मालिश के लिए तेल ( Oil for Massage )
वैसे तो मालिश के लिए अनेक तरह के सुगन्धित और पौषक तत्वों से भरे तेलों का
इस्तेमाल किया जाता है. मसाज के लिए तेल का चुनाव करना एक तरह से झंझट का ही काम बनता
जा रहा है क्योकि ऐसे अनेक तेल है जिनका उपयोग मसाज के लिए किया जा सकता है.
जैसेकि सरसों का तेल, नारियल का तेल, जैतून का तेल, अखरोट का तेल
इत्यादि. ये सब तेल उनके बीजों पर आधारित होते है और हर तेल की अपनी एक विशेषता भी
होती है. CLICK HERE TO KNOW मसाज का सही तरीका ...
Masaaj ke Liye Tel ka Chayan |
क्योकि तेल का इस्तेमाल शरीर को शुष्कता से बचने, त्वचा को स्वस्थ और जवान रखने के लिए किया जाता है इसलिए कुछ लोग तेल की जगह
अलग अलग तरह की क्रीमों का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटते. किन्तु अगर दिखा
जाएँ तो मसाज के लिए तेल का चुनाव करने का एक तरिका है किन्तु उसके लिए आपको कुछ
बातों का जरुर ध्यान रखना होता है जिनके बारे में आज हम चर्चा करेंगे.
कैसे हो तेल का चुनाव ( How to Select Massage Oil ) :
·
मालिश का प्रकार ( Type of Massage ) : मालिश के प्रकार से
मतलब उस तेल की चिकनाई से है अर्थात आप शरीर में कितनी चिकनाई चाहते है इस बात को
निर्धारित करते हुए तेल का चुनाव किया जाता है. अगर आप कम घर्षण वाले तेल जैसेकि
जैतून का तेल इस्तेमाल करते हो तो इससे आपका शरीर चिकना हो जाता है. क्योकि इनमे
घर्षण कम होता है इसी वजह से त्वचा भी इन्हें जल्दी शोषित नहीं कर पाती. इस तरह के
तेलों का इस्तेमाल अधिकतर
खेलों में किया जाता है. CLICK HERE TO KNOW तलवों का दर्द मिटायें बोतल मसाज ...
मसाज के लिए तेल का चयन |
·
समय और जगह का चुनाव ( Selection of Time and Place ) : जगह का चुनाव इसलिए
जरूरी है क्योकि अगर आप ऐसा तेल लगाते हो जिसे शरीर जल्दी शोषित नहीं कर पाता तो
वो आपके कपड़ों पर लगने लगता है, जिससे अधिक परेशानी
बढ़ने लगती है. इस तरह के तेलों का इस्तेमाल आप तब ही करें जब आपको मसाज के कुछ समय
बाद ही नहाना हो. आप समुद्र के किनारे भी ऐसे तेलों का इस्तेमाल कर सकते है.
·
पसंद देखें ( Select by Your
Choice ) : आप अपनी पसंद के हिसाब से भी तेल का चुनाव कर सकते हो जैसेकि हो सकता है कि
किसी को सुगन्धित तेल पसंद हो, तो किसी को ऐसा तेल जिसे
लगाते ही ठंडक पहुँचती हो, वहीँ कुछ की पसंद
ऐसा तेल होता है जो शरीर को हष्ट पुष्ट बनाता हो. तो इस तरह तेल का चुनाव आपकी
पसंद और जरूरत पर भी आधारित होता है. पसंद के साथ ही आप एलर्जी को भी जोड़ सकते हो
और उन तेलों को चुनने से बच सकते हो जिससे आपको एलर्जी हो.
Selection of Oil for
Massage
|
·
चिकित्सक की सलाह ( Ask Doctor ) : मसाज के लिए तेल का चुनाव
करने का सबसे अच्छा और सबसे आसान तरीका है कि आप अपने चिकित्सक की मदद लें क्योकि
चिकित्सक कभी भी आपको गलत राय नहीं देगा. इस तरह आप ना सिर्फ आसानी से तेल का ही
चुनाव कर पाते हो बल्कि चिकित्सक आपकी त्वचा और आपके स्वास्थ्य को देखकर आपको ऐसे
तेल का सुझाव देता है जो आपके लिए पूर्ण रूप से उपयुक्त रहता है.
मसाज के लिए सही तेल का चुनाव और मसाज के लिए सही तरीके को जानने के लिए आप
तुरंत निचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
मालिश के लिए कौन सा तेल चुनें |
Masaaj ke Liye
Tel ka Chayan, मसाज के लिए तेल का चयन, Selection of Oil for Massage,, मालिश के लिए कौन सा तेल चुनें, Massage Tel, Kis Tel se Karni
Chahiyen Maalish, Swasth Rahne ke Liye Massage Therapy, How to Choose a Massage
Oil
- तलवों का दर्द मिटायें बोतल मसाज
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment