इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

अपने फेसबुक प्रोफाइल को प्राइवेट सिक्योर लॉक करें – Apne Facebook FB Profile ko Private secure Lock Karen in Hindi

 

Apne Facebook FB Profile ko Private secure Lock Karen in Hindi
Apne Facebook FB Profile ko Private secure Lock Karen in Hindi

Facebook  प्रोफाइल को अब आप अच्छे से सिक्योर कर सकते है उसकी सेटिंग को प्राइवेट करके. ये सब अब आपके अपने हाथों में है. वास्तव में ज्यादा तर यूजर्स केवल इसीलिए अपने प्राइवेट प्रोफाइल पर अपनी निजी फोटो और विडियो अपलोड नहीं करते क्योंकि उनको ये शक होता है की उनकी विडियो और फोटोज सार्वजनिक रूप से न देखि जा सके. उनका ये डर सही भी है क्योंकि सार्वजानिक तौर पर डाली गयी विडियो और फोटोज का जरूर गलत प्रयोग किया जा सकता है असामाजिक तत्वों द्वारा. इसीलिए FB की सेटिंग्स का अपको पूर्ण ज्ञान होना अनिवार्य है.

तो आईये सेटिंग सेट करते है फेसबुक प्रोफाइल की प्राइवेट सिक्योर लॉक – Facebook FB Profile Private Secure Lock Setting :-

अपने फेसबुक प्रोफाइल को प्राइवेट सिक्योर लॉक करें
अपने फेसबुक प्रोफाइल को प्राइवेट सिक्योर लॉक करें

 

1.       सबसे पहले www.facebook.com ओपन करें. अब लॉग इन Log in करें.

Facebook
Facebook

 

2.       अब प्रोफाइल पेज पर इन तीन बिन्दुओ पर क्लिक किया तो एक पॉप डाउन ओपन हुआ जैसा स्क्रीन में दिया गया है.

FB Profile Lock
FB Profile Lock

 

3.       इस पॉप डाउन में देखिये ‘Lock Profile’ का ऑप्शन है जिस पर क्लिक कर दीजिये.

Facebook Profile Secure
Facebook Profile Secure

 

4.       अब ये पॉप ओपन हो गया है इसमें क्या लिखा है ध्यान से पढ़िए :-

-    हैडिंग है – अपने फोटो और प्रोफाइल को और ज्यादा प्राइवेट बनाइये बस एक ही स्टेप में

फिर इसमें दिया है की कैसे लॉकिंग वर्क करता है (How Locking Work)

-    इसमें साफ़ साफ़ लिखा है की केवल और केवल आपकी मित्र और फ्रेंड्स ही आपके फोटो वीडियोस और प्रोफाइल को देख सकते और कोई भी नहीं.

-    केवल फ्रेंड्स ही आपके कवर फोटो और प्रोफाइल वाली फुल साइज़ फोटो देख सकते है बस.

-    जो लोग फ्रेंड्स नहीं है वो केवल 5 प्रोफाइल डिटेल्स ही देख सकते है जैसे आपका नाम, स्कूल इत्यादि बस.

अब निचे बटन है जिस पर लिखा है ‘Lock Profile’ उस पर तुरंत क्लिक कर दीजिये.

Facebook FB Profile ki Suraksha or nijikaran
Facebook FB Profile ki Suraksha or nijikaran
 5.       और ये हो गया आपका प्रोफाइल प्राइवेट सिक्योर and लॉक. अब केवल आपके फ्रेंड्स मित्र ही आपके फोटोज और पोस्ट्स देख सकते है बस, फालतू के ऐरे गैरे नथू खैरे नहीं देख सकते .

6.       अब एक और स्क्रीन आया है जिस पर आपके प्रोफाइल का लॉक का कन्फर्मेशन है उसे ‘ok’ कर दीजिये.

और ये हो गया आपका फेसबुक ऍफ़बी प्रोफाइल सिक्योर प्राइवेट and लॉक. Now your facebook FB profile is private secure and locked.

अपने फेसबुक प्रोफाइल को प्राइवेट सिक्योर लॉक करें – Apne Facebook FB Profile ko Private secure Lock Karen. Facebook FB Profile ki Suraksha or nijikaran

 

 

- सिया ब्यूटी एंड स्पा सैलून मेकओवर रोहतक हरयाणा में

- Omegle ठरकी और गन्दी लडकियों से बात करने का ऑनलाइन अड्डा

- आई टी आर इनकम टैक्स रीटर्न क्यों जरूरी है फायदे

- बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

- संयम का करिश्माई जादू

- व्हाट्स अप्प को लैपटॉप पर चलाने की जरूरत और फायदे 

- अपने फेसबुक प्रोफाइल को प्राइवेट सिक्योर लॉक करें  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT