WhatsApp ko Laptop par Kaise Chalayen |
व्हाट्स अप्प को लैपटॉप पर चलाने की जरूरत Why should Whatsapp use on Laptop –
1. स्पेस की कमी दूर होगी Storage Problem solve – ये एक बहुत बढ़िया फायदा है की व्हाट्स अप्प पर आप जितनी भी वीडियोस और फोटोज देखते है लैपटॉप पर उसमे लैपटॉप की मेमोरी प्रयोग होती है. आपकी मोबाइल की मेमोरी में कुछ घाटा नहीं होगा. अब आपको बार बार मेमोरी फॉर्मेट की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी जो पसंदीदा मीडिया है उनको लैपटॉप में अच्छे से स्टोर भी कर सकते है आप.
2. मोबाइल पर हैंडल करना मुस्किल Hard to use whatsapp on mobile – मोबाइल पर छोटी स्क्रीन होती है प्रयोग भी कठिन होता है व्हात्सप लेकिन लैपटॉप पर खुल कर बढीय से प्रयोग किया जा सकता है.
3. आँखों कमजोर नहीं होंगी Eyes will not weak – मोबाइल पर ही आँखे कमजोर होती है और ये एक बहुत बड़ी समस्या है users की, लेकिन लैपटॉप पर प्रयोग करना बहुत आसान भी होता है, और आँखों की सुरक्षा के लिए हम और भी कई इंतजाम कर सकते है लैपटॉप पर आसानी से.
इसीलिए हमें हमेशा लैपटॉप पर ही व्हाट्स अप्प प्रयोग करना चहिये, isiliye humen hamesha laptop par hi whatsapp prayog karna chahiye .
लैपटॉप पर व्हाट्सअप्प कैसे प्रयोग करें - Laptop par whatsapp kaise access Karen ya chalayen
How Whats App can run on Laptop |
स्टेप by स्टेप गाइड –
1. सबसे पहला स्टेप अपने लैपटॉप में या तो आप whatsapp वेब अप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल करें या फिर डायरेक्ट https://web.whatsapp.com को एक्सेस करें.
2. अब कनेक्ट करने के लिए आप अपने मोबाइल पर व्हाट्स अप्प खोल लें ऊपर के बिन्दुओ पर चक करें.
3. अब इन सुचिओं में से ‘Linked Devices’ पर टच करें.
व्हाट्स अप्प लैपटॉप पर कैसे चलायें |
4. अब ये एक बार लॉग इन मांगेगा आपके फ़ोन का तब लॉग इन करके https://web.whatsapp.com पर आयें और यहाँ जो QR कोड है उसको स्कैन करें.
5. बस हो गया एक्सेस अब आप अपने व्हाट्स अप को लैपटॉप पर चला सकते है और इसके सारे फायदे उठा सकते है.
लैपटॉप पर व्हाट्सअप्प कैसे प्रयोग करें -
Laptop par whatsapp kaise access Karen ya chalayen |
6. WhatsApp ko Laptop par Kaise Chalayen – How Whats App can run on Laptop – व्हाट्स अप्प लैपटॉप पर कैसे चलायें
- सिया ब्यूटी एंड स्पा सैलून मेकओवर रोहतक हरयाणा में
- Omegle ठरकी और गन्दी लडकियों से बात करने का ऑनलाइन अड्डा
- आई टी आर इनकम टैक्स रीटर्न क्यों जरूरी है फायदे
- बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा
- व्हाट्स अप्प को लैपटॉप पर चलाने की जरूरत और फायदे
No comments:
Post a Comment