इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Ghar mein Kuda Kachra Rakhne ki Sahi Jagah | घर में कूड़ा कचरा रखने की सही जगह | The Right Place for Garbage at Home

 घर के कूड़े - कचरे को रखने की जगह ( Area for Garbage at Home )

एक साफ़ सुथरे माहौल में रहना भला किस व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता है. वैसे तो घर को हमेशा साफ़ ही रखना चाहिए, घर का सारा कूड़ा बाहर निकाल देना चाहिए. लेकिन अपने घर और आस पास के इलाके को साफ़ सुथरा और ठीक ठाक रखना मुश्किल होता जा रहा है. घर की गंदगी को संभाल कर रखने में भी हमें बहुत से लाभ प्राप्त होते है. इसके लिए हमें दिशाओं का ध्यान रखना पड़ेगा ताकि उचित लाभ प्राप्त हो सके. जिस प्रकार से संसार में चार दिशाएँ होती है, उसी तरह से घर में भी चार कोने या हम उनको दिशा भी कह सकते है और यह माना जाता है कि पूर्व को ब्राह्मण, दक्षिण को क्षत्रिय, उतर को वैश्य और पश्चिम को शुद्र की दिशा कहा जाता है. सभी दिशाओं को किसी न किसी से जोड़ा भी गया है. CLICK HERE TO KNOW घर का मुख्य द्वार और वास्तु ...
Ghar mein Kuda Kachra Rakhne ki Sahi Jagah
Ghar mein Kuda Kachra Rakhne ki Sahi Jagah
·     सफाई के प्रति नजरिया ( View over Cleanness ) : कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि जहाँ गरीबी होती है वहाँ पर गंदगी होनी तो संभव है. मगर ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है, माना कि गरीब होने से घर को साफ़ रखना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन ये बात भी जरूरी नहीं है कि जिस व्यक्ति के पास पैसा होता है वह अपना घर साफ़ रखता ही होगा. घर के बाहर और अंदर की जगह को साफ़ रखना हर व्यक्ति के नजरिये पर निर्भर करता है

·     माँ करती है मेहनत ( Mother does The Hard work ) : यह भी देखा जाता है कि घर में माँ का काम कभी खत्म नहीं होता है. वो हमेशा किसी न किसी कार्य में लगी ही रहती है, कभी खाना पकाना, बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना, आस पास की जगह साफ़ रखना और इनके साथ और भी अनेक काम उन्ही को देखने पड़ते है. आपने कई बार देखा होगा कि घर में बच्चों के जो गंदे कपडे या कोई भी अन्य वस्तु इधर उधर पड़ी रहती है, उन सबको माँ ही संभाल के रखती है. लेकिन अगर इसकी जगह पूरा परिवार ही काम में मदद करें. तो माता को काफी हद तक सहायता मिलती है.   CLICK HERE TO KNOW किस दिशा में हो घर की खिड़की ...
घर में कूड़ा कचरा रखने की सही जगह
घर में कूड़ा कचरा रखने की सही जगह
·     पश्चिम दिशा में रखने से ( If You Put Garbage on Western Direction ) : घर के कूड़े - कचरे को हमेशा ही पश्चिम दिशा में रखना अच्छा उपाय माना जाता है लेकिन जिनके भी घरों के दरवाजें पश्चिम दिशा में होते है. उनको कूड़े का स्थान इस तरह से बनाना चाहिए कि घर से निकलते समय कूड़ा बायीं तरफ ही हो. गंदगी को जिस दिशा में या फिर कोने में रखा जाएगा उस दिशा की सकारात्मक, ऊर्जा भी गंदगी से ही पूर्ण हो जाएगी और सभी काम गलत होते जाएंगे, साथ ही इससे घर की प्रसिद्धि भी घटने लग जाती है.

·     उत्तर दिशा में ( In Northern Direction ) : उत्तर दिशा में गंदगी होने पर ये नुकसान होता है कि घर में नकारात्मक उर्जा का आगमन हो जाता है और जो भी जिस भी तरह का धन घर में आता है. वो गंदगी से ही भरा हुआ होता है. इसका मतलब है कि या तो उस धन को झूठ बोलकर या फिर किसी गलत काम को करके कमाया गया है

·     दक्षिण दिशा में ( In Southern Direction ) : गंदगी को दक्षिण दिशा में रखने के कारण घर की जो भी सुरक्षा होती है या जो भी घर में भोजन बनता है. उसके अन्दर कोई न कोई कमी रह ही जाती है. इसके अलावा घर के सदस्यों को खून में इन्फेक्शन की कोई बड़ी बीमारी होने का भी खतरा रहता है.
The Right Place for Garbage at Home
The Right Place for Garbage at Home
·     अग्नि कोण में ( South East Direction ) : घर के अग्नि कोण में अगर गंदगी होती है और घर में कोई गर्भवती महिला है, तो घर कि महिलाओं को किसी न किसी प्रकार से गर्भ से जुडी हुई कोई ना कोई परेशानियाँ शुरू हो जाती है. वो बीमार रहने लगती है और उनके जीवन में अनेक समस्याएं आकर उनके गर्भ को खतरा बना देती है

·     नैऋत्य दिशा में ( South West Direction ) : घर के इस हिस्से में गंदगी होने के कारण घर की महिलाओं को किसी न किसी प्रकार की अचानक पैदा होने वाली बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. घर के साथ साथ व्यक्तियों की सोच में भी नकारात्मक उर्जा का प्रवेश हो जाती है. अगर घर के बीच के हिस्से में गन्दगी है तो घर के सदस्यों की सोच गन्दी हो जायेगी, जिसकी वजह से रिश्तेदार भी आपके बारे में गलत ही सोचने लग जाते है. घर का माहौल तनाव भरा रहता है और सब एक दुसरे पर शंका करने लगते है


घर में कूड़ा रखने की सही जगह और कूड़े को गलत जगह पर रखने से होने वाले नुकसानों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो
कबडे का मकान में स्थान
कबडे का मकान में स्थान

Ghar mein Kuda Kachra Rakhne ki Sahi Jagah, घर में कूड़ा कचरा रखने की सही जगह, The Right Place for Garbage at Home, Kahan Daalen Makaan ka Kabada, Ghar ki Saaf Safai ke Tips, Jagah Jagah Faili Gandgi, Kis Kone mein Rakhen Kachra, कबडे का मकान में स्थान



YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

3 comments:

  1. हमें अपने घर का कूड़ा कहां और क्यों फेंकना चाहिए

    ReplyDelete
  2. Mai niraj Kumar Mishra Apne ward me har Ghar se kchara uthane Ka jimma uthaya hai logo ko kis prakar se motivet Kate

    ReplyDelete

ALL TIME HOT