दोस्तों क्या आपके घुटनों
में हद से ज्यादा दर्द होता है. क्या आपके घुटनों में अब टक टक की आवाज आती है.
अगर हाँ तो इसका मतलब है की आपके घुटनों के जोड़ों में जो ग्रीस होता है वो ख़तम हो
गया है और घुटने अब घिसने लगे है जिसके कारण असहनीय दर्द होता है, जो 90% लोगों में 40 की उम्र पार
करते करते हो जाता है. जिससे वो एक बार बैठ जाए तो उठ भी नहीं पाते और अगर उठ जाते
है तो फिर चलने में दिक्कत होती है. CLICK HERE TO KNOW जोड़ों के दर्द का इलाज ...
घिसे हुए जोड़ों घुटनों में दोबारा नेचुरल ग्रीस डालें और घोडे की तरह दौड़ें बुढ़ापे में भी |
दोस्तों आपने हरा वाला
नारियल देखा होगा, उसका
पानी लोग पड़े चाव से पिते है. आप वो नारियल का पानी सुबह खाली पेट पियें. आप चाहे
तो जब पीना शरू करें तब एक्स-रे करवा लें अपने घुटनों का. और एक महीने बाद फिर से
एक्स-रे करवा कर परिणाम चेक कर सकते है.
दूसरी खुराक दोस्तों, आप शुद्ध पनीर घर पर ही बनाएं दूध
से. सुबह सुबह कम से कम 100ग्राम पनीर या अधिक जितना पचा सकते है उतना प्रतिदिन
खाएं. और बस एक महीने में ही आपको हैरान कर देने वाला परिणाम दिखाई देगा. आपके
घुटनों में से दर्द एक दम से गायब हो जायेगा दोस्तों.
तीसरी नुस्खा दोस्तों, घुटनों के दर्द में आप कनेर के
पत्तों के तेल की मालिश करें. अगर आप अभी बताई गयी किसी एक खुराक के साथ -२ ये
मालिश भी करते है तो आपको 100% फायदा मिलेगा.
Ghise Huye Jodon Ghutnon mein Dobara Natural Grease Dalen aur Ghode ki Tarah Doden Budhape mein Bhi |
अभी तो आपके घुटनों का
दर्द दूर होगा ही होगा साथ साथ बुढ़ापे में भी कभी आपको इसकी शिकयत नहीं होगी. इस
घरेलू डाइट से आप अपने घुटनों में नेचुरल ग्रीस डाल सकते है और फिर वो बुढ़ापे में
भी आपको धोका नहीं देगे.
दोस्तों आप ये डाइट प्लान
जरूर अपने घुटनों के लिए अपनाएं और बताये गए तेल की मालिश भी जरूर करें.
घुटनों और जोड़ों को जवान
बनाये रखने के अन्य उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे
कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Nuskhe Taki Na Sataye Ghutnon ka Dard, Jodon ke
Dard ka Ant ab Turant, Ghutnon ke Asahniya Dard ka Ramban Ilaaj, Jab Ghutne
Kaam Karna Band Kar Den, Budhape Tak Sath Denge Aapke Ghutne
kner ke ptte ka tel khan milega
ReplyDeletePakka esme fayda hoga
DeletePaye ghutana mudta nahe ya jam hai daba batay
ReplyDeletemeri age 18 year h
ReplyDeleteMujhe uthne bethne me dikat atti h