इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Power of Muladhar Chakar ki Shakti Yoga - मूलाधार शक्ति चक्र योग

 

Muladhar Chakar ki Shakti
Muladhar Chakar ki Shakti

Muladhar Chakar मूलाधार चक – हमारे शरीर में 7 मुख्य केंद्र है और बाकी बहुत से केंद्र है जिनका उल्लेख हमारे शास्त्रों में दिया है. उन सात मुख्य केन्द्रों में सबसे पहले मूलाधार केंद्र गुदा और लिंग के मध्य में स्थित है. इसी चक्र में हमारी कुण्डलिनी महाशक्ति सोयी हुई रहती है. जो मन्त्र शक्ति से जागृत की जाती है. इसी चक्र के साथ हमारी मूल चित शक्ति भी विराजमान है. इस शक्ति को जगाकर नियंत्रण करना मन्त्र जाप की मुख्य उपलब्धि है. ये मूलाधार ही मानव शरीर का आधार है. इसीलिए इसे ही मूलाधार पद्म कहा जाता है. 

Power of Yoga
Power of Yoga

 

प्रधानता – इसमें पर्थ्वी तत्व की प्रधानता होती है ...

ध्यान – इस मूलाधार का ध्यान करने से गद्य पद्य के लेखन शक्ति और वाक् शक्ति मिलती है यानी कवी लेखक बन्ने के लिए यही चक्र जिम्मेदार होता है और वाक् सिद्धि मिलती है जिससे जो बोलोगे वो ही सिद्ध हो जायेगा. तथा शरीर से सभी रोग स्वत ही दूर होकर बिलकूल आरोग्य प्राप्त होता है. यानी जिसे भी कोई भी बिमारी हो उसे मन्त्र जाप मूलाधार चक्र पर ध्यान करके करना चहिये. तुरंत लाभ होना शरू हो जायेगा.

मूलाधार जगाने का परिणाम – यानी मात्र मूलाधार चक्र को भी हम जागृत कर ले और नियंत्रित कर लें तो भी हमारा जीवन मूल रूप से बदल सकत है. यही शक्ति सीधे सम्पूर्ण ब्रह्मांड से जुडी होती है. सम्पूर्ण ब्रह्मांड में जितनी शक्तियां समाई हुई है उन सब का रास्ता इसी चक्र से होकर जाता है. यानी इस चक्र को जागृत करने पर सारे रास्ते खुल जाते है. ऐसे ऐसे अनुभव इसमें छुपे हुए है की शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता. मन्त्र जापक इस चक्र को जगाकर सीधा इस विशाल ब्रह्मांड से संपर्क में आ जाता है.

मूलाधार शक्ति चक्र योग
 मूलाधार शक्ति चक्र योग

 

सम्पुर्ण ब्रह्मांड की शक्ति से संपर्क करने के लिए Power of Muladhar Shakti ki Shakti Yoga - मूलाधार शक्ति चक्र योग 

Yog, Shakti, Power, Muladhar, Chakar,7, Stations, योग, शक्ति, मूलाधार, चक्र,


 सीमा की भक्ति में शक्ति. Seema ki  Bhakti mein Shakti

सीमा की भक्ति में शक्ति

भक्ति में आत्मसमर्पण क्यों जरूरी है

भूत प्रेत जरूर रहेंगे आपके घर अगर

कितना खतरनाक है बैक्टीरिया और ये होता क्या है

-  विज्ञानं खुद प्रूफ कर रहा है धार्मिक ग्रंथो को

भूत प्रेत और जिन्न के आमिल दादा गुरु

- आदित्य एल वन मिशन के रहस्य सोलर स्पेस शिप

- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT