से मित्रता करने के टिप्स.
YOU MAY ALSO LIKE
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
me college me padta hu .aur mujhe waha ek ladki pasand he par me usse ab tak kuch bol nahi paya hu kyoki woh to apni dosto ke sath me college ati he ab me usse bat kese kru.
ReplyDeleteSir mere class me ek ldki hai jishko mai like karta hu. Aur mai ushe apni girlfriend banana chahta huu... problem ye hai ki ushka boyfriend ushke shath sex karke chhod diya hai. Ab aap hi bataiye mai kya karu
ReplyDeleteWow
ReplyDeleteLadki bar bar dost banne ko bole yo kya krna chiye
ReplyDelete