घर की शांति
के लिए अचूक उपाय (Remedy for home peace)
अगर आपके घर
में अशांत माहौल रहता हैं तथा घर – परिवार के सदस्यों के विचार एक – दुसरे से
बिल्कुल विपरीत हैं. जिसके कारण आपके घर में हमेशा अशांति व्याप्त रहती हैं, झगड़े
होते रहते हैं तो अपने घर के वातावरण को शांत करने के लिए आप वास्तुशास्त्र में
बताए गये कुछ उपायों का प्रयोग कर सकते हैं. जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं –
1.
आप अपने घर के अशांत
वातावरण की शांति के लिए घर में गणेश पूजा, वास्तुपुरुष पूजा तथा नवग्रह
शांति की पूजा करवा सकते हैं. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT घर के वास्तु दोष के निदान हेतु अचूक वास्तु टिप्स ...
Ghar ki Shanti ke Saral Or Mahatvpurn Totke |
2.
घर की शांति के लिए घर
में शांतिपाठ, नवचंडी यज्ञ तथा अग्निहोत्र यज्ञ भी करवा सकते
हैं.
3.
घर में शांतिपूर्ण माहौल
बनाये रखने के लिए आप इस उपाय को भी आजमा सकते हैं.
·
इस उपाय को आजमाने के लिए
एक वास्तु पुरुष की प्रतिमा लें, चाँदी की धातु से बना हुआ नाग
लें, एक तांबे की धातु का तार लें, मोती लें और पौला लें.
·
अब इन सभी वस्तुओं को एक
लाल रंग के कपडे पर रख दें.
·
अब इस कपडे में लाल रंग
की मिट्टी डालें और इसके बाद इस कपडे को बाँध दें.
·
इसके बाद इस कपडे को अपने
घर की पूर्व दिशा के एक कोने में रख दें. इस उपाय को करने से आपके घर में सदैव
शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा.
4.
अपने घर के कलह – कलेश को
दूर करने के लिए आप मंगलवार के दिन एक और उपाय कर सकते हैं.
·
इसके लिए थोड़ी – सी लाल
रंग की मिट्टी लें, काजू लें तथा पौला लें.
·
अब इन तीनों को एक लाल
रंग के कपडे में बांध कर रख दें. इसके बाद इस कपडे को मंगलवार के दिन घर की पश्चिम
दिशा में रख दें. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनायें वास्तुशास्त्र के उपयोगी टोटके ...
घर की शांति के सरल और महत्वपूर्ण टोटके |
·
अब इस कपडें की रोजाना
पूजा करें. इस उपाय को करने से आपके घर की समृद्धि बढ़ेगी तथा आपके घर में शांति
बनी रहेगी.
5.
घर के माहौल को शांत रखने
के लिए आप प्रवेश द्वार की सीढियों की पूजा करें, सीढियों के द्वार के दोनों ओर
कुमकुम और चावल का इस्तेमाल कर एक स्वास्तिक के चिन्ह के साथ एक कलश का चित्र बना
लें. इस उपाय को करने से भी आपके घर का वातावरण शांत हो जाएगा और आपके घर में किस
प्रकार का कलह – कलेश नहीं होगा.
6.
घर के अशांत माहौल को
शांत करने के लिए आप रक्षोज्ञा सूक्त का जप, होम, अनुष्ठान आदि भी कर सकते
हैं.
7.
घर की अशांति को घर से
दूर करने के लिए आप निम्नलिखित मन्त्र का रोजाना एक सौ आठ (108) बार जाप कर सकते
हैं.
मन्त्र – ॐ नमो वासुदेवाय नम:
इस मन्त्र का जाप तब तक करें जब तक कि 12500 जप पूर्ण न हो जाएँ तथा इस जाप के सम्पूर्ण करने के बाद अंत में दसमासा होम करें. इस उपाय को करने से आपके घर में सुख – शांति बनी रहेगी.
घर की शांति के लिए अन्य छोटे और सरल उपायों को जानने के लिए आप नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Bhavan ki Shanti ke liye Vishesh Yagya |
Ghar ki
Shanti ke Saral Or Mahatvpurn Totke, घर की शांति के सरल और महत्वपूर्ण टोटके, Ghar ki
Shanti ke Liye Upay, गृह शांति के विशेष
टिप्स, Ghar ke Ashant Vatavaran ko Shant
Kaise Banayen, Bhavan ki Shanti ke liye
Vishesh Yagya, Shantipurn Mahoul ke liye
Tips.
YOU MAY ALSO LIKE
- हनुमान जी के सफल टोटके
No comments:
Post a Comment