बनाये Bestfriend को गर्लफ्रेंड ( Make Best friend Your Girlfriend )
किसी लड़की के फ्रेंड से Boyfriend बनने के लिए कुछ जरूरी बातें हैं जो सदैव ध्यान में रखनी चाहिए. किसी भी लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए पहले उसका फ्रेंड फिर बेस्टफ्रेंड बनना जरूरी है. जैसे नेक्स्ट क्लास में जाने के लिए पहली क्लास का पास करना जरूर होता है. ठीक उसी तरह जरूरी है कि पहले लड़की का अच्छा फ्रेंड बना जाये और फिर उसका बेस्ट फ्रेंड
बना जाये. ये बाते कहने में जितनी आसान होती हैं करने में उतनी ही
मुश्किल होती हैं लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं होता है. लड़कियों को अक्सर पसंद होता है कि उनका जो Boyfriend है वो उनको समझने वाला हो उनकी परवाह करने
वाला हो. अगर आप शादी करते है या फिर किसी को अपनी गर्लफ्रेंड बनाते
है तो उसके लिए भी आपको उन्हें अपना फ्रेंड बनाना ही पड़ता है. CLICK HERE TO KNOW लड़कियों को लुभाने के तरीके ...
![]() |
Kaise Bnayen Bestfriend ko Girlfriend |
किसी भी लड़की से दोस्ती करने की शुरुआत Hi या हेल्लो से ही होती है. अगर आप किसी लड़की के अच्छे दोस्त हैं और आपकी दोस्ती को बहुत वक्त हो चुका है
और आप अचानक से जाकर उसको ये कहते हैं कि आप उसको पहले दिन से ही बहुत पसंद करते
है तो ऐसा बिल्कुल भी मत कीजिये क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है कि आपका प्रपोसल
रिजेक्ट हो जाये. लड़की ये सोचेगी कि जो इतने साल तक इस बात को अपने मन में
दबाकर रख सकता है, मुझसे छिपाकर रख
सकता है वो आगे और ना जाने और क्या क्या बातें छिपाये. आप जल्दबाजी में कोई ऐसा कदम बिल्कुल मत उठाइए जिससे आपका प्रपोसल रिजेक्ट हो
जाये और आपको मायूस होना पड़े.
दोस्त का मतलब है जब दो इंसान बेवजह एक दूसरे के साथ रहते
हैं बिना किसी कारण से एक दूसरे की परवाह करते हैं. उनके साथ रहने में कोई मतलब या कोई वजह नहीं छिपी होती उनको बस एक दूसरे से
अपनी बाते शेयर करना एक दूसरे से बाते करना अच्छा लगता है. दोनों अपने मन की हर बात एक दूसरे को बताना चाहते हैं. एक दूसरे की तकलीफ को समझना चाहते हैं. जब दिमाग में कोई सवाल परेशान कर रहा होता है तो उसको बताना चाहते हैं. इसके लिए कोई भी शर्त नहीं होती ना ही कोई हार जीत और ऊँच नीच होती है. CLICK HERE TO KNOW प्यार के फायदे ...
![]() |
कैसे बनायें बेस्टफ्रेंड को गर्लफ्रेंड |
इस दोस्ती के लिए ना कोई कानून और ना बंधन बस वेवजह एक दूसरे के साथ रहते हैं. जिस तरह गुलाब और कांटे वेवजह एक दूसरे के साथ रहते हैं उसी तरह अच्छे मित्र
भी हमेशा एक दूसरे के साथ वेवजह रहते है. दोस्ती नि:स्वार्थ होती है अकारण होती है दोस्ती होने के लिए कोई कारण
हो ये जरूरी नहीं होता है. अच्छा दोस्त बनने के लिए जरूरी है कि आप बिना किसी कारण बिना किसी वजह किसी की
फ़िक्र करें उसको प्यार करें उसका साथ दें और बुरी परिस्थितियों तथा अच्छा
परिस्थितयों में उसके साथ रहें. अच्छा मित्र वही होता है जो बुरे तथा अच्छे दोनों ही समय में आपका साथ पुरे
दिल से दे और आज के समय में दोस्त मिलना तो आसान है लेकिन अच्छे दोस्त मिलना उतना
ही मुश्किल है. तो आइये जानते है कि किस तरह अजनबी लड़की के साथ दोस्ती करके
उसे अपना फ्रेंड और फिर गर्लफ्रेंड बनाया जाएँ. एक अच्छा दोस्त बनने के बाद उसका बॉयफ्रेंड बनने के लिए जरूरी बातें.
अच्छा दोस्त बनने के लिए क्या करना चाहिए ( What to Do
to Be a Good Friend )
· पहले आप लड़की का अच्छा दोस्त बने उसको ये महसूस कराएँ कि आप उसके सबसे अच्छे मित्र
हैं और आप उनकी बहुत परवाह करते हैं.
![]() |
How to Turn Your Bestfriend to Girlfriend |
· अच्छा दोस्त बनने के लिये जरूरी है कि आप शुरुआत में उनको कोई खास इम्पोर्टेंस
ना दें. ऐसा करने से उसको लगेगा कि आप चिपकू लड़कों की तरह बिल्कुल
भी नहीं है और आपको लड़कियों से ज्यादा बात करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है.
· ज्यादातर लड़कियाँ उन लड़कों को अपना दोस्त बनाना पसंद करती है जो समझदार हो और
ज्यादा बोलने वाला बिल्कुल ना हो उनको अवॉयड करें. अगर आप किसी भी लड़की को अवॉयड कर देते हैं तो उनकी आपसे फ्रेंडशिप करने की
इच्छा और बढ़ जाती है. आपके ऐसा करने से
उनको लगता है कि आप बाकी लड़कों से थोड़ा अलग है और आप हर लड़की से साथ बात करने में
या दोस्ती करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं.
· लडकियाँ अपना दोस्त उन्ही लड़कों को बनाना पसंद करती है जो केयरफुल हो और
आवारों की तरह घूमता फिरता बिल्कुल भी ना हो.
· लड़कियों को वो लड़के पसंद आते है या लडकियाँ उन लड़को से दोस्ती करना चाहती है
जो समझदार और बोलने का तरीका सभ्य हो.
![]() |
Ladke apni Dost ko Kaise Set Karen |
· लड़कियों को वो लड़के पसंद नहीं आते जो उनकी आज़ादी पर उनके बोलने, उठने ,पहनने या किसी भी
तरीके पर या किसी और से बात करने पर रोक टोक लगाना चाहे या उनके तरीकों से एतराज़
करें. इसलिए जरूरी है कि आप उनको उनके फ्रीडम के साथ रहने दें उन
पर पाबंदी ना लगायें.
· लड़के अपना दोस्त किसी को भी बना लेते हैं. सफ़र में जाते वक्त, सड़क पर चलते या पार्क में कहीं भी किसी से बात करके उनको अपना दोस्त बना लेते
हैं. कोई उनके साथ खेल लें तो उसको भी अपना दोस्त बना लेते हैं. लड़के अपने हर दोस्त से मिलते रहते हैं उनको अपने बारे में बताते रहते है उनसे
बातचीत करते रहते है लेकिन लडकियाँ ऐसी नहीं होती.
· लड़कियों के लिए दोस्त का मतलब बिल्कुल अलग होता है. लड़कियाँ किसी ऐरे गैरे को अपना दोस्त नहीं बनती हैं. लडकियाँ जब भी कोई नया रिश्ता बनती हैं तो वो पुराने रिश्ते को कम समय दे पाती
हैं ताकि अपने नए रिश्ते को अच्छे से सम्भाल सकें. लड़के जब कोई नया रिश्ता बनाते है तो पुराने को भूल जाते हैं लेकिन लड़कियाँ कोई
भी रिश्ता भूलती नहीं हैं. बस अपने नए रिश्ते हो ज्यादा समय देना शुरू कर देती हैं.
![]() |
Dosti Ke Rishte ko Pyar ke Rishte mein Badlen |
· जब भी लड़कों के रिश्ते में कोई दिक्कत आती है तो वे रिश्ता ही तोड़ देते है और
नए रिश्ता ढूंढने लगते हैं लेकिन लडकियाँ उन रिश्तों को फिर से जोड़ने की कोशिश
करती हैं और अगर नहीं जोड़ पाती तो इसका मतलब ये नहीं कि वे उस रिश्ते को भूल जाती
हैं.
Bestfriend बनने के लियें क्या करें ( What to Do to Be a Best
Friend )
· Bestfriend बनने के लिए जरूरी है कि आप एक साथ ज्यादा से ज्यादा समय
बिताएं और आपने पल पल की खबर दोस्त तक पहुंचाते रहें.
· अगर आप बीमार हो या किसी जाम में फस गयें हो तो इसके बारे में बताएं. जब भी आप किसी भी लड़की को अपने बारे में बताते जाओगे तो वो आपके बारे में और
जानने के लिए और उत्सुक हो जाती है. इसके बाद वो आपकी बातों में इंटरेस्ट जरूर दिखायेंगी लेकिन इसका मतलब ये नहीं
कि उनकी ये बातें ये परवाह आपके लिए प्यार है और आप उनको प्रोपोस कर दें ऐसा
बिल्कुल भी ना करें.
· लड़कियों को किसी को समझाना उनको सलाह देना उनकी गलतियाँ सुधारना बहुत पसंद
होता है इसलिए आप छोटी छोटी गलतियाँ करें जिससे वो आपको समझायें आपकी गलती सुधारें.
![]() |
अच्छी मित्र को पटायें |
· जब लडकियाँ अपनी हर बात, अपने हर राज़, अपने मन की हर बात आपसे शेयर करने लगे तो ये केयरिंग की
स्टेज होती है और आप उसके Bestfriend बन जाते हो. Bestfriend एक दुसरे का हर बड़ा सीक्रेट जान लेते हैं जोकि सिर्फ हमें
ही पता होता है.
· बेस्ट जो आपकी गलतियाँ आपको बताये. आपका फ्रेंड कभी आपकी गलतियाँ आपको नहीं बतायेगा लेकिन आपका बेस्टफ्रेंड आपकी
गलतियाँ आपको बताता है.
· जब लड़की अपना Personal सीक्रेट किसी को
बता देती है तो वो इंसान उसका बेस्टफ्रेंड होता है. ये बात सच है कि लड़की अपना सबसे Personal सीक्रेट अपने बेस्ट फ्रेंड को ही बताती है.
· लड़की को गर्लफ्रेंड वाली ट्रीटमेंट बिलकुल भी ना दें और ध्यान रहे कि प्रपोज़
करने में जल्दबाजी ना करें क्योंकि आप अभी उनके सिर्फ बेस्ट फ्रेंड हैं. अभी आपको उनका बॉयफ्रेंड बनने के लिए उनके मन में अपने लिए फीलिंग्स डालनी
होंगी. उनको ये एहसास दिलाना होगा कि आप वो हैं जो उनकी सबसे
ज्यादा परवाह करते हैं.
![]() |
Make Friend Your Girlfriend |
बेस्टफ्रेंड से बॉयफ्रेंड कैसे बने ( How to Be
Boyfriend from Best friend )
· ये आखरी इम्तेहान है और इसको पास करना इतना आसन नहीं है. बॉयफ्रेंड बनना जितना आसान है उसके साथ साथ अच्छा Partner बनना उतना ही मुश्किल है.
· किसी भी लड़की को ये भरोसा दिलाना आसान नहीं होता है कि आप उसके साथ हमेशा
रहेंगे हमेशा उसका साथ देंगे. हमेशा उसकी बातों पर यकीन करेंगे और कभी भी उस पर शक नहीं करेंगे. कभी भी उसका साथ नहीं छोड़ेंगे. कभी भी उसको धोखा नहीं देंगे. एक अच्छा Partner बनने के लिए जरूरी है किसी का साथ निभाना. जब आपकी सभी बातों पर किसी लड़की को भरोसा हो जाता है तो वो आपको अपना
बॉयफ्रेंड बनाने के लिए तैयार हो जाती है क्योंकि आपके ऐसा करने से उसके मन में
आपके लिए फीलिंग्स आने लगती है.
अपनी फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के अन्य रोचक सुझावों
को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल कर सकते हो.
![]() |
बनाये Bestfriend को गर्लफ्रेंड |
Kaise Bnayen
Bestfriend ko Girlfriend, कैसे बनायें बेस्टफ्रेंड को गर्लफ्रेंड, How to Turn Your Bestfriend to Girlfriend, Ladke apni
Dost ko Kaise Set Karen, Dosti Ke Rishte ko Pyar ke Rishte mein Badlen, अच्छी मित्र को पटायें, Make Friend Your Girlfriend
- कैसे करें सूर्य देव को नमस्कार
YOU MAY ALSO LIKE
मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं मेरा रिलेशन 5 साल पुराना है वह मुझसे प्यार करती है या नहीं यह मुझे पता नहीं शायद करती है मुझे यह पता लगाना है कि तू मुझसे प्यार करती है या नहीं वह मुझे इग्नोर कर रही है मेरे फोन नहीं उठाती मैसेज का रिप्लाइ नहीं देती मेरी हेल्प कर करो
ReplyDeleteकिशन यादव जी,
ReplyDeleteजैसाकि आपने बताया कि आप जिस लड़की से प्रेम करते हो, उनका और आपका रिश्ता 5 साल पुराना है, तो इसका मतलब है कि आप उनके जीवन में अहम स्थान बना चुके हो. लेकिन लड़की ने अचानक आपको अनदेखा करना शुरू कर दिया है, इसके कई कारण हो सकते है हो सकता है कि आपसे कोई गलती हुई हो. इसलिए सबसे पहले तो आप उनके पास जाएँ और कुछ समय उनके साथ अकेले रहें, उनसे पूछे कि वो ऐसा क्यों कर रही है. अगर फिर भी वो ना माने तो आप भी उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दें इससे वो अपने जीवन में आपकी अहमियत और जरूरत को महसूस करने लगेगी और आपसे खुद संपर्क अवश्य करेगी. इस तरह आपका रिश्ता पहले की तरह हो जाएगा.
इसके बाद भी अगर आपको कोई संदेह रहता है या आप कुछ और जानना चाहते है तो आप दोबारा कमेंट अवश्य करें.
संपर्क के लिए धन्यवाद
जागरण टुडे टीम
Sir me ek ladki k sath 10 mahine se hu .10 mahine pahle wo ek ladke k sath4 sal se thi pr bo ladka itna lamba time relationship hone se sex krne k liye force krta tha pr ladki sadi krne k liye tayiar thi age ja k pr bo ladka apni bat pr tika tha aur chod kr chala gya use 2 months ho ho chuke the ladke ko gye bo bhut paresan thi isi time uski mulakat mujhse ho gai air mujhse jud gai becose m us ladke ko janta tha isliye usne mujhe sara kuch bta diya jo bhi 4 sal me tha...
ReplyDeletePr jb aaj uske liye meri koi jgah h ya ni ye janne ki kosis ki to usne mujhe as a boyfriend aur koi feelings hone ka mna kr diya. To ab m kya kru usko bhut pyr krta hu m care bhi bhut ki h usko us ladke se kai paresani jhelni padi h ladki ko aaj tk pr m uske sath humesha rha hu use har paresani se nijat dilai h..plz sir btaye m kya kr sakta hu jisse bo mere pass aa jaye