इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Muli ke Kuch Mahtvpurn Prakratik Gun | मुली के कुछ महत्वपूर्ण प्राकृतिक गुण | Some Important Natural Qualities of Radish Muli

मुली के कुछ महत्वपूर्ण प्राकृतिक गुण ( Some Important Natural Qualities of Radish )
1.       प्राचीन परम्पराओं के अनुसार ऐसा कहा गया है कि रात के समय मूली का सेवन अशुभ होता है. यदि कोई व्यक्ति शौच जा रहा है तो उसे थोड़ा – सा अदरक का सेवन करने के बाद जंगल जाना चाहिए तथा किसी सभा में बैठने से पहले अदरक का सेवन कर लेना चाहिए. कई बार मूली पचने में अधिक समय लेती है और मूली को खाने के बाद इसकी डकार आती है. यदि आप भी कभी मूली खाएं तो उसके तुरंत बाद थोड़ा – सा अदरक खा लें इसे खाने से मूली को पचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और मूली की डकारें आनी भी बंद हो जाएगी. CLICK HERE TO KNOW मुली से सांस खांसी और गंभीर रोगों का अनोखा उपचार ...
Muli keKuch Mahtvpurn Prakratik Gun
Muli keKuch Mahtvpurn Prakratik Gun
2.       मूली खाने के तुरंत बाद खाना खाने से, भोजन जल्दी नहीं पचता इसलिए खाना खाने से कुछ देर पहले मूली नहीं खानी चाहिए. यदि आप मूली खा रहे हैं तो उसे भोजन करने से लगभग आधा – एक घंटा पहले खाएं या भोजन करने बाद खाएं तभी मूली का सेवन आपके शरीर के लिए लाभदायक होगा किन्तु इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि मूली का सेवन करने के बाद दूध तथा दही का सेवन बिल्कुल ना करें.

3.       यदि आप अपने शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाना चाहते हैं तो मूली के रस के साथ अनार के रस का सेवन अवश्य करें. CLICK HERE TO KNOW खीरा एक ठंडा व फायदेमंद फल है ... 
मुली के कुछ महत्वपूर्ण प्राकृतिक गुण
मुली के कुछ महत्वपूर्ण प्राकृतिक गुण
4.       ज्यादातर व्यक्ति केवल मूली का ही सेवन करते हैं तथा मूली के पत्तों का सेवन नहीं करते क्योंकि उन लोगों को मालुम नहीं होता कि जितने पौषक तत्व मूली में पाए जाते हैं उतने ही पौषक तत्व मूली के पत्तों में भी पाए जाते हैं. जितना स्वाद मूली की सब्जी में होता है उतना ही स्वाद मूली के पत्तों से बनी भुजी – सब्जी तथा पराठों में भी होता है. मूली के पत्तों में छोटी – छोटी फली भी लगती है जिसे कुछ लोग मोंगर अथवा मोंगरा भी कहते हैं.

5.       शरीर में कुछ कार्बन डाई ऑक्साइड जैसी जहरीली गैस पाई जाती है जो मूली का सेवन करने से बाहर निकल जाती है और ऑक्सीजन गैस प्रदान करती है.
Some Important Natural Qualities of Radish Muli
Some Important Natural Qualities of Radish Muli
6.       मूली थकावट को दूर करने तथा नींद लाने में मदद करता है.

7.       अपने दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक मूली लें, उसका एक टुकड़ा काट लें, टुकड़े पर नींबू का रस लगा लें, अब इसे अपने दांतों पर रगड़ें या मूली को काटकर छोटे – छोटे टुकड़े कर लें, इन टुकड़ों पर नींबू लगा लें, फिर इसे चबाएं और कुछ देर के बाद मुंह से निकाल दें, ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से आपके दांत बिल्कुल साफ हो जाएँगे.

8.       पेट की समस्या में मूली तथा उसके पत्ते का सेवन किया जाता है. पेट की समस्या में मूली बहुत ही लाभदायक है.
मुली का खाने में प्रयोग
मुली का खाने में प्रयोग
9.       यदि आपको किसी प्रकार का खून का रोग है तो मूली का सेवन करें इससे आपके खून के रोग ठीक हो जाएँगे.

10.   रूखी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के लिए मूली के कुछ पत्ते लें, इन्हें पीस लें, अब इस लेप को अपने चेहरे, हाथ तथा पैरों पर लगाएं. मूली में विटामिन ‘C’, जिंक, ‘B’ कॉम्प्लेक्स विटामिन तथा फोस्फोरस की मात्रा पाई जाती है इसलिए त्वचा पर मूली के पत्ते का लेप लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होता है और त्वचा अत्यंत कोमल और मुलायम हो जाती है.


मुली के अन्य प्राकृतिक गुणों और रोगों में मुली के प्रयोग के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके अधिक जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Muli ka Khane mein Prayog
Muli ka Khane mein Prayog
Muli ke Kuch Mahtvpurn Prakratik Gun, मुली के कुछ महत्वपूर्ण प्राकृतिक गुण, Some Important Natural Qualities of Radish Muli, Muli ka Khane mein Prayog, Mooli se Badhayen Hemoglobin, Taajgi Laayen Muli, Muli, मुली, Paushak Tatvon se Bharpur Muli, मुली का खाने में प्रयोग.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

2 comments:

  1. Mujhe chhati me dard rahta hai kya kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dilip ji Dard ke bahut karan ho sakte hai. Ap phle check up karwaaye or pata lagaaye ki kya karan hai apki chhati mein dard ka ... Tab koi ilaaj aap kar sakte hai ...

      Delete

ALL TIME HOT