Prime Minister of India is Mr. Narendra Damodar Das Modi
70 साल में क्या किया सरकार ने - भारत में मुख्यत दो ही पार्टियाँ है BJP एंड कांग्रेस. कांग्रेस ने एक रूलिंग पार्टी के रूप में 70 साल काम किया है इस देश में. पार्टियाँ और भी है लेकिन नेशनल लेवल के केवल ये ही दो पार्टियाँ है. और अगर शक्ति में बात करें तो कांग्रेस इंडिया की सबसे पावरफुल पॉलिटिक्स पार्टी है. ये बीजेपी से भी ज्यादा पावरफुल है वास्तव में. इसीलिए विपक्ष ने हमेशा कांग्रेस पर इल्जाम लगाया है की इन्होने पिछले 70 साल तक देश को लूटा है और कोई विकास कार्य नहीं किया. विपक्ष बोलता रहता है की जो कांग्रेस के अध्यक्ष है वो और उसके मेम्बर ही विकिसित हुए है और खूब धनवान बने है इस समय में और देश की स्थति में जो सुधार होना चाहिए था वो नहीं हुआ. बल्कि कांग्रेस बोलती है की ऐसा नहीं है, 1947 से लेकर आज तक कितने हॉस्पिटल, स्कूल, सड़कें इत्यादि जो बने है वो विकास नहीं तो और क्या है. बाकी वास्तविकता तो जनता जानती ही है और इन बातो को ध्यान में रखे हुए है अब आगे 2024 में फिर से जनता वोट करेगी और अपने लिए सही उम्मीदवार को चुनेगी. कमल खिलेगा या कांग्रेस आएगी ये जनता के दिलों में शयद पहले से है.
Congress Party |
घर परिवार की सरकार (भाई भतीजावाद) – विपक्ष हमेशा कांग्रेस पर ब्लेम करता है की कंग्रेस की पूरी पार्टी केवल एक गाँधी परिवार की रैखेल है. यानी अध्यक्ष श्री मति सोनिया गाँधी जी है जो अपने बेटे श्री राहुल गाँधी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है किसी भी कीमत पर क्योंकि 1947 से लेकर आज तक केवल गाँधी ही PM बने है और किसी को अवसर ही नहीं देते इसीलिए जब तक ये भाई भतीजा वाद है तब तक कांग्रेस का ख़तम होना निश्चित है. लकिन दूसरी और कांग्रेस ने सपष्ट किया है की ऐसा नहीं है, 2004 से 2014 तक कांग्रेस के शासन काल में Prime Minister श्री मनमोहन सिंह जी रहे है, जो गाँधी परिवार से नहीं है. और आज भी श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ही कांग्रेस के अध्यक्ष है. लेकिन विपक्ष बोलता है की श्री मनमोहन सिंह जी PM थे लेकिन सोनिया जी के हाथों की काठपुतली थे और इसी तरह श्री मल्लिकार्जुन खड़गे (Mapanna Mallikarjun Kharge ) के साथ है. सारी कमांड पॉवर सोनिया जी के पास ही रहेगी और वो ही सारा काम करेगी. बाकी सच क्या है ये जानता जानती है और इसी आधार पर अब 2024 में भी जनता वोट करके जिम्मेदार पार्टी को ही विजय करेगी.
Rahul Gandhi |
सनातन धर्म यानी हिन्दू विरोधी पार्टी : विपक्ष हमेशा कांग्रेस के कार्यों को लेकर कांग्रेस पर ब्लेम करता है की कांग्रेस के सारे निर्णय मुसलमानों के हित और हिन्दुओं के विरोध में होते है. जैसे अभी कर्णाटक में कांग्रेस की सरकार ने गाय के काटने और बीफ को allowed कर दिया और बजरंग दल पर बैन लगाने की कार्यवाही चल रही है.और भी कई सारे तथ्य है जो कांग्रेस को हिन्दू विरोधी सिद्ध करते है जिन पर कांग्रेस भी कोई सफाई देना पसंद नहीं करती शयद. बाकी आज के सोशल मीडिया के युग में जनता सब देख और परख रही है. इसीलिए 2024 के इलेक्शन में किसे Prime minister PM बनाना है ये जनता भली भांति जानती है.
INC |
सन्यासी बाबा की भविष्य वाणी – सन्यासी बाबा बहुत ही पहुचे हुए साधू संत है, और उन्होंने भी भविष्य वाणी की है की 2024 में कौन प्रधानमंत्री बनेगा. यानी कांग्रेस जीतेगी या श्री मान नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी ही नए परधन मंत्री बनेगे. सन्यासी बाबा की भविष्य वाणी कभी गलत सिद्ध नहीं हुई है तो देखते है इस समय जनता की समझ उनकी भविष्य वाणी से मेल खाती है या नहीं क्योंकि उन्होंने तो क्लियर बोल दिया है की
No comments:
Post a Comment